अन्य

महिला को जबरदस्ती रंग लगाने पर लोगों ने युवक को पीटा? वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है

सोशल मीडिया पर होली से जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक महिला को एक व्यक्ति से बात करते हुए देखा जा सकता है। इसके बाद पीछे से एक युवक आकर महिला को रंग लगाने लगता है, जिसके बाद वह महिला और वहां मौजूद लोग उस युवक की जमकर पिटाई कर देते हैं। इस वीडियो को शेयर कर महिला को जबरदस्ती रंग लगाने पर युवक की पिटाई का दावा किया जा रहा है। वहीं हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक निकला।

कट्टरपंथी वाजिद खान ने इस वीडियो को एक्स पर शेयर करते हुए लिखा, ‘एक कंघी होली के नाम पर अनजान महिला का उत्पीड़न कर रहा था.. फिर उस‌ महिला और वहाँ मोजूद लोगों ने कंघी को जमकर पैला।।’

तनवीर रंगरेज़ ने लिखा, ‘जबरन रंग लगवाना मुस्लिमों को छोड़ो हिंदुओं को भी पसंद नहीं लो देख लो सही से कुट्टापा चढ़ा दिया’

करिश्मा अज़ीज़ ने लिखा, ‘मुसलमान तो ऐसे ही बदनाम है , जबरदस्ती रंग लगाना किसी को पसंद नहीं , चाहें वह किसी भी जाती धर्म समुदाय से हो, इस वीडियो में देखिए किस प्रकार कुटाई होगाई भक्तों की।’

शाहीन खान ने लिखा, ‘जबरदस्ती रंग लगाने का नतीज़ा.! ज़रा सोचो कि एक हिंदू महिला, दुसरे हिन्दू भाई से रंग लगाने को बर्दास्त नही कर पाती है, तो दुसरे धर्मों की महिला कैसे बर्दास्त कर सकती हैं.???’

वहीं सिकंदर और देविंदर पाल सिंह ने भी इसी दावे के साथ वीडियो शेयर किया है।

यह भी पढ़ें: आचार संहिता में सिर्फ आम आदमी पार्टी के पोस्टर हटाने का दावा भ्रामक, वायरल वीडियो पुराना है

फैक्ट चेक

वायरल वीडियो की जांच के लिए हमने वीडियो के कीफ्रेम को गूगल रिवर्स सर्च किया तो यह वीडियो हमें WWE के पूर्व चैम्पियन ‘दी ग्रेट खली‘ के इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिला। 25 मार्च 2024 को पोस्ट किये गए वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “यह वीडियो केवल मनोरंजन के उद्देश्य से है..

पड़ताल में आगे यही वीडियो हमें एथलीट सोनिया के इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिला। उनका इंस्टाग्राम खंगालने पर पता चला कि वायरल वीडियो में दिख रही महिला सोनिया ही हैं। इस वीडियो के कैप्शन में भी यही लिखा है कि, “यह वीडियो केवल मनोरंजन के उद्देश्य से है..

वहीं 26 मार्च को अपनी वीडियो पर 23 मिलियन व्यूज आने पर एथलीट सोनिया ने एक स्क्रीनशॉट शेयर कर सभी को धन्यवाद कहा है।

निष्कर्ष: पड़ताल में स्पष्ट है कि महिला को जबरदस्ती रंग लगाने पर युवक की पिटाई का दावा झूठा है। असल में यह वीडियो स्क्रिप्टेड है।

दावा महिला को जबरदस्ती रंग लगाने पर हुई युवक की पिटाई
दावेदार वाजिद खान, तनवीर रंगरेज, करिश्मा अजीज व अन्य
फैक्ट चेक भ्रामक
Share
Tags: athlete soniya Fact Check Fake News fake news on holi false claim Holi holi viral video Islamist man beaten for forcibly applying color to woman Misleading the grate khali viral video of athlete soniya जबरदस्ती रंग लगाने पर लोगों ने युवक को पीटा फैक्ट चैक महिला वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड

This website uses cookies.