Home अपराध महाकुंभ में नहाती महिलाओं का वीडियो बनाने वाले आरोपी गुजरात से नहीं हैं
अपराध

महाकुंभ में नहाती महिलाओं का वीडियो बनाने वाले आरोपी गुजरात से नहीं हैं

Share
Share

प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में स्नान करती महिलाओं और उनके कपड़े बदलने का वीडियो बनाने और उन्हें इंटरनेट पर बेचने का एक गंभीर मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में अबतक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि तीन आरोपी गुजरात से हैं। हालांकि पड़ताल में यह दावा भ्रामक साबित हुआ।

आवेश तिवारी ने एक्स पर लिखा, ‘कुंभ में नहाती महिलाओं के वीडियो बेचने वाले चंद्रप्रकाश, उज्ज्वल और राजेंद्र पाटिल गुजरात के हैं। हिंदू मां बहनों के फोटो, वीडियो बेचने वाले आप सोच सकते हैं किस पार्टी के होंगे और ट्विटर पर किन्हें गालियां देते होंगे।’

तनवीर रंगरेज ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें तीनों आरोपियों को गुजरात का बताया गया है। इसके साथ ही तनवीर ने लिखा, ‘महाकुंभ में स्नान करती महिलाओं के वीडियो बनाकर बेचने वाले लोगों की गिरफ्तारी क्यों बुलडोजर क्यों नहीं,, करिश्मा ने सरकार से पूछा तीखा सवाल , क्या बुलडोजर सिर्फ मुस्लिम के लिए है ,, एक देश में कानून एक होना चाहिए’

वहीं ऋषि चौधरी ने लिखा, ‘और सभी अहमदाबाद, गुजरात से हैं। गुजरात मॉडल।’

यह भी पढ़ें: बाइक सवार द्वारा मुस्लिम दिव्यांग के साथ बदसलूकी का वीडियो स्क्रिप्टेड है

फैक्ट चेक

दावे की पड़ताल में हमें संबंधित कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया। इस दौरान हमें 21 फरवरी 2025 को प्रकाशित दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट मिली। जिसके मुताबिक, महाकुंभ में स्नान कर रही महिलाओं के वीडियो बनाकर यूट्यूब और टेलीग्राम पर अपलोड करने वाले तीन आरोपियों को गुजरात पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

दरअसल, गुजरात पुलिस राजकोट स्थित एक अस्पताल में महिलाओं के चेकअप के वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किए जाने के मामले की जांच कर रही थी। इसी सिलसिले में उसने महाराष्ट्र के लातूर से प्रज्वल अशोक तेली और सांगली से प्रज राजेंद्र पाटिल को गिरफ्तार किया है। वहीं इन्ही से पूछताछ के बाद प्रयागराज के यूट्यूबर चंद्रप्रकाश फूलचंद को गिरफ्तार किया गया है। चंद्रप्रकाश के चैनल पर महाकुंभ के 55 से 60 वीडियो अपलोड किए गए थे।

Source: Dainik Bhaskar

वहीं दैनिक भास्कर की एक अन्य रिपोर्ट में बताया गया है कि 27 फरवरी को यूपी पुलिस ने इस मामले में पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में रहने वाले अमित कुमार झा को भी गिरफ्तार किया है।

दावा महाकुंभ में नहाती महिलाओं के वीडियो बेचने वाले आरोपी गुजरात से हैं।
दावेदार तनवीर रंगरेज, आवेश तिवारी व अन्य
निष्कर्ष महाकुंभ में नहाती महिलाओं के वीडियो बनाने वाले आरोपी गुजरात से नहीं हैं। इस मामले में अबतक चार आरोपी गिरफ्तार हुए हैं। जिसमें दो महाराष्ट्र, एक यूपी और एक बंगाल से है।

Share