सोशल मीडिया पर सड़क पर घायल पड़े एक व्यक्ति का वीडियो वायरल है। वीडियो में घायल पड़े व्यक्ति के पास उसके दो बच्चों को भी रोता हुआ देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के जलालाबाद के गांव एतमातपुर में दबंगों ने घर में घुसकर नेतराम कुशवाहा व उसके परिवार को बेरहमी से पीटा। हालांकि हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक साबित हुआ।
सपा नेता जयसिंह यादव ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर कर लिखा, ‘जलालाबाद के गांव एतमातपुर में आज सुबह 6 बजे दबंगों ने घर में घुसकर नेतराम कुशवाहा व उसके परिवार को बेरहमी से पीटा’
जलालाबाद के गांव एतमातपुर में आज सुबह 6 बजे दबंगों ने घर में घुसकर
— Jaysingh Yadav SP (@JaysinghYadavSP) January 24, 2025
नेतराम कुशवाहा व उसके परिवार को बेरहमी से पीटा l@yadavakhilesh pic.twitter.com/DRB4WHS7xx
प्रियांशु कुमार ने लिखा, ‘उत्तर प्रदेश के जलालाबाद के गांव एतमातपुर में सुबह-सुबह कुछ गुंडों ने घर में घुसकर नेतराम कुशवाहा व उसके परिवार को बेरहमी से पीटा, पास बेठे बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल यूपी में अब ऐसी घटनाएं बहुत ही सामान्य हो चुकी हैं। लोगों में कानून व्यवस्था का कोई डर नहीं।’
उत्तर प्रदेश के जलालाबाद के गांव एतमातपुर में सुबह-सुबह कुछ गुंडों ने घर में घुसकर नेतराम कुशवाहा व उसके परिवार को बेरहमी से पीटा, पास बेठे बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल
— Priyanshu Kumar (@priyanshu__63) January 25, 2025
यूपी में अब ऐसी घटनाएं बहुत ही सामान्य हो चुकी हैं। लोगों में कानून व्यवस्था का कोई डर नहीं।।@Uppolice pic.twitter.com/VWhacI6S1P
पंडित आकाश शंखधर ने लिखा, ‘आज शाम शाहजहांपुर में नेतराम मौर्या को भाजपा के दबंग नेताओं ने बेरहमी से घर में घुसकर पीटा. जब वह थाने पहुंचे तो पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने की बजाय उन्हे गेट से बाहर ले जाकर रख दिया. उनके दोनो बच्चो की चित्कार देखकर कलेजा फटा जा रहा है. लपर – लपर जबान चलाने वाले उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या की राजनीतिक हैसियत इतनी है कि वह सिर्फ मीडिया के सामने आकर दांत चियारे. उनके पास समाज के लोगो को न्याय दिलाने भर का न साहस है और न ही औकात.’
आज शाम शाहजहांपुर में नेतराम मौर्या को भाजपा के दबंग नेताओं ने बेरहमी से घर में घुसकर पीटा.
— pandit Akash Shankdhar (@AkashShankdhar) January 24, 2025
जब वह थाने पहुंचे तो पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने की बजाय उन्हे गेट से बाहर ले जाकर रख दिया.
उनके दोनो बच्चो की चित्कार देखकर कलेजा फटा जा रहा है.
