हिंदी

राहुल गांधी को टॉप दिखाने वाले सर्वे का भारत जोड़ो यात्रा से नहीं कोई संबंध

सोशल मीडिया पर टाइम्स नाउ के कथित सर्वे का एक स्क्रीनशॉट जमकर वायरल हो रहा है जिसमें राहुल गांधी को कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के संदर्भ में ट्विटर पर सकारात्मक भावना रखने वाले टॉप रेटेड नेता के रूप में दिखाया गया है।

इस फोटो को राजस्थान युवा कांग्रेस, छत्तीसगढ़ कांग्रेस के उप प्रभारी हीरालाल विश्वकर्मा, अरुण रेड्डी एआईसीसी सोशल मीडिया के राष्ट्रीय समन्वयक अरुण रेड्डी, कांग्रेस के तेलंगाना राज्य सोशल मीडिया समन्वयक अंसार अली समेत अन्य कांग्रेस समर्थकों ने शेयर किया है। इसके अलावा वरिष्ठ कांग्रेस नेता व मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी कथित सर्वे को रीट्वीट किया है।

स्त्रोत : दिग्विजय सिंह का रीट्वीट

वायरल फोटो में दिखाया गया है कि राहुल गांधी को 66% वोट, नरेंद्र मोदी को 15% वोट, ममता बनर्जी को 7%, अखिलेश यादव को 5% और अरविंद केजरीवाल को 4% वोट मिले।

Fact Check

वायरल तस्वीर को जूम करके देखने पर पता चला कि फोटो पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की थी लेकिन इसके नीचे नाम हार्दिक पटेल जोकि इसी साल भाजपा में शामिल हो गए थे, का लिखा था। इसके अलावा सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की फोटो के नीचे गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपानी व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के नाम के नीचे कांग्रेस समर्थित विधायक जिग्नेश मेवानी का नाम लिखा था।

उपर्युक्त संकेतों से यह तो पहले ही सुनिश्चित हो गया कि फोटो में कुछ तो छेड़छाड़ हुई है व यह पुरानी है। अपनी पड़ताल के अगले क्रम में हमनें वायरल फोटो का गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया।

इस दौरान हमें दिसंबर 2017 में टाइम्स ऑफ़ इंडिया द्वारा प्रकाशित एक आर्टिकल मिला जिसमें इम्बेड किए गए वीडियो के अंदर सर्वे वाली फोटो भी मिल गई। इसके अतिरिक्त टाइम्स नाउ ने अपने यूट्यूब चैनल पर भी सर्वे को पोस्ट किया था।

वीडियो को देखने पर पता चला कि ये सर्वे 2017 गुजरात विधानसभा चुनाव परिणाम के दिन का है जब टाइम्स नाउ ने एक ट्विटर पोल करवाया था। इस पोल के अनुसार ट्विटर पर राहुल गांधी को लेकर 66 प्रतिशत यूजर्स में सकारात्मक भाव थे।

हालाँकि वायरल फोटो व टाइम्स ऑफ़ इंडिया के आर्टिकल में इस्तेमाल की गई फीचर फोटो को तुलना करने पर साफ़ ज्ञात हो गया कि 2017 में किए गए पोल का स्क्रीन शॉट लेकर इसमें हार्दिक पटेल की फोटो की जगह ममता बनर्जी की फोटो, विजय रुपानी की फोटो की जगह अखिलेश यादव की फोटो व जिग्नेश मेवानी की फोटो की जगह केजरीवाल की फोटो लगाई गई थी।

वायरल फोटो / वास्तविक फोटो

इन तमाम बिन्दुओं से स्पष्ट है कि वायरल फोटो 2017 के सर्वे को ही फोटोशॉप करके बनाई गई है व उस सर्वे का वर्तमान में कांग्रेस द्वारा चलाई जा रही भारत जोड़ो यात्रा से कोई सम्बंध नहीं है।

यहां यह भी ध्यान देने वाली बात है कि फिलहाल टाइम्स नाउ का ऐसा कोई सर्वे या पोल नहीं आया है जिसमें राहुल गांधी की लोकप्रियता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता से ज्यादा दिखाई गई हो।

Claimटाइम्स नाउ के सर्वे में राहुल गांधी को ट्विटर पर सकारात्मक भावना रखने वाले शीर्ष रेटेड नेता के रूप में दिखाया गया है (तस्वीर के द्वारा)
Claimed byराजस्थान युवा कांग्रेस, छत्तीसगढ़ कांग्रेस के उप प्रभारी हीरालाल विश्वकर्मा, अरुण रेड्डी AICC सोशल मीडिया के राष्ट्रीय समन्वयक अरुण रेड्डी, कांग्रेस के तेलंगाना राज्य सोशल मीडिया समन्वयक अंसार अली समेत अन्य कांग्रेस समर्थक
Fact Checkदावा गलत है, वायरल फोटो दिसम्बर 2017 के सर्वे को फोटोशॉप करके बनाई गई है

प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों का उजागर करने की जिम्मेदारी निभा रहे है। हमारे पास अन्य लोगों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा। कृपया सहयोग करें।

जय हिन्द !

Share

This website uses cookies.