उत्तर प्रदेश के शामली जिले में एक इमाम की सिर काटकर हत्या कर दी गई है। इस प्रकरण को मुसलमानों की हत्या से जोड़कर सांप्रदायिक रंग दिया जा रहा है। हालांकि हमारी जांच में पता चलता है कि इस घटना में किसी तरह का सांप्रदायिक एंगल नहीं हैं, इमाम की हत्या उसके बेटे ने ही की थी।
कट्टरपंथी वाजिद खान ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘प्रतापगढ़, मुरादाबाद के बाद अब शामली में मस्जिद के इमाम की सिर काटकर हत्या कर दी है। लगातार मौलानाओ की ह्त्या क्या मुसलमानों के लिए बड़ा संकेत है?‘
सदफ अफरीन ने लिखा, ‘यूपी, शामली। आए दिन यूपी में मौलानाओं की हत्या की खबर आ रही है! यूपी में जंगल राज चल रहा है! मस्जिद के इमाम फजलुरहमान की सिर कटी लाश मिली! धड़ से 500 मीटर दूर सिर मिला! मौलाना के बेटे को पूछताछ के लिए कस्टडी में लिया गया!‘
मोहम्मद मुस्तकीम मेवाती ने लिखा, ‘यूपी के शामली में मस्जिद के इमाम फजलुरहमान की सिर काटकर हत्या। धड़ से 500 मीटर दूर सिर मिला। -मुरादाबाद में मौलाना की गोली मारकर हत्या, खंडहर में मिला शव। देश मे आएदिन मुसलमानों को मार जाता है! @RubikaLiyaquat जी पूछिये योगी जी से कि हत्यारों के घरों पर कब बुलडोजर चलेगा?‘
चरमपंथी एक्स हैंडल नेशनल मुस्लिम ने लिखा, ‘मस्जिद के इमाम फजलुरहमान का सिर काटकर धड़ से 500 मीटर दूर मिला। इस तरह मुसलामानों की हत्या की जा रही है और योगी जी की बोलती बंद है। उत्तर प्रदेश के शामली जिले के झिंझाना गांव का मामला है।‘
पूनम ने वीडियो का हवाला देते हुए लिखा, ‘भारत में मुस्लिमों की लिंचिंग खबरों में भी जगह नहीं बना पाती।‘
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी की वजह से पीएम मोदी द्वारा संविधान को नमन करने का दावा भ्रामक है
दावे की पड़ताल करने के लिए हमने मामले से संबंधित कीवर्ड के माध्यम से गूगल सर्च किय। हमें दैनिक भास्कर पर प्रकाशित 11 जून 2024 की रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के अनुसार, ‘शामली में बेटे ने फावड़े से अपने इमाम पिता की गर्दन काट दी। फिर सिर को पिता के ही कुर्ते में लपेटकर 500 मीटर दूर बाग में फेंक दिया। उसने ट्यूबवेल में नहाकर कपड़े भी बदले और किसी को शक न हो इसलिए अपने साथियों के बीच जाकर खड़ा हो गया।’
रिपोर्ट में आगे लिखा, ‘इमाम फजलुर्रहमान आज सुबह 10 बजे फसल की सिंचाई करने खेत में गए थे। कुछ ही देर बाद उनका छोटा बेटा जुनैद ( 20) भी वहां पहुंच गया। किसी बात को लेकर पिता डांटने लगे तो वहीं पड़ा फावड़ा उठाकर पिता के सिर पर वार कर दिया। वह जमीन पर गिर गए। इसके बाद पिता की गर्दन काटकर धड़ से अलग कर दी। पिता के कपड़े उतार कर सिर को उसमें लपेटा और घटना स्थल से करीब 500 मीटर दूर बाग में ले जाकर फेंक दिया।’ रिपोर्ट में क्षेत्र के एसपी अभिषेक का बयान मिला। एसपी अभिषेक ने कहा, ‘झिंझाना थाना पुलिस को सूचना मिली कि बल्ला मजरा गांव में एक व्यक्ति का शव मिला है। पुलिस मौके पर पहुंची तो खेत में सिर कटा शव पड़ा हुआ था। जांच करने पर शव से 500 मीटर की दूरी पर कुर्ते में लिपटा सिर मिला। मृतक की पहचान गांव के इमाम फजलुर्रहमान (53) के रूप में हुई। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी जुनैद को हिरासत में ले लिया है।’
दैनिक भास्कर के अतिरिक्त, हमें अमर उजाला की 12 जून 2024 की रिपोर्ट भी मिली। रिपोर्ट के अनुसार इमाम फजलू रहमान की हत्या करते समय बेटे जुनैद का हाथ तक नहीं कांपा। आरोपी ने कई बार वार किए। मृतक के शरीर पर घावों को देखकर कहा जा सकता है कि जब तक मौत नहीं हो गई, फजलू के शरीर पर वार होते रहे।’
निष्कर्ष: रिपोर्ट से स्पष्ट होता है कि शामली के बल्ला मजरा गांव के इमाम फजलू रहमान की हत्या उनके बेटे जुनैद ने की थी। मामले में किसी प्रकार का सांप्रदायिक एंगल नहीं है।
दावा | शामली जिले में हुए इमाम की हत्या के पीछे धार्मिक कारण है |
दावेदार | इस्लामिक कट्टरपंथी |
फैक्ट चेक | भ्रामक |
यह भी पढ़ें: मोहन भागवत ने मणिपुर हिंसा के लिए मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया? सपा नेता का दावा भ्रामक है
This website uses cookies.