राजनीति

मिल्कीपुर में बुजुर्ग द्वारा भाजपा को 6 वोट देने का दावा भ्रामक है

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर मतदान जारी है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक बुजुर्ग का वीडियो वायरल है। दावा किया जा रहा है कि मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनावों में बड़े पैमाने पर फर्जी मतदान हो रहे हैं। बीजेपी का कार्यकर्ता खुद बता रहा है कि उसने अकेले 6 वोट डाले हैं।

पत्रकार अमित यादव ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर कर लिखा, ‘मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा के कार्यकर्ता मार रहे हैं फर्जी वोट मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा कार्यकर्ता ने 6 वोट फर्जी मारा है… अब इलेक्शन कमीशन बताएं वह सो रहा है कि जाग रहा है… राय पट्टी अमानीगंज का है मामला…’

समाजवादी पार्टी के आधिकारिक एक्स हैंडल ने लिखा, ‘लोकतंत्र के साथ हो रहा खिलवाड़ ! मिल्कीपुर विधानसभा में बड़े पैमाने पर फर्जी मतदान करवा रही भाजपा, इनका कार्यकर्ता खुद बता रहा कि डाले हैं 6 वोट। संज्ञान ले चुनाव आयोग, कठोर कार्रवाई की जाए। निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो।’

सपा नेता आईपी सिंह ने लिखा, ‘मिल्कीपुर अयोध्या में भाजपाई पांडेय जी ने पीठासीन अधिकारी की मिलीभगत से अकेले 6 वोट डाल चुके। चुनाव आयोग से अपील है कि इनके और पीठासीन अधिकारी के खिलाफ FIR दर्ज हो और इस बूथ पर पुनः मतदान कराया जाय। सपा इस बात को बार बार उठाती रही है कि फर्जी मतदान हो रहे हैं जिसकी पुष्टि इससे हो रही है।’

सदफ आफरीन ने लिखा, ‘ये चाचा अकेले ही 6 वोट मारकर आ गए! इस चाचा ने किसे 6 वोट किया है वीडियो में सुने! चुनाव आयोग को इससे कोई लेना देना नहीं है!’

वहीं सपा नेता मनोज यादव, हंसराज मीणा, सूर्य समाजवादी, बोलता हिंदुस्तान, मनोज काका, राजीव निगम, डॉ. लक्ष्मण यादव और कविश अजीज ने भी इसी दावे के साथ वीडियो शेयर किया है।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने 2047 में देश आजाद होने की बात की? वायरल वीडियो एडिटेड है

फैक्ट चेक

दावे की पड़ताल में हमें एक्स पर पत्रकार सुधीर मिश्रा का एक पोस्ट मिला। सुधीर मिश्रा ने वायरल वीडियो में दिख रहे बुजुर्ग का एक अन्य वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने 6 वोट डालने की सच्चाई बताई। उन्होंने बताया कि यह 6 वोट उन्होंने अकेले नहीं डाले हैं। उनके परिवार ने 6 लोग हैं वह उन्हें लेकर वोट देने गए थे। सबने मिलकर 6 वोट डाले हैं।

वहीं डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट अयोध्या ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स का एक और वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में भी बुजुर्ग ने बताया कि उन्होंने परिवार के 6 सदस्यों के साथ वोट डाला है। अकेले 6 वोट डालने की बात गलत है। वहीं डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट अयोध्या ने बताया कि कृपया अवगत कराना है कि ‘उपरोक्त मतदेय स्थल का स्थलीय निरीक्षण सेक्टर जोनल मजिस्ट्रेट द्वारा किया गया। मतदान शांतिपूर्वक रूप से चल रहा है ,बूथ कैपचरिंग, फर्जी मतदान या अन्य प्रकार की प्रक्रियागत अनियमितता की सूचना/शिकायत असत्य पाई गई है। स्थल पर राजनीतिक दलों के बूथ एजेंट भी हैं।’

दावा मिल्कीपुर विधानसभा चुनाव में एक शख्स ने अकेले बीजेपी को 6 वोट डाले।
दावेदार अमित यादव, आईपी सिंह, सदफ आफरीन व अन्य
निष्कर्ष मिल्कीपुर विधानसभा चुनाव में एक शख्स द्वारा भाजपा को 6 वोट देने का दावा गलत है। उन्होंने बताया कि यह 6 वोट उन्होंने अकेले नहीं डाले हैं। उनके परिवार ने 6 लोग हैं वह उन्हें लेकर वोट देने गए थे। सबने मिलकर 6 वोट डाले हैं।

Share
Tags: Fact Check Fake News milkipur vidhansabha election PM Modi फैक्ट चेक मिल्कीपुर मिल्कीपुर विधानसभा

This website uses cookies.