Home हिंदी राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ देखती स्मृति ईरानी की फोटो फर्जी है!
हिंदी

राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ देखती स्मृति ईरानी की फोटो फर्जी है!

Share
Share

सोशल मीडिया पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के एक फोटो जमकर वायरल हो रही है जिसके जरिए दावा किया जा रहे हैं कि वह राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का लाइव प्रसारण देख रही हैं।

इस फोटो को महासचिव, AICC (OBC विभाग) बिहार प्रभारी राहुल यादव, कई कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और कांग्रेस समर्थक समेत अन्य यूजर्स ने शेयर किया है।

आर्काइव लिंक
आर्काइव लिंक

फोटो के साथ कांग्रेस सदस्य बूटा जवंदा ने तो यहाँ तक दावा किया कि स्मृति ईरानी विस्की पी रही हैं।

आर्काइव लिंक

Fact Check

वायरल फोटो व उसके साथ किए जा रहे दावे सन्देहास्पद लगे लिहाजा हमनें इसकी गहन पड़ताल की। हमारी पड़ताल में वायरल फोटो की सच्चाई कुछ और ही निकली।

अपनी पड़ताल में सबसे पहले हमनें वायरल फोटो को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं। आगे इंडिया टीवी की रिपोर्ट को देखने पर पता चला कि इन रिपोर्ट्स में इस्तेमाल की गई फीचर फोटो दरअसल स्मृति ईरानी के इंस्टाग्राम अकाउंट से ली गई है जिसे उन्होंने ‘Pandemic Morning‘ कैप्शन के साथ 8 दिसंबर 2020 को पोस्ट किया था।

स्त्रोत : स्मृति ईरानी इंस्टाग्राम अकाउंट

स्मृति की इंस्टाग्राम पोस्ट व वायरल फोटो में काफी समानताएं मिलीं। हालांकि दोनों फोटो में दो अंतर थे।

पहला अंतर – इंस्टा वाली पोस्ट में स्मृति के लैपटॉप स्क्रीन अपने अन्य सहकर्मियों के साथ वीडियो कॉल पर हैं जबकि वायरल फोटो में लैपटॉप स्क्रीन पर राहुल गांधी दिख रहे हैं।

दूसरा अंतर : स्मृति की इंस्टा पोस्ट में दिख रही टेबल पर रखी ग्लास में पानी है जबकि वायरल फोटो में टेबल पर दावे के अनुसार विस्की है।

वास्तविक तस्वीर/वायरल तस्वीर

दोनों फोटो की तुलना से यह तो संकेत मिल गया कि वायरल फोटो में छेड़छाड़ की गई है। हालांकि इसकी पुष्टि के लिए फोटो विश्लेषण वेबसाइट फोटोफोरेंसिक्स का सहारा लिया। इस दौरान वेबसाइट में फोटो का Error Level Analysis (ELA) दिखा जो संभावित फोटोशॉप्ड तत्वों को हाइलाइट करता है जिन्हें नग्न आंखों से नहीं देखा जा सकता है।

स्त्रोत : फोटोफोरेंसिक्स

इन तमाम बिंदुओं के विश्लेषण से साफ हो गया कि वायरल फोटो में किया गया दावा कि स्मृति ईरानी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का लाइव प्रसारण देख रही हैं व उनकी टेबल पर विस्की रखी है, पूरी तरह से फर्जी है। वास्तव में 2 साल से ज्यादा पुरानी फोटो को एडिट करके अब वायरल किया जा रहा है।

Claim स्मृति ईरानी, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का लाइव प्रसारण देख रही हैं व उनकी टेबल पर विस्की रखी है
Claimed byराहुल यादव, कई कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और कांग्रेस समर्थक
Fact Check2 साल से ज्यादा पुरानी फोटो को एडिट करके अब वायरल किया जा रहा है।

प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों का भंड़ाफोड़ करने की जिम्मेदारी निभा रहे है। हमारे पास अन्य लोगों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा। कृपया सहयोग करें।

जय हिन्द। 

Share