सोशल मीडिया पर लोग दावा कर रहे हैं कि अलीगढ़ में हारिश नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वीडियो में बताया गया है कि चार बदमाश बाइक पर सवार होकर आए और मौके पर कई राउंड फायरिंग की। इस मामले में युवक के धर्म का उल्लेख करते हुए सांप्रदायिक एंगल दिया जा रहा है, साथ ही इसे रमजान से भी जोड़कर बताया जा रहा है।
हारून खान ने लिखा, ‘अलीगढ़ में सेहरी के दौरान 25 वर्षीय मुस्लिम युवक हारिस की गोली मारकर हत्या कर दी गई।हमलावरों ने तब तक अंधाधुंध फायरिंग की, जब तक हारिस की मौत नहीं हो गई। उस पर करीब 8-9 राउंड गोलियां दागी गईं। हारिस रात 3:30 बजे क्रिकेट खेलकर घर लौट रहा था।योगी की क़ानून व्यवस्था कहाँ है?’
Muslim youth Haris (25) was shot dead during Sehri in Aligarh.
— هارون خان (@iamharunkhan) March 14, 2025
Attackers kept firing recklessly until Haris died, Around 8-9 rounds were fired at him.
Haris was returning home at 3;30 AM after playing cricket.
Where is Yogi's law and order? pic.twitter.com/UvMrPLONnm
सदफ अफरीन ने लिखा, ‘यूपी, अलीगढ़. गुंडे बाइक से आए और 25 वर्षीय हारिस पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर हारिस को मार डाला! सेहरी के वक्त हारिस अपने दोस्त के साथ घर के पास खड़ा था! फिर योगी जी के प्रदेश के गुंडे आए, हारिस पर गोलियां दागना शुरू की और निर्दोष की जान ले ली! रमज़ान में हारिस के घर में मातम पसर गया! जब से भाजपा की सरकार यूपी में आई है, गुंडे, माफिया की आबादी बढ़ गई है! कोई भी, कहीं भी सुरक्षित नहीं है!’
यूपी, अलीगढ़
— Sadaf Afreen صدف (@s_afreen7) March 14, 2025
गुंडे बाइक से आए और 25 वर्षीय हारिस पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर हारिस को मार डाला!
सेहरी के वक्त हारिस अपने दोस्त के साथ घर के पास खड़ा था!
फिर योगी जी के प्रदेश के गुंडे आए, हारिस पर गोलियां दागना शुरू की और निर्दोष की जान ले ली!
रमज़ान में हारिस के घर में मातम… pic.twitter.com/ob3zOyJGxx
द मुस्लिम ने लिखा, ‘UP: 25 साल के मुस्लिम युवक की 7 गोलियों से भूनकर हत्या! अलीगढ़ में हारिश नाम के एक युवक को 4 बाइक सवार हमलावरों (सीसीटीवी फुटेज में देखा गया) ने उस पर घात लगाकर अंधाधुंध गोलियां चलाईं। हमलावरों को बाइक से उतर कर नजदीक से गोली चलाते हुए भी देखा जा सकता है।’
UP: 25 साल के मुस्लिम युवक की 7 गोलियों से भूनकर हत्या!
— The Muslim Spaces (@TheMuslimSpaces) March 15, 2025
अलीगढ़ में हारिश नाम के एक युवक को 4 बाइक सवार हमलावरों (सीसीटीवी फुटेज में देखा गया) ने उस पर घात लगाकर अंधाधुंध गोलियां चलाईं। हमलावरों को बाइक से उतर कर नजदीक से गोली चलाते हुए भी देखा जा सकता है। pic.twitter.com/mPzF5cBUpR
कविता यादव ने लिखा, ‘उत्तर प्रदेश के जिला अलीगढ़ में संघी आतंकियों द्वारा एक और मुस्लिम युवक हारिस की हत्या कर दी गई।’
उत्तर प्रदेश के जिला अलीगढ़ में संघी आतंकियों द्वारा एक और मुस्लिम युवक हारिस की हत्या कर दी गई। https://t.co/EHiGwkvnCL
— Kavita Yadav (@KavitaYadv) March 14, 2025
यह भी पढ़ें: गोरखपुर में न्याय मांगने पर पुलिस द्वारा महिलाओं को पीटने का दावा गलत है
फैक्ट चेक
वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने मामले से जुड़े कीवर्ड्स की मदद से गूगल पर सर्च किया। इसके बाद हमें तरुण मित्रा में 21 मार्च 2025 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के मुताबिक होली के दिन अलीगढ़ में युवक की हत्या कर फरार हुए दो बदमाशों को दक्षिण-पश्चिम जिले की एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वायड (AATS) ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो कट्टे और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पकड़े गए बदमाशों की पहचान शानू उर्फ कल्लू (22) और अरबाज (28) के रूप में हुई है, जो अलीगढ़ के रहने वाले हैं।

रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि अरबाज (28) सराय मियां, जहाज वाली बिल्डिंग, थाना दिल्ली गेट, जिला अलीगढ़, उत्तर प्रदेश का निवासी है। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे अलीगढ़ में हार्डवेयर पैकिंग का काम करते थे। उनका हारिस नामक युवक से झगड़ा हुआ था। झगड़े में पहले हारिस ने अपने दोस्त जैद पर गोली चलाई थी। इसके बाद रितिक, जैद, बाबर ने मिलकर हारिस की हत्या की साजिश रची। रितिक ने आरोपियों अरबाज और शानू को अवैध हथियार मुहैया कराए। फिर 13/14 मार्च (होली की रात) को अरबाज, शानू, बाबर और जैद हारिस के घर पहुंचे और उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं, जिससे उसकी मौत हो गई।
दावा | अलीगढ़ में हारिस की हत्या धार्मिक कारणों से हुई थी। |
दावेदार | हारून, सदफ आफरीन, कविता यादव समेत अन्य |
निष्कर्ष | पड़ताल में यह दावा भ्रामक निकला। रिपोर्ट के अनुसार, हारिस की हत्या निजी रंजिश के कारण अरबाज, शानू, रितिक, जैद और बाबर ने मिलकर की थी। |