सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति दावा कर रहा है कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के दामाद मुसलमान हैं, बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी के दामाद मुसलमान हैं, मुरली मनोहर जोशी के दामाद भी मुसलमान हैं, हिंदू कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री की बहन ने मुसलमान से शादी की है, बीजेपी नेता ओम बिरला की बेटी ने मुसलमान युवक से विवाह किया है और बाल ठाकरे की पोती ने भी मुसलमान से शादी की है। हालांकि हमारी पड़ताल में ये सभी दावे गलत साबित हुए हैं।
तनवीर रंगरेज ने लिखा, ‘वाह चाचा वाह आपने तो सारे बड़े बीजेपी नेताओं के मुस्लिम दामाद एक साथ गिना दिए ,,, ऐसे कौन धोती के साथ चढ्ढी उतरता है ,,,’
वाह चाचा वाह
— TANVIR RANGREZ (@virjust18) March 16, 2025
आपने तो सारे बड़े बीजेपी नेताओं के मुस्लिम दामाद एक साथ गिना दिए ,,, ऐसे कौन धोती के साथ चढ्ढी उतरता है ,,, pic.twitter.com/5YGbt2VD2b
इसके अलावा इस दावे को साहिल गाजी, भक्तो की सुताई और माज अहमद ने शेयर किया.
फैक्ट चेक
सोशल मीडिया पर वायरल दावे की पड़ताल करते हुए हमने सबसे पहले आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बारे में जानकारी जुटाई। सर्च के दौरान हमें उनकी जीवनी से जुड़ी कोई ऐसी रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें उनके विवाह का उल्लेख हो। पड़ताल में हमें न्यू इंडियन एक्सप्रेस की 20 मार्च 2017 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली, जिसमें स्पष्ट रूप से लिखा है कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने शादी नहीं की है। अमर उजाला की रिपोर्ट में भी बताया गया है कि मोहन भागवत अविवाहित हैं और वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख चुने जाने वाले सबसे कम आयु के व्यक्तियों में से एक हैं।

इसके बाद हमने बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी की पड़ताल की। बीजेपी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, आडवाणी के दो संतान हैं—बेटी प्रतिभा आडवाणी और बेटा जयंत आडवाणी। पड़ताल में पता चला कि प्रतिभा आडवाणी एक पत्रकार और रियल एस्टेट मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव हैं। उन्होंने अहमदाबाद के होटल एग्जीक्यूटिव कैलाश तड़ानी से शादी की थी, हालांकि कुछ साल बाद दोनों का तलाक हो गया। यानी, लालकृष्ण आडवाणी का दामाद मुसलमान नहीं था।

इसके बाद हमने मुरली मनोहर जोशी की जीवनी की जांच की। बीजेपी की वेबसाइट के मुताबिक, जोशी की दो बेटियां हैं—प्रियमवदा जोशी और निवेदिता जोशी। पड़ताल में हमें द प्रिंट की एक रिपोर्ट मिली, जिसमें जोशी के 90वें जन्मदिन की तस्वीरें थीं। एक तस्वीर में वह अपनी दोनों बेटियों के साथ नजर आ रहे हैं। हालांकि हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली, जिससे यह साबित हो कि उनकी बेटियों ने मुसलमान से शादी की है।

फिर हमने हिंदू कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री के बारे में जानकारी जुटाई। पड़ताल में पता चला कि उनके एक भाई शालिग्राम गर्ग और एक बहन रीता गर्ग हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में धीरेंद्र शास्त्री के दोस्त शेख मुबारक का जिक्र मिला। एमपी तक चैनल पर शेख मुबारक का एक इंटरव्यू मिला, जिसमें उन्होंने स्पष्ट किया कि धीरेंद्र शास्त्री की बहन की शादी किसी मुसलमान से नहीं, बल्कि एक ब्राह्मण युवक कमलेश चौरहा से हुई है। शेख मुबारक ने बताया कि वह खुद इस शादी में मौजूद थे और रीता गर्ग उन्हें राखी भी बांधती थीं। OFI ने इस मामले पर पहले भी रिपोर्ट प्रकाशित की, जिसमें स्पष्ट रूप से बताया गया है कि धीरेंद्र शास्त्री की बहन रीता गर्ग की शादी एक हिंदू व्यक्ति से हुई है.
इसके बाद, हमने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के बारे में जानकारी जुटाई। दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट के अनुसार, ओम बिड़ला की दो बेटियां हैं आकांक्षा और अंजलि बिड़ला। पड़ताल में हमने आकांक्षा बिड़ला का इंस्टाग्राम हैंडल देखा, जिससे पता चला कि उनकी शादी मुकुल गुप्ता नामक व्यक्ति से हुई है, जो पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) हैं। जबकि उनकी दूसरी बेटी अंजलि बिड़ला की शादी अनीश रजानी से हुई है। OFI ने इस मामले पर पहले भी रिपोर्ट प्रकाशित की, जिसमें स्पष्ट रूप से बताया गया है कि अंजलि बिड़ला की शादी एक हिंदू युवक से हुई है।
अंत में, हमने बाल ठाकरे के परिवार की पड़ताल की। बाल ठाकरे के तीन बेटे थे—बिंदुमाधव ठाकरे, जयदेव ठाकरे और उद्धव ठाकरे। बिंदुमाधव की एक बेटी नेहा ठाकरे हैं। पहले उनके बारे में अफवाह उड़ी थी कि उन्होंने एक पाकिस्तानी मुस्लिम युवक से शादी की है। हालांकि, पड़ताल में पता चला कि नेहा ने एक गुजराती युवक डॉ. मनन ठक्कर से शादी की थी, जो हिंदू धर्म के ही हैं। शादी में बाल ठाकरे समेत पूरा परिवार मौजूद था। इसके अलावा जयदेव ठाकरे के दो बेटे हैं— ऐश्वर्य और राहुल ठाकरे, जबकि उद्धव ठाकरे के दो बेटे—आदित्य और तेजस ठाकरे हैं। यानी बाल ठाकरे की पोती ने भी किसी मुसलमान से शादी नहीं की।

दावा | बीजेपी नेताओं ने अपनी बेटियों की शादी मुसलमान युवकों से की है। |
दावेदार | सोशल मीडिया यूजर्स |
निष्कर्ष | पड़ताल में यह दावा गलत साबित हुआ। किसी भी बीजेपी नेता की बेटी की शादी मुसलमान से नहीं हुई है। |