सोशल मीडिया पर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद शक्ति सिंह गोहिल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के सामने कहते दिख रहे हैं, ‘पीएम मोदी, जब अमेरिका में चुनाव होता है, तो आप वहां जाकर कहते हैं ‘अबकी बार, ट्रंप सरकार।’ अब देखिए, आज 220 भारतीयों को वहां से निकालकर वापस भेज दिया गया, सबसे ज्यादा उसमें मेरे गुजराती हैं। लाल आंख दिखाओ ना जाकर, आ गई आपकी सरकार, बचा लो।” गोहिल आगे कहते हैं, “जब जम्मू-कश्मीर में जाते हैं, तो देश के गृह मंत्री कहते हैं सरकार बना दो हमारी, ईद और मोहर्रम पर फ्री गैस सिलिंडर देंगे। गुजरात में तो कब से बनाए हुए हो, दे दो राम नवमी, जन्माष्टमी पर मुफ्त का सिलिंडर, वहां क्यों नहीं देते.. क्या हमें ज़रूरत नहीं है? दूसरा कहता है तो कहते हो रेवड़ी बांट रहे हो। वोट के लिए कुछ भी करोगे। जम्मू-कश्मीर में कहा बाप-बेटी ने लूटा, फिर पहले बाप के साथ सरकार बनाई, फिर बेटी के साथ सरकार बनाई।” हालांकि, हमारी पड़ताल में यह वीडियो एडिटेड पाया गया है।
ध्रुव राठी सटआयर ने लिखा, ‘शक्ति सिंह जी ने क्या ग़ज़ब का धोया है.’
शक्ति सिंह जी ने क्या ग़ज़ब का धोया है 👇 pic.twitter.com/poKWJ8UZor
— Dhruv Rathee Satire (@DhruvRatheFc) February 9, 2025
X अकाउंट जस्टिस फॉर EWS ने लिखा, ‘शक्ति सिंह जी गोहिल अध्यक्ष (गुजरात कांग्रेस ) कार्य ~ बीजेपी की धुलाई के विशेषज्ञ.’
शक्ति सिंह जी गोहिल अध्यक्ष (गुजरात कांग्रेस )
— Justice For EWS (@LSekhavata) February 9, 2025
कार्य ~ बीजेपी की धुलाई के विशेषज्ञ…🔥😂@shaktisinhgohil @INCGujarat pic.twitter.com/1QKvfOcZy9
इसके अलावा इस दावे को स्वप्निल बंसोड और एमबी भाश्वन ने लिखा.
यह भी पढ़ें: जालौन में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा महिला नर्स से दुष्कर्म करने का दावा गलत है
फैक्ट चेक
वायरल वीडियो की सत्यता जांचने के लिए हमने इसके की-फ्रेम का रिवर्स इमेज सर्च किया। जांच में हमें 4 फरवरी 2025 को संसद टीवी पर प्रसारित एक वीडियो मिला, जिसमें राज्यसभा सांसद शक्ति सिंह गोहिल राष्ट्रपति के अभिभाषण के जवाब में अपना भाषण दे रहे थे। इस वीडियो में पीएम मोदी कहीं भी नजर नहीं आ रहे हैं।
जांच को आगे बढ़ाने पर हमें पीएम मोदी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी 4 फरवरी 2025 को प्रसारित एक वीडियो मिला, जिसमें वह लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर अपनी बात रख रहे हैं। दरअसल वायरल दावे में पीएम मोदी के लोकसभा भाषण की एक क्लिप को एडिट कर शक्ति सिंह गोहिल के भाषण के वीडियो के साथ जोड़ दिया गया है।
पड़ताल के दौरान हमें 31 जनवरी 2025 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा दिया गया अभिभाषण मिला। जांच में पता चला कि इस भाषण के दौरान गृह मंत्री अमित शाह की एक क्लिप को एडिट कर शक्ति सिंह गोहिल के भाषण के साथ जोड़ दिया गया है।
दावा | कांग्रेस सांसद शक्ति सिंह गोहिल पीएम मोदी और अमित शाह के सामने अपनी बात रख रहें है |
दावेदार | सोशल मीडिया यूजर्स |
निष्कर्ष | हमारी जांच में पाया गया कि वायरल वीडियो एडिटेड है। इसमें पीएम मोदी के लोकसभा भाषण की क्लिप और अमित शाह की राष्ट्रपति भाषण के दौरान की क्लिप को काटकर शक्ति सिंह गोहिल के राज्यसभा भाषण के वीडियो के साथ जोड़ दिया गया है। |