Home अन्य गाजीपुर में बुर्का पहनकर चोरी करने वाली हिंदू महिलाओं का मामला दो साल से भी ज्यादा पुराना है
अन्य

गाजीपुर में बुर्का पहनकर चोरी करने वाली हिंदू महिलाओं का मामला दो साल से भी ज्यादा पुराना है

Share
Share

सोशल मीडिया पर जर्नो मिरर का एक ग्राफिक इमेज वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि गाजीपुर में बुर्का पहनकर चोरी करने वाली महिलाएं हिंदू थीं और उनके पास से गहने बरामद किए गए। इस ग्राफिक को हाल ही की घटना बताकर शेयर कर हिंदुओं को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। हालांकि, हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक निकला, क्योंकि यह मामला दो साल से भी ज्यादा पुराना है।

करिश्मा अज़ीज़ ने लिखा, ‘ऐसी उम्मीद नहीं थी मुझे संस्कारी धर्म की महिलाओं से.’

कायनात ने लिखा, ‘ऐसी उम्मीद नहीं थी मुझे संस्कारी धर्म की महिलाओं से क्या ऐसा करना सही है.’

इसके अलावा इस दावे को मेहदी लश्कर और वॉइस ऑफ मुस्लिम ने भी शेयर किया.

यह भी पढ़ें: KGF फिल्म में विलन का रोल निभाने वाले एक्टर गरुड़ा राम द्वारा इस्लाम कबूल करने का दावा गलत है

फैक्ट चेक

वायरल दावे की जांच के लिए हमने ग्राफिक इमेज का रिवर्स सर्च किया, जिससे हमें जर्नो मिरर के X हैंडल पर 20 सितंबर 2024 को किया गया एक पोस्ट मिला। इस पोस्ट में लिखा था, “गाज़ीपुर: बुर्का पहनकर चोरी करती हुई पकड़ी गई हिंदू महिलाएं, गहने भी बरामद हुए।”

इसके बाद, हमें ABP न्यूज़ की 8 अक्टूबर 2022 की रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के अनुसार, गाजीपुर रेलवे स्टेशन पर राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) ने तीन महिलाओं को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था। ये महिलाएं बुर्का पहनकर ट्रेनों में सफर कर रही यात्रियों के गहने चुराती थीं। पुलिस जांच में यह पुष्टि हुई कि वे मुस्लिम नहीं थीं, बल्कि मनीषा, पूल्लू और सीमा नाम की महिलाएं थीं, जो मऊ और आज़मगढ़ की रहने वाली थीं।

रिपोर्ट में आगे बताया गया कि ये महिलाएं पहले भी दो बार चोरी के आरोप में पकड़ी जा चुकी थीं। हाल ही में, हरिहरनाथ एक्सप्रेस से हरिद्वार जा रही एक महिला का मंगलसूत्र चुराने के बाद इन पर मुकदमा दर्ज हुआ था। जांच के दौरान, मुखबिर की सूचना पर जीआरपी और आरपीएफ ने तीनों महिलाओं को रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया और चोरी हुआ मंगलसूत्र भी बरामद कर लिया।

इसके अलावा, द लाइव टीवी की 8 अक्टूबर 2022 की रिपोर्ट में भी इस घटना की पुष्टि की गई थी। रिपोर्ट के मुताबिक, गाजीपुर रेलवे स्टेशन पर ये तीनों हिंदू महिलाएं बुर्का पहनकर यात्रियों से गहने चुराने की वारदात को अंजाम दे रही थीं।

दावाहाल ही में तीन हिंदू महिला बुर्का पहनकर चोरी करते हुए पकड़ी गई
दावेदारसोशल मीडिया यूजर्स
निष्कर्ष यह मामला दो साल से भी ज्यादा पुराना है.
Share