हिंदी

गुजरात में चुनाव प्रचार करने गए BJP कार्यकर्ताओं की पिटाई का दावा फर्जी

कुछ लोगों द्वारा एक व्यक्ति की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि भाजपा के कार्यकर्ताओं को गुजरात में झूठा प्रचार करने पर यहाँ की जनता द्वारा पीटा जा रहा है ।

ट्विटर पर इस वीडियो को AAP समर्थक ट्विटर हैंडल मिशन AK 2024, दिल्ली AAP सोशल मीडिया सदस्य दीपक सहगल, झारखंड कांग्रेस सोशल मीडिया कोआर्डिनेटर बृज बी पांडेय समेत अन्य यूजर्स ने शेयर किया है।

वायरल वीडियो को लेकर किए जा रहे दावे सन्देहास्पद लगे क्योंकि वीडियो में दिख रहे लोगों द्वारा बांग्ला में बात की जा रही है। इसके अलावा एक रिक्शे में जो लाउडस्पीकर लगा हुआ है व पेट्रोल पंप में जो होर्डिंग लगी है उनमें बांग्ला में लिखे शब्द दिखाई दे रहे हैं।

स्त्रोत : वायरल वीडियो

Fact Check

अपनी पड़ताल को शुरू करने के लिए हमनें सबसे पहले वायरल वीडियो के की फ्रेम को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी के ट्वीट का लिंक मिल गया।

6 अगस्त 2022 को किए गए ट्वीट में भाजपा नेता शुभेंदु ने बताया था कि चिनसुराह से टीएमसी विधायक असित मजूमदार ने हुगली में लोकतांत्रिक तरीके से प्रचार करने के लिए एक भाजपा कार्यकर्ता की पिटाई की।

पड़ताल के अगले क्रम में हमनें वायरल वीडियो व शुभेंदु द्वारा शेयर किए गए वीडियो के की फ्रेम की तुलना की जिनमें सभी समानताएँ दिखाई दीं।

घटना की और अधिक पुष्टि के लिए हमनें इससे सम्बंधित कीवर्ड्स को इंटरनेट पर सर्च किया तो मीडिया रिपोर्ट्स मिल गईं। टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार भाजपा की रैली के दौरान हुगली जिले के चिनसुराह के खादिनन मोड़ में विवाद हुआ जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप था कि तृणमूल विधायक असित मजूमदार और उनके समर्थकों ने बिना किसी उकसावे के रैली में शामिल लोगों की पिटाई की।

इन तमाम बिंदुओं के विश्लेषण से साफ है कि यह दावा कि, गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान आम जनता ने भाजपा कार्यकर्ताओं को पीटा गया, फर्जी है। दरअसल वायरल वीडियो 2 माह पुरानी बंगाल की घटना का है जहां तृणमूल विधायक व उनके समर्थकों द्वारा भाजपा कार्यकर्ता पर हमले का आरोप था।

Claimगुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान आम जनता ने भाजपा कार्यकर्ताओं को पीटा
Claimed byAAP समर्थक ट्विटर हैंडल मिशन AK 2024, दिल्ली AAP सोशल मीडिया सदस्य दीपक सहगल, झारखंड कांग्रेस सोशल मीडिया कोआर्डिनेटर बृज बी पांडेय समेत अन्य यूजर्स
Fact Checkदावा फर्जी है, 2 माह पुराना वीडियो बंगाल के हुगली का है जहां तृणमूल विधायक असित मजूमदार व उनके समर्थकों द्वारा भाजपा कार्यकर्ता पर हमले का आरोप था

प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों का उजागर करने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। हमारे पास अन्य लोगों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा। कृपया सहयोग करें।

जय हिन्द !

Share
Tags: BJP Workers Thrashed Ashit Majumdar TMC MLA Hoogly BJP Rally Fact Check Gujarat Election Fake AAP Congress

This website uses cookies.