हिंदी

सुरेश चव्हाणके की पत्नी का मुस्लिम संग फरार होने का दावा झूठा

सुरेश चव्हाणके तथा उनकी पत्नी की एक तस्वीर, सोशल मीडिया पर आजतक के एक स्क्रीनशॉट के साथ वायरल हो रही है। जिसमें सुदर्शन न्यूज़ के एडिटर-इन-चीफ, सुरेश चव्हाणके की पत्नी का मुस्लिम संग फरार होने का दावा किया जा है। वायरल स्क्रीनशॉट में यह दावा भी किया गया कि सुरेश चव्हाणके ने इसके पीछे लव जिहाद की आशंका जताई है।

कई ट्विटर यूजर्स द्वारा वायरल स्क्रीनशॉट को साझा किया जा रहा है।

वायरल स्क्रीनशॉट को ट्विटर यूजर समरीन हयात, सबा, अनामिका तथा प्रभास चंद्र द्वारा साझा किया गया।

स्त्रोत – ट्विटर (ट्विट डिलीट कर दिया है)

पत्रकार सुरेश चव्हाणके की पत्नी के मुस्लिम संग फरार होने के दावे की हमनें पड़ताल की।

यह भी पढ़े: कांग्रेस द्वारा डेयरी उत्पादों को आयात करने का दावा भ्रामक है

फैक्ट चैक

पड़ताल के लिए हमनें इंटरनेट पर कुछ कीवर्ड्स जेसे सुरेश चव्हाणके, पत्नी, मुस्लिम, फरार, आजतक, ब्रेकिंग न्यूज़, लव जिहाद, सुरेश चव्हाणके का बयान आदि सर्च किए। लेकिन आश्चर्यपूर्वक हमें इस तरह की कोई ख़बर इंटरनेट पर नहीं मिली। इसलिए हमें, स्क्रीनशॉट के साथ कोई छेड़खानी किए जानें का अंदेशा हुआ। स्क्रीनशॉट में सच में कोई बदलाव किया गया है या नहीं इसके लिए हमनें आजतक पर एक अन्य ब्रैकिंग न्यूज के दौरान का स्क्रीनशॉट लिया। इस स्क्रीनशॉट की तुलना हमनें दावे में साझा किए गए स्क्रीनशॉट से की।

वायरल स्क्रीनशॉट तथा आज तक के स्क्रीनशॉट की तुलना

तुलना करने पर ज्ञात हुआ कि आजतक का लोगो, फॉन्ट्स तथा ग्राफिक्स एलिमेंट्स अलग-अलग है। दोनों की तुलना से साफ पता चलता है कि वायरल स्क्रीनशॉट एडिटेड है।

इसके अलावा हमनें दोनों स्क्रीनशॉट्स की फोटोफोरेंसिक जांच भी की। फोटोफोरेंसिक जांच में वायरल स्क्रीनशॉट में Error Level Analysis (ELA) दिखा जो संभावित फोटोशॉप्ड तत्वों को हाईलाइट करता है।

आजतक के स्क्रीनशॉट में ELA नहीं है
वायरल स्क्रीनशॉट में ELA है, तस्वीर एडिटेड है

अपनी पड़ताल के दौरान हमें स्क्रीनशॉट में साझा की गई तस्वीर भी मिली। सुरेश चव्हाणके ने 27 सितंबर 2020 को उनकी पत्नी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए यह तस्वीर ट्विटर पर साझा की थी। फेक न्यूज पेडलर्स ने इस तस्वीर का इस्तेमाल कर झूठा दावा किया है।

हमारी पड़ताल के बाद साफ है कि सुरेश चव्हानके की पत्नी का मुस्लिम संग फरार होने का दावा पूरी तरह झूठा है। एडिटेड स्क्रीनशॉट साझा कर, प्रोपेगेंडा के तहत इस झूठी खबर को वायरल किया गया है।

यह भी पढ़े: मलंग गढ़ दरगाह परिसर में ‘जय श्री राम’ के नारे में सांप्रदायिक एंगल नहीं

दावासुरेश चव्हानके की पत्नी मुस्लिम संग फरार हो गई तथा सुरेश चव्हाणके ने लव जिहाद की आशंका जताई
दावेदारसमरीन हयात, सबा, अनामिका, प्रभास चंद्र
फैक्ट चैकझूठा

प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों को उजागर करने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। हमारे पास अन्य लोगों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा। आप हमें लिविक्स मीडिया फाउंडेशन क्यूआर कोड द्वारा भी सहयोग कर सकते हैं

जय हिन्द

Share
Tags: Congress Fact Check Fake News Suresh Chavhanke

This website uses cookies.