लपर – लपर जबान चलाने वाले… pic.twitter.com/Vs2Rzuhc6n
वहीं भावना मौर्य, ब्रिजेश सिंह यादव, अरविंद कुमार गिरी, दिव्या कुमारी और शिवम यादव ने भी इसी दावे के साथ वीडियो शेयर किया।
यह भी पढ़ें: भाजपा नेता की पत्नी इस चुनाव में केजरीवाल को वोट देना चाहिए हैं? वायरल वीडियो एडिटेड है
फैक्ट चेक
दावे की पड़ताल के लिए हमने वायरल वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान वायरल वीडियो के कुछ स्क्रीनशॉट हमें 5 मई 2024 को विपिन चौहान नाम के एक्स हैंडल द्वारा पोस्ट मिली। पोस्ट में लिखा है, ‘जलालाबाद के गांव एतमातपुर में दबंगों ने घर में घुसकर नेतराम कुशवाहा व् उसके परिवार को वेहरैमी से पीटा जब पीड़ित घायल अवस्था में थाने पहुंचा तो पुलिसकर्मियों ने भी नहीं सुनी मेडिकल के बहाने थाने के गेट पर किस तरह बच्चे अपने पिता को उठा रहे हैं यह तमाशा देख रहे थे’
पड़ताल में आगे संबंधित कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च करने पर हमें 6 मई 2018 को प्रकाशित अमर उजाला की एक रिपोर्ट मिली। जिसके मुताबिक यह घटना शाहजहांपुर के जलालाबाद में जमीन विवाद की है। दरअसल, गांव एतमादपुर निवासी नेतराम कुशवाहा सुबह करीब दस बजे घर के बाहर खाली पड़ी जगह में जानवरों के लिए चन्नी बने रहे थे। इसी दौरान चचेरे बहनोई पड़ोसी रनवीर आ गए और उस जगह को अपनी बताते हुए चन्नी बनाने से मना किया। बात ज्यादा बढ़ने पर रनवीर अपने बेटे 22 वर्षीय सरोज व चार अन्य बेटों के साथ आ गए और चन्नी बनाने से मना किया।
विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों की ओर से लाठी-डंडे और धारदार हथियारों से प्रहार किए गए। इस दौरान नेतराम ने पास में रखा फावड़ा उठाया और भांजे सरोज के सिर पर प्रहार कर दिया। इससे वह लहूलुहान हो वहीं गिर गया। इसके बाद झगड़े में नेतराम और उसे बचाने आई उसकी पत्नी मीरा देवी घायल भी हो गईं। सूचना पाकर पहुंची यूपी 100 पुलिस तीनों घायलों को लेकर कोतवाली पहुंच गई। जहां से थाना पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए सीएचसी भेज दिया। डॉक्टर ने नेतराम को गंभीर हालत के चलते जिला अस्पताल और सरोज को बरेली रेफर कर दिया। जबकि मीरा देवी का सीएचसी पर ही इलाज चल रहा है। सरोज ने रविवार सुबह 5:30 इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी मामा नेतराम कुशवाहा और उनके चाचा मदनपाल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया।
पड़ताल में आगे हमें शाहजहांपुर पुलिस के आधिकारिक एक्स हैंडल पर वायरल वीडियो के बारे में एक पोस्ट मिला। शाहजहांपुर पुलिस वायरल वीडियो का खंडन करते हुए बताया कि यह घटना मई 2018 की है। वीडियो में घायल शख्स का नाम नेतराम है। 6 मई 2018 को नेतराम और मदनपाल का उनके जीजा रनवीर से झगड़ा हो गया था। झगड़े में नेतराम ने रनवीर के बेटे व अपने भांजे सरोज को फावड़े से मार दिया था, जिससे सरोज की मौत हो गई। झगड़े में नेतराम भी घायल हुआ था। हत्या के आरोप में पुलिस ने नेतराम व मदनपाल को गिरफ्तार कर लिया था। ग्राम प्रधान विमलेश ने बताया कि नेतराम 2 सालों से अपने गाँव नहीं आया है। जेल से छूटकर आने के बाद नेतराम अपने ससुराम में रह रहा है। हाल फिलहाल में मारपीट की कोई घटना नहीं हुई है।
दावा | उत्तर प्रदेश के जलालाबाद के गांव एतमातपुर में दबंगों ने घर में घुसकर नेतराम कुशवाहा व उसके परिवार को बेरहमी से पीटा। |
दावेदार | जयसिंह यादव, प्रियांशु कुमार, दिव्या कुमारी व अन्य |
निष्कर्ष | उत्तर प्रदेश के जलालाबाद के गांव एतमातपुर में नेतराम कुशवाहा व उसके परिवार को पीटने का दावा गलत है। वायरल वीडियो लगभग 7 साल पुराना है। घटना आपसी विवाद की थी। |