Home हिंदी गुजरात में PM के कार्यक्रम में कुर्सियां खाली होने का दावा फर्जी, भाषण खत्म होने के बाद का है वीडियो
हिंदी

गुजरात में PM के कार्यक्रम में कुर्सियां खाली होने का दावा फर्जी, भाषण खत्म होने के बाद का है वीडियो

Share
Share

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात कार्यक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें स्क्रीनों में PM भाषण देते हुए दिखाई दे रहे हैं और सामने खाली कुर्सियां दिख रही हैं।

इस वीडियो को यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीबी श्रीनिवास, सुप्रीम कोर्ट में अधिवक्ता प्रशांत भूषण, कांग्रेस समर्थित विधायक जिग्नेश मेवानी समेत अन्य यूजर्स ने शेयर किया और तंज कसते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री की गुजरात में विशाल चुनावी रैली में उनकी बढ़ती लोकप्रियता का प्रतीक!

जाहिर है कि तंज कर यह दर्शाने की कोशिश की गई है कि प्रधानमंत्री की गुजरात में लोकप्रियता कम हो रही है और उन्हें सुनने के लिए भीड़ नहीं आ रही।

Fact Check

प्रधानमंत्री 3 दिन के गुजरात दौरे पर थे लेकिन वायरल वीडियो में प्रधानमंत्री मंच पर न होकर स्क्रीन पर दिखाई दे रहे हैं इससे संदेह उत्पन्न हुआ लिहाजा हमनें इसकी पड़ताल की। हमारी पड़ताल में वायरल वीडियो की सच्चाई दावे से बिल्कुल इतर निकली।

पड़ताल को शुरू करने से पहले हमनें वायरल वीडियो में सुनाई दे रहे प्रधानमंत्री का गुजराती में दिया गया भाषण ध्यान से सुना जिसमें वो गुजरात स्थित पर्यटक स्थलों जैसे बहुचराजी का तीर्थ, उमिया माता, सतरेलिंग तालाब, राणी की वाव, तारंगा हिल, रूद्र महालय, वडनगर के तोरण व वायरल वीडियो के अंत में वो अम्बा जी व शरद पूर्णिमा जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं।

वायरल वीडियो में सुनाई दिए कुछ शब्दों को बतौर कीवर्ड्स हमनें इंटरनेट पर खोजा। इस दौरान हमें PIB की वेबसाइट पर मोढेरा, गुजरात में विकास कार्यों के शिलान्यास के अवसर पर प्रधानमंत्री के संबोधन का ट्रांसक्रिप्ट मिल गया।

अब हमें यह पता चल गया कि वायरल वीडियो PM के मोढेरा कार्यक्रम का है। पड़ताल में आगे हमें PM के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मोढेरा कार्यक्रम का 35 मिनट 55 सेकंड का वीडियो मिल गया।

इस संबोधन को पूरा सुनने पर पता चला कि PM जो वायरल वीडियो में बोलते हुए सुनाई दे रहे हैं वो ओरीजिनल वीडियो में 32 मिनट 12 सेकंड से 34 मिनट 22 सेकंड टाइम फ्रेम में बोलते हुए सुने जा सकता है। इसके अतिरिक्त 34 मिनट 8 सेकंड टाइम फ्रेम पर PM को सुन रही भीड़ दिखाई दे रही है।

स्त्रोत : PM मोदी यूट्यूब चैनल

आगे अपनी पड़ताल में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल व भाजपा की गुजरात ईकाई के ट्विटर हैंडलों पर मोढेरा कार्यक्रम की कुछ तस्वीरें मिल गईं जिनमें साफ़ देखा जा सकता है कि PM को सुनने के लिए भारी भीड़ उपस्थित थी।

अंत में प्रश्न यह था कि वीडियो को शेयर करके जो खाली कुर्सियाँ दिखाई जा रही हैं वो वीडियो किस समय का है! जैसा कि हमनें पहले ही यह बता दिया है कि जब PM भाषण दे रहे थे तब उन्हें सुनने के लिए काफी भीड़ जमा हुई थी इसका अर्थ यही हुआ कि वायरल वीडियो PM के भाषण खत्म होने के बाद का है।

Claimमोढेरा में PM के भाषण के वक्त कुर्सियाँ खाली थीं
Claimed byवीबी श्रीनिवास, प्रशांत भूषण, जिग्नेश मेवानी एवं अन्य यूजर्स
Fact Checkदावा गलत है, PM के यूट्यूब में अपलोड वीडियो को देखने पर पता चला कि जब वो भाषण दे रहे थे तब उन्हें सुनने के लिए काफी भीड़ जमा हुई थी. वायरल वीडियो PM के भाषण खत्म होने के बाद का है

प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों का उजागर करने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। हमारे पास अन्य लोगों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा। कृपया सहयोग करें।

जय हिन्द !

Share