देश में तीसरी बार एनडीए की सरकार बनने जा रही है। केंद्र की मोदी सरकार में जनता दल यूनाइटेड और तेलुगु देशम पार्टी की अहम भूमिका है। इसी क्रम में सोशल मीडिया पर टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नायडू के बेटे और टीडीपी नेता नारा लोकेश का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे पेगासस के माध्यम से टीडीपी नेताओं के फोन हेकिंग का मामला उठा रहे हैं। सोशल मीडिया पर नारा लोकेश का वीडियो साझा कर दावा किया जा रहा है कि उन्होंने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
विनी ने X पर लिखा, ‘आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के बेटे और टीडीपी विधायक नारा लोकेश ने पेगासस जासूसी मामले की जांच की मांग की है। टीडीपी द्वारा बीजेपी को एक और झटका।‘
BIG BREAKING
— Vini (@dragon_fairy7) June 8, 2024
Andhra CM Chandrababu Naidu’s son and TDP MLA Nara Lokesh has demanded enquiry into Pegasus Snoopgate..
Another shock to BJP by TDP.. pic.twitter.com/nZqeqGFHOz
कांग्रेस समर्थक अंकित मयंक ने लिखा, ‘एनडीए की सहयोगी टीडीपी द्वारा बीजेपी को एक और झटका। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री* चंद्रबाबू नायडू के बेटे और टीडीपी विधायक नारा लोकेश ने पेगासस जासूसी मामले की जांच की मांग की है।यह एनडीए गठबंधन बीजेपी के लिए एक बुरा सपना साबित हो रहा है, ऐसा लग रहा है कि यह एक साल भी नहीं टिक पाएगा।‘
BIG BREAKING
— Ankit Mayank (@mr_mayank) June 7, 2024
Yet another shockwave to BJP by NDA ally TDP ⚡
Andhra CM* Chandrababu Naidu’s son & TDP MLA Nara Lokesh has demanded enquiry into Pegasus Snoopgate.
This NDA alliance is turning out to be a nightmare for BJP, looks like it won't survive even for a year 😂🔥 pic.twitter.com/vBoA19lqdY
संदीप चौधरी कमेंट्री ने लिखा, ‘अभी मोदी जी ने शपथ भी नहीं लिया है! चंद्रबाबू नायडू के बेटे और TDP नेता नारा लोकेश ने Pegasus फोन हैकिंग मामले का मुद्दा उठा दिया है। और कह रहे हैं कि जांच होगी। लोकेश कहते हैं, इस साल अप्रैल में भी उनके फोन पर Pegasus से अटैक हुआ था।‘
अभी मोदी जी ने शपथ भी नहीं लिया है!
— Sandeep Chaudhary commentary (@newsSChaudhry) June 8, 2024
चंद्रबाबू नायडू के बेटे और TDP नेता नारा लोकेश ने Pegasus फोन हैकिंग मामले का मुद्दा उठा दिया है। और कह रहे हैं कि जांच होगी।
लोकेश कहते हैं, इस साल अप्रैल में भी उनके फोन पर Pegasus से अटैक हुआ था। pic.twitter.com/pxBpGFQ4el
कांग्रेस नेता मोहम्मद शमीम खान ने लिखा, ‘अभी मोदी जी ने शपथ भी नहीं लिया है! चंद्रबाबू नायडू के बेटे और TDP नेता नारा लोकेश ने Pegasus फोन हैकिंग मामले का मुद्दा उठा दिया है। और कह रहे हैं कि जांच होगी।‘
अभी मोदी जी ने शपथ भी नहीं लिया है!
— Mohd Shamim khan (@shamimINC_) June 8, 2024
… चंद्रबाबू नायडू के बेटे और TDP नेता नारा लोकेश ने Pegasus फोन हैकिंग मामले का मुद्दा उठा दिया है। और कह रहे हैं कि जांच होगी। pic.twitter.com/YWz7oAlxEn
पत्रकार अभिषेक आनंद ने लिखा, ‘अरे, अरे… अभी मोदी जी ने शपथ भी नहीं लिया है! चंद्रबाबू नायडू के बेटे और TDP नेता नारा लोकेश ने Pegasus फोन हैकिंग मामले का मुद्दा उठा दिया है। और कह रहे हैं कि जांच होगी। लोकेश कहते हैं, इस साल अप्रैल में भी उनके फोन पर Pegasus से अटैक हुआ था।‘
अरे, अरे… अभी मोदी जी ने शपथ भी नहीं लिया है!
