यूपी के बरेली में एक मुस्लिम युवती के धर्म बदलकर हिंदू युवक से शादी करने का मामला सामने आया है। सोनम सिद्दीकी ने हिंदू धर्म अपनाकर अपना नाम लक्ष्मी रख लिया है। वहीं सोशल मीडिया पर कट्टरपंथियों द्वारा इस मामले को भगवा लव ट्रैप का एंगल देकर शेयर किया जा रहा है। हालांकि हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक निकला।
IND Story’s ने इस मामले को एक्स पर शेयर करते हुए लिखा, ‘यूपी के बरेली में एक मुस्लिम युवती ने सनातन धर्म अपनाते हुए एक हिंदू युवक से शादी कि…क्या अब भी इसे #BhagwaLoveTrap कहोगे ?’
यूपी के बरेली में एक मुस्लिम युवती ने सनातन धर्म अपनाते हुए एक हिंदू युवक से शादी कि…
— IND Story's (@INDStoryS) February 26, 2024
क्या अब भी इसे #BhagwaLoveTrap कहोगे ? pic.twitter.com/eHXbA51YtH
कैफ खान ने लिखा, ‘अफसोस एक और लड़की मुर्तद हो गई लेकिन मजाल तो है किसी मुसलमान को फर्क पड़े । हम तो बस देवबंदी, शिया , सुन्नी ही करेंगे #BhagwaLoveTrap’
अफसोस एक और लड़की मुर्तद हो गई लेकिन मजाल तो है किसी मुसलमान को फर्क पड़े । हम तो बस देवबंदी, शिया , सुन्नी ही करेंगे #BhagwaLoveTrap https://t.co/5GNF4BWNr0
— Kaif Khan (@k_writes_766) February 27, 2024
सरताज नाम के एक्स हैंडल ने लिखा, ‘#BhagwaLoveTrap कल वीडियो था राय बरेली में मंतिशा से बनी मानसी, आज वीडियो है बरेली में हिंदू युवक से की मुस्लिम युवती ने हिंदू धर्म अपनाकर शादी, ये बहन बेटी किसी और की नहीं हमारे घर से ही दूसरे धर्म में शादी कर रही हैं।’
#BhagwaLoveTrap कल वीडियो था राय बरेली में मंतिशा से बनी मानसी
— sartaj_lekhak (@FS8840yes) February 26, 2024
आज वीडियो है बरेली में हिंदू युवक से की मुस्लिम युवती ने हिंदू धर्म अपनाकर शादी
ये बहन बेटी किसी और की नहीं हमारे घर से ही दूसरे धर्म में शादी कर रही हैं pic.twitter.com/vXclmlHAAC
इरशाद अहमद में न्यूज़ 24 के पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए लिखा, ‘क्या यह भगवा लव ट्रैप नहीं है? कितनी ही मुसलमान लड़कियों को झूठे प्यार में फंसाकर धर्म परिवर्तन करा रहे हैं।’
Kia ye bhagwa love trap nahi hai kitni hi musalman ladkiyo ko jhute pyar me phasa kar dharam parivartan kara rahe hai @news24tvchannel https://t.co/EOlTw8Gsmp
— Irshad Ahmad (@IrshadA84147799) February 26, 2024
इसे भी पढ़ें: मंतिशा ने अपनी मर्जी से मानसी बन प्रेमी से की शादी, भगवा लव ट्रैप का दावा झूठा
फैक्ट चेक
पड़ताल में हमने सबसे पहले मामले से सम्बंधित कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया तो हमें 25 फरवरी 2024 को प्रकाशित अमर उजाला की एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के मुताबिक, बरेली के देवरनिया क्षेत्र में गांव गिरधरपुर निवासी सोनम सिद्दीकी (26) ने अपने प्रेमी विष्णु मौर्य से हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार विवाह कर लिया। इससे पहले सोनम ने धर्म परिवर्तन कर अपना नाम लक्ष्मी रख लिया। दोनों की मुलाकात कुछ समय पहले हुई थी। उस वक्त सोनम नाबालिग थी। दोनों में पहले दोस्ती थी,जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। सोनम के बालिग होने पर विष्णु ने उससे शादी करने की इच्छी जताई। सोनम ने हामी भर दी, लेकिन सोनम के परिवार ने इसका विरोध किया। इसके बाद दोनों ने 25 फरवरी को एक मंदिर में शादी कर ली। सोनम ने बताया कि उसने अपनी मर्जी से धर्म बदला है। इसमें किसी की जोर जबरदस्ती नहीं है। सोनम ने कहा कि उसे तीन तलाक और हलाला का डर सताता था। इसी लिए यह फैसला लिया। भगवान राम में सोनम की आस्था है। इसीलिए पति विष्णु के साथ अयोध्या जाने का निर्णय लिया है।
वहीं पड़ताल में आगे हमें नवभारत टाइम्स की भी रिपोर्ट मिली, जिसके मुताबिक सोनम ने अपने परिवारवालों से जान का खतरा जताया है। उसने कहा कि उसके घरवाले उसे और उसके पति को लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। वह विष्णु को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ सकती है। वह जल्द ही वरिष्ठ पुलिस अफसरों से मिलकर सुरक्षा दिए जाने की गुहार लगाएगी।
निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि सोनम सिद्दीकी ने अपनी मर्जी से हिंदू धर्म अपनाकर अपने प्रेमी विष्णु से शादी की है। भगवा लव ट्रैप का दावा झूठा है।
दावा | बरेली में मुस्लिम युवती सोनम सिद्दीकी को भगवा लव ट्रैप में फंसाकर कराया गया धर्म परिवर्तन। |
दावेदार | IND Story’s, इरशाद अहमद, कैफ खान व अन्य |
फैक्ट चेक | भ्रामक |