राजनीति

दिल्ली में भाजपा सरकार के आते ही दिल्ली मेट्रो का किराया बढ़ाने का दावा गलत है

सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो के किराये में बढ़ोत्तरी की खबर वायरल है। दावा किया जा रहा है कि दिल्ली में भाजपा सरकार के आते ही दिल्ली मेट्रो का किराया बढ़ा दिया गया है। पहले जो अधिकतम किराया ₹50 था वह बढ़कर अब ₹90 हो गया। हालांकि हमारी पड़ताल में यह दावा गलत साबित हुआ।

भगत सिंह चौहान ने एक्स पर शेयर करते लिखा, ‘दिल्ली में भाजपा के जीते ही दिल्ली वालों के अच्छे दिन शुरू हो गए दिल्ली मेट्रो के किराया में बढ़ोतरी कर दी गई है पहले जो अधिकतम किराया ₹50 था बढ़कर अब ₹90 हो गया। बधाई हो दिल्ली वालों भाजपा की जीत की पहली सौगात स्वीकार करें’

दीपक बंसल एडवोकेट ने लिखा, ‘दिल्ली में बिपता शुरू हो गई है मेट्रो का किराया बढ़ा दिया बीजेपी ने।। नई दिल्ली सरकार का नया तोहफ़ा।’

ब्रिजनारायण शर्मा ने लिखा, ‘भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने दिल्ली की जनता को बहुत बड़ा तोहफा दिया है मेट्रो के किराया में 25% की बढ़ोतरी की’

वहीं रवि वर्मा ने लिखा, ‘दिल्ली वालों को मिला बीजेपी की तरफ से पहला गिफ्टदिल्ली मेट्रो से चलने वाले यात्रीगण कृप्या ध्यान दें! 50 फीसदी बढ़ गया किराया, अब 60 वाला टिकट 90 रुपये में मिलेगा’

इसके अलावा साक्षी गुप्ता ने भी यही दावा किया है।

यह भी पढ़ें: जालौन में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा महिला नर्स से दुष्कर्म करने का दावा गलत है

फैक्ट चेक

दावे की पड़ताल के लिए संबंधित कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया। लेकिन हमें दिल्ली मेट्रो के किराये में बढ़ोतरी को लेकर कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली।

हालांकि इस दौरान हमें बेंगलुरु मेट्रो के किराये में बढ़ोतरी की कई ख़बरें मिली। 9 फरवरी को प्रकाशी ETV भारत की रिपोर्ट के मुताबिक कर्नाटक के बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीएमआरसीएल) ने शनिवार को नम्मा मेट्रो के किराए में 50 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की है। मेट्रो किराए में यह बढ़ोतरी रविवार 9 फरवरी से लागू है। यह बढ़ोतरी 10 रुपये से 90 रुपये तक होगी जबकि पहले यह 10 रुपये से 60 रुपये तक थी।

पड़ताल में आगे हमें DMRC के आधिकारिक हैंडल से इस मामले पर एक पोस्ट मिला। DMRC ने बताया कि दिल्ली मेट्रो के किराए में संशोधन केवल एक स्वतंत्र किराया निर्धारण समिति द्वारा किया जा सकता है जिसे सरकार द्वारा नामित किया जाता है। वर्तमान में किसी भी किराया निर्धारण समिति के गठन का कोई प्रस्ताव नहीं है।

दावा दिल्ली में भाजपा सरकार के आते ही दिल्ली मेट्रो का किराया बढ़ा दिया गया है।
दावेदार दीपक बंसल, ब्रिजनारायण शर्मा व अन्य
निष्कर्ष दिल्ली में भाजपा सरकार के आते ही दिल्ली मेट्रो का किराया बढ़ाने का दावा गलत है। दिल्ली मेट्रो के किराये में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है।

Share
Tags: BJP government delhi metro delhi metro fare hike Fact Check Fake News फैक्ट चैक

This website uses cookies.