अन्य

सुरेश चव्हाणके ने हिंदु बेटियों का विवाह मुसलमानों से करने की सलाह नहीं दी, वायरल ग्राफ़िक फर्जी है

सोशल मीडिया पर जर्नो मिरर नाम की वेबसाइट का एक ग्राफ़िक वायरल है। वायरल ग्राफ़िक में सुदर्शन न्यूज़ के संपादक सुरेश चव्हाणके के एक बयान को कोट किया गया है। जिसके मुताबिक सुरेश चव्हाणके ने कहा है कि, ‘भारत को अगर हिंदू राष्ट्र बनाना है तो हिंदुओं को अपनी बेटियों का विवाह जिहादियों से कराना होगा।’ हालांकि हमारी पड़ताल में यह ग्राफ़िक फर्जी निकला।

करिश्मा अजीज ने एक्स पर जर्नो मिरर के ग्राफ़िक को शेयर कर लिखा, ‘ये सुरेश को क्या हो गया?’

दिव्या कुमारी ने लिखा, ‘अब मैं क्या ही बोलू अब आप लोग ही कुछ बोलिये’

IND Story’s नाम के एक्स हैंडल ने लिखा , ‘भारत को अगर हिंदू राष्ट्र बनाना है तो? हिंदुओं को चाहिए “अपनी बेटियों का विवाह जिहादियों से कराना होगा! सुरेश चव्हाणके (संपादक, सुदर्शन न्यूज़)’

यह भी पढ़ें: तलवारबाजी करती महिला का वायरल वीडियो दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता का नहीं है

फैक्ट चेक

दावे की पड़ताल के लिए हमने संबंधित कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया। लेकिन इस दौरान हमें सुरेश चव्हाणके का ऐसा कोई बयान नहीं मिला। इसके बाद हमने जर्नों मिरर के सोशल मीडिया पेज को भी खंगाला, लेकिन हमें ऐसा कोई ग्राफ़िक पोस्ट नहीं मिला।पड़ताल में आगे जर्नो मिरर से संपर्क करने पर हमारी बात शाहिद से हुई। शाहिद ने बताया कि जर्नो मिरर ने ऐसा कोई ग्राफ़िक नहीं बनाया है न ही पोस्ट किया है। वायरल ग्राफ़िक फर्जी है।

हालांकि 22 दिसंबर 2023 में दैनिक जागरण को दिए गए एक इंटरव्यू में सुरेश चव्हाणके ने इससे अलग एक बयान देते हुए, मुस्लिम महिलाओं को हिंदुओं से शादी करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम लड़कियों को अगर सौतन नहीं चाहिए, हलाला प्रथा नहीं चाहिए तो उन्हें हिंदू युवकों से शादी करनी चाहिए।

दावा सुरेश चव्हाणके ने हिंदुओं को अपनी बेटियों का विवाह मुसलमानों से करने की सलाह दी।
दावेदार करिश्मा अजीज और IND Story’s
निष्कर्ष सुरेश चव्हाणके ने हिंदुओं को अपनी बेटियों का विवाह मुसलमानों से करने की सलाह नहीं दी है। जर्नो मिरर का वायरल ग्राफ़िक फर्जी है।

Share
Tags: Fact Check sudershan news Suresh Chavhanke फैक्ट चैक मुसलमानों सुरेश चव्हाणके हिंदु

This website uses cookies.