अन्य

पैसे नहीं देने पर चेन्नई में ब्रिटिश नौसेना अधिकारी को पीटने का दावा भ्रामक है

एक 40 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो है, जिसमें दिखा जा सकता है कि एक विदेशी व्यक्ति अर्धनग्न हालत में सड़क पर दौड़ रहा है। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा कि एक ब्रिटिश नौसेना अधिकारी ने चेन्नई पुलिस को पैसे नहीं दिए, जिसके कारण पुलिस ने उसे मारा। साथ ही, दावा किया जा रहा है कि इस कार्य से भारत का नाम बदनाम हो रहा है। हालांकि हमारी जांच के बाद यह दावा भ्रामक साबित हुआ। 

सीरियल फेक न्यूज़ फैलाने वाली कविता यादव ने लिखा, ‘ताज़ा खबर!  पैसे नहीं देने पर चेन्नई में भारतीय पुलिस द्वारा पीटे गए एक ब्रिटिश नौसेना अधिकारी की वीडियो वायरल। ये लोग अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि को और खराब करेंगे।‘

मनोज शर्मा ने लिखा, ‘पैसे नहीं देने पर चेन्नई में भारतीय पुलिस द्वारा पीटे गए एक ब्रिटिश नौसेना अधिकारी की वीडियो वायरल!! ये लोग अंतरराष्ट्रीय स्तर पर #भारत की छवि को और खराब करेंगे !!‘

दिव्या कुमारी ने लिखा, ‘पैसे नहीं देने पर चेन्नई में भारतीय पुलिस द्वारा पीटे गए एक ब्रिटिश नौसेना अधिकारी की वीडियो वायरल। ये लोग अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि को और खराब करेंगे।‘

कांग्रेस कार्यकर्ता शेख मुज्जमिल ने लिखा, ‘पैसे नहीं देने पर चेन्नई में भारतीय पुलिस द्वारा पीटे गए एक ब्रिटिश नौसेना अधिकारी की वीडियो वायरल। ये लोग अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि को और खराब करेंगे।‘

यह भी पढ़ें: डरा हुआ डिक्टेटर: यूट्यूबर ध्रुव राठी के दावों में कितनी सच्चाई?

फैक्ट चेक

हमने वायरल दावे की जाँच के लिए वीडियो के फ्रेम का रिवर्स इमेज सर्च किया। जिसके बाद हमें न्यूज़ नाइन पर प्रकाशित 02 अप्रैल 2024 की एक रिपोर्ट मिली। न्यूज़ नाइन के अनुसार, चेन्नई के रॉयापेट्टा क्षेत्र में एक व्यस्त सड़क पर नशे में धुत शर्टलेस ब्रिटिश आदमी अराजकता फैला रहा था। वो अजनबियों के साथ झगड़ा कर रहा था और एक बाइकर के गर्दन पर काटने की कोशिश तक की।

Source- News Nine

इसके अलावा हमें  टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट मिली। टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, ‘आदमी को जेएल विलिस के रूप में पहचाना गया है। वह यूके की रॉयल नेवी का एक नाविक है। वह वर्तमान में कटुपल्ली के पास चेन्नई के पास L&T के जहाज निर्माण सर्विस में दो रॉयल नेवी जहाजों में से एक के जहाज का सदस्य है। विलिस रविवार को अपने 24 साथियों के साथ मॉल पहुंचा और जब सभी अन्य लोग मॉल के अंदर घूम रहे थे, तो उसने बाहर आकर बिना किसी कारण के मॉल आने वाले लोगों के साथ झगड़ा करना शुरू कर दिया। कुछ लोगों ने उसके हाथ बांध लिए थे और उसकी नशे में हालत के कारण निकटस्थ अस्पताल ले जा रहे थे जब पुलिस आ गई। यही समय था जब विलिस पागलों जैसा व्यवहार करने लगा और सड़क पर लोगों को हमला और हलचल मचाने लगा। उसे पुलिस ने गिरफ्तार किया लेकिन पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया। 

Source- Times of India

टाइम्स ऑफ इंडिया ने आगे लिखा, ‘पुलिस ने उसे पूछताछ की। इसी बीच अन्य नौसैनिक भी वहाँ पहुंचे। पुलिस ने विलिस को अपने साथियों के साथ जाने की अनुमति दी। इस संबंध में अब तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।’

निष्कर्ष: ब्रिटिश नौसैनिक जेएल विलिस नशे में धुत होने के कारण चेन्नई की सड़कों पर अराजकता फैला रहा था, जिसको रोकने के लिए पुलिस उसके पीछे भाग रही थी। इस पूरे मामले में चेन्नई पुलिस द्वारा पैसे की मांग करने की कोई बात सामने नहीं आई है। सोशल मीडिया पर यह दावा भारत की छवि को धूमिल करने के इरादे से शेयर किया जा रहा है।

दावाचेन्नई पुलिस ने ब्रिटिश नौसैनिक आधिकारिक से पैसे मांगे और जब नहीं दिया तो उसे मारा
दावेदारकविता यादव एवं अन्य
फैक्ट चेकगलत

यह भी पढ़ें: गाजियाबाद में ‘जय श्री राम’ का नारा न लगाने की वजह से मुस्लिम युवक की हत्या का दावा भ्रामक है

Share
Tags: Misleading फैक्ट चैक

This website uses cookies.