अपराध

हाथरस में बेटी से छेड़छाड़ की शिकायत करने पर पिता की हत्या का मामला चार साल पुराना है

सोशल मीडिया पर एक लड़की का वीडियो वायरल है। वीडियो में लड़की रोती हुई नजर आ रही है और कह रही है कि ‘मेरे पापा को गोली मार दी।’ दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो उत्तर प्रदेश के हाथरस का है जहाँ बेटी से छेड़छाड़ की शिकायत करने पर पिता की गोलियों से भूनकर निर्मम हत्या कर दी गई है। हालांकि हमारी पड़ताल में यह घटना पुरानी निकली।

अरशद राणा ने एक्स पर वायरल वीडियो को शेयर कर लिखा, ‘उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है, जिसमें एक पिता की अपनी बेटी से छेड़छाड़ की शिकायत करने पर गोलियों से भूनकर निर्मम हत्या कर दी गई है ¹ ²। यह घटना उत्तर प्रदेश में बेटियों की सुरक्षा के बारे में गंभीर सवाल उठाती है। इस घटना की निंदा करते हुए, हमें उम्मीद है कि पुलिस और सरकार इस मामले में कड़ी कार्रवाई करेगी और हत्यारों को कठोरतम सजा मिलेगी। हम शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं और आशा करते हैं कि उन्हें जल्द से जल्द न्याय मिलेगा। इस घटना को ज्यादा से ज्यादा शेयर करना आवश्यक है ताकि इस परिवार को न्याय मिल सके और समाज में जागरूकता फैलाई जा सके।’

शिवराज यादव ने लिखा, ‘उत्तर प्रदेश के हाथरस में बेटी से छेड़खानी की शिकायत करना पिता को भारी पड़ गया ! थाने में शिकायत करने पर मनचलों ने बाप को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया !!’

सर्वेश कुमार भारती ने लिखा, ‘उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है, जिसमें एक पिता की अपनी बेटी से छेड़छाड़ की शिकायत करने पर गोलियों से भूनकर निर्मम हत्या कर दी गई है ¹ ²। यह घटना उत्तर प्रदेश में बेटियों की सुरक्षा के बारे में गंभीर सवाल उठाती इस घटना की निंदा करते हुए, हमें उम्मीद है’

वहीं दीपक मीणा, बलवंत सिंह राजपूत, और लीलेश्वर करहल ने भी इसी दावे के साथ वीडियो को शेयर किया है।

यह भी पढ़ें: मेरठ में दलित युवक पर हमले की घटना में जातिगत एंगल नहीं है

फैक्ट चेक

दावे की पड़ताल में संबंधित कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च करने पर हमें 2 मार्च 2021 को प्रकाशित अमर उजाला की रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना उत्तर प्रदेश के हाथरस की है। यह पूरा मामला उस किसान की हत्या का है जिसे बेटी से छेड़छाड़ का मुकदमा वापस न लेने के लिए आरोपियों ने मौत के घाट उतार दिया। दरअसल, साल 2018 में हाथरस के सासनी क्षेत्र के गांव नौजरपुर में एक किसान पिता ने बेटी के साथ छेड़छाड़ का आरोप गौरव शर्मा नाम के एक युवक पर लगाया था। इस शिकायत के बाद पुलिस ने गौरव पर मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार भी किया था। इसके बाद वह 15 दिनों तक जेल में रहा था।

Source: Dainik Bhaskar

जमानत पर छूट कर आने के बाद गौरव अक्सर ही मृतक किसान के घर आकर उसे छेड़छाड़ का केस वापस लेने के लिए कह रहा था। हालांकि वह उसकी धमकियों से डरे नहीं। सोमवार को खेत में आलू की खोदाई करवा रहे किसान की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पुत्री ने चार नामजद सहित छह लोगों के विरुद्ध थाने में तहरीर दी जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

वहीं दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक हाथरस में न्यायालय ने इस हत्याकांड में गौरव शर्मा को दोषी करार देते हुए उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई।

दावा हाथरस में बेटी से छेड़छाड़ की शिकायत करने पर पिता की गोलियों से भूनकर निर्मम हत्या कर दी गई है।
दावेदार शिवराज यादव, अरशद राणा व अन्य
निष्कर्षबेटी से छेड़छाड़ की शिकायत करने पर पिता की हत्या का मामला लगभग चार साल पुराना है। इस मामले में कोर्ट ने दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इसे हाल ही का बताकर भ्रामक रूप से शेयर किया जा रहा है।

Share
Tags: Fact Check Fake News Misleading PM Modi फैक्ट चेक फैक्ट चैक हाथरस

This website uses cookies.