— Abhishek Anand Journalist 🇮🇳 (@TweetAbhishekA) June 7, 2024
… चंद्रबाबू नायडू के बेटे और TDP नेता नारा लोकेश ने Pegasus फोन हैकिंग मामले का मुद्दा उठा दिया है। और कह रहे हैं कि जांच होगी।
लोकेश कहते हैं, इस साल अप्रैल में भी उनके फोन पर Pegasus से अटैक हुआ था। pic.twitter.com/Y2PipRnBou
यह भी पढ़ें: बीजेपी 500 या 1000 वोटों के कम अंतर से करीबन 130 सीट जीती है? वायरल दावा गलत है
फैक्ट चेक
दावे की पड़ताल करने के लिए वीडियो के की-फ्रेम का रिवर्स इमेज सर्च किया गया, जिसके बाद हमें एक्स पर ANI द्वारा प्रकाशित 7 जून 2024 का वीडियो मिला। ANI को दिए इंटरव्यू में टीडीपी नेता नारा लोकेश कह रहे हैं, ‘स्पष्ट खुफिया जानकारी है कि पिछली सरकार द्वारा सबूतों को व्यवस्थित तरीके से नष्ट किया जा रहा है… हम सभी जानते हैं कि हमारे फोन कॉल टैप किए गए हैं। मैंने सार्वजनिक रूप से स्पष्ट किया है कि मेरा फोन पेगासस द्वारा हैक किया गया था। मेरे पास सबूत हैं कि इसे दो बार हैक किया गया है… एन. चंद्रबाबू नायडू ने पहले ही डीजी से रिपोर्ट देने को कहा है कि क्या आंध्र प्रदेश में पेगासस है और अगर है तो इसका किसके खिलाफ इस्तेमाल हुआ है, सभी विवरण प्रस्तुत करें। तो सबूतों को नष्ट करने या गलत कार्य करने की घटनाएं हो रही हैं…’ ANI ने आगे लिखा, “टीडीपी के नारा लोकेश ने आरोप लगाया है कि जगन रेड्डी के नेतृत्व वाली वाईएसआरसीपी सरकार ने उनके फोन टैप किए और ‘सबूत नष्ट कर दिए हैं।’
#WATCH | | TDP National General Secretary Nara Lokesh says, "So there is clear-cut intelligence input that systematic destruction of evidence is happening by the erstwhile government…All of us know that our phone calls have been tapped. I've come out in public to clearly state… pic.twitter.com/FGCLxZm5vF
— ANI (@ANI) June 7, 2024
पड़ताल में आगे हमें लाइव हिन्दुस्तान द्वारा प्रकाशित 7 जून की रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट के मुताबिक तेलगु देशम पार्टी (TDP) के महासचिव नारा लोकेश ने शुक्रवार को कुछ गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली वाईएसआरसीपी सरकार ने उनके फोन टैप किए। इतना ही नहीं इसे लेकर जो सबूत थे उसे नष्ट कर दिया गया। लोकेश ने कहा कि आंध्र प्रदेश के लोगों की इच्छा के खिलाफ 2014 में राज्य का बंटवारा कर दिया गया। लोगों की नाराजगी की बड़ी वजह हैदराबाद का नुकसान होना है। उन्होंने कहा, ‘हमें यह याद रखना चाहिए कि हैदराबाद आर्थिक गतिविधियों का पावरहाउस है। कई लोग इस पर निर्भर हैं। ऐसे में हमारी मांग है कि राज्य को थोड़ा समय दिया जाए। इससे हम फिर से इसका पुनर्निर्माण कर सकेंगे।’
रिपोर्ट में आगे लिखा, ‘टीडीपी नेता ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के प्रति पार्टी की प्रतिबद्धता की पुष्टि की। लोकेश ने कहा कि पार्टी चुनाव से पहले बिना शर्त राजग में शामिल हुई थी और इसलिए वह बिना शर्त एनडीए में बनी रहेगी । उंदावल्ली में टीडीपी चीफ एन चंद्रबाबू नायडू के आवास पर पीटीआई को दिए इंटरव्यू में उन्होंने मोदी के नेतृत्व की सराहना की। लोकेश ने कहा, ‘हम चुनाव से पहले बिना शर्त राजग में शामिल हुए थे। हम बिना शर्त राजग में में बने रहेंगे। हमारा मानना है कि उन्हें भारत का प्रधानमंत्री होना चाहिए और इसके बारे में कोई दूसरा विचार नहीं है।’
बता दें कि हाल ही में आंध्र प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में टीडीपी को पूर्ण बहुमत मिला है, इससे पहले यहाँ जगन मोहन रेड्डी सीएम थे। इस जीत के साथ ही टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू तीसरी बार आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे। चंद्रबाबू नायडू 12 जून को तीसरी बार आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। नायडू 2014 में नवगठित राज्य के पहले मुख्यमंत्री बने। हालांकि वह 2019 में वह चुनाव हार गये और उनके स्थान पर वाईएसआरसीपी प्रमुख वाईएस जगन मोहन रेड्डी मुख्यमंत्री बने।
निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट होता है कि टीडीपी नेता नारा लोकेश आंध्र प्रदेश की पिछली YSRCP सरकार पर फोन टैपिंग का आरोप लगाया है। टीडीपी नेता का दावा है कि जगन मोहन रेड्डी की सरकार ने पेगासस के माध्यम से टीडीपी नेताओं के फोन टैप किए थे। नारा लोकेश केंद्र सरकार पर फोन हेकिंग का आरोप नहीं लगा रहे हैं।
दावा | टीडीपी नेता नारा लोकेश बीजेपी के खिलाफ पेगासस मुद्दा उठाया है |
दावेदार | इंडी गठबंधन और कांग्रेस समर्थक |
फैक्ट चेक | भ्रामक |