Home अन्य करणी सेना के नेता सुखदेव सिंह का हत्यारा निकला भाजपाई? झूठे दावे के साथ फोटो वायरल
अन्यहिंदी

करणी सेना के नेता सुखदेव सिंह का हत्यारा निकला भाजपाई? झूठे दावे के साथ फोटो वायरल

Share
Share

राजस्थान में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की मंगलवार दोपहर को जयपुर में बदमाशों ने गोली मारकर कर हत्या कर दी, हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के मेंबर रोहित गोदारा ने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी ली है। वहीं सोशल मीडिया पर कुछ लोग बीजेपी नेता सतीश पूनिया के साथ आरोपी रोहित गोदारा की फोटो शेयर कर रोहित गोदारा को भाजपाई बता रहे हैं। हालांकि हमारी पड़ताल में यह दावा झूठा निकला।

गोपाल सिंह ने एक्स पर इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा, ‘लॉरेंस विश्नोई के गुर्गे रोहित गोदारा की जिसने करनी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेवारी ली वो तो भाजपाई निकला’

वहीं प्राउड इंडियन नाम के अकाउंट ने भी यही दावा करते हुए लिखा, ‘लॉरेंस विश्नोई के गुर्गे रोहित गोदारा की जिसने करनी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेवारी ली वो तो भाजपाई निकला।’

यह भी पढ़ें: बीजेपी ने जीत की खुशी में महिलाओं को दी शराब पार्टी? भ्रामक दावे के साथ वीडियो वायरल

फैक्ट चेक

पड़ताल में सबसे पहले हमें एक्स पर उस युवक का एक पोस्ट मिला जिसकी फोटो रोहित गोदारा बताकर वायरल हो रही है। असल में इस युवक का नाम भी रोहित गोदारा है। पीड़ित युवक ने एक वीडियो जारी कर बताया कि, “मैं रोहित गोदारा पढ़ाई करने वाला छात्र हूं और अपनी पढ़ाई करता हूँ। कल राजस्थान में जो घटना हुई उससे मेरा कोई लेना देना नहीं है, मुझे बदनाम किया जा रहा है, कुछ लोग मेरी फोटो का उपयोग कर मुझे सोशल मीडिया पर परेशान कर रहे है। अत: राजस्थान पुलिस संज्ञान ले “

कई मीडिया रिपोर्ट्स में छपी गोगामेड़ी की हत्या के आरोपी रोहित गोदारा की तस्वीर को जब हमने वायरल हो रही तस्वीर को मिलाया तो इससे साफ हो गया कि बीजेपी नेता के साथ वायरल हो रही फोटो में आरोपी रोहित गोदारा नहीं है।

निष्कर्ष- पड़ताल में स्पष्ट है कि बीजेपी नेता के साथ वायरल हो रही तस्वीर में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का हत्यारा रोहित गोदारा नहीं है।

दावासुखदेव सिंह गोगामेड़ी का हत्यारा निकला भाजपाई
दावेदारगोपाल सिंह और प्राउड इंडियन 
फैक्टझूठ 
Share