Home राजनीति नीतीश कुमार और तेजस्वी की वायरल तस्वीर इंडिया गठबंधन की मीटिंग की नहीं है
राजनीति

नीतीश कुमार और तेजस्वी की वायरल तस्वीर इंडिया गठबंधन की मीटिंग की नहीं है

Share
Share

सोशल मीडिया पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की मुलाकात की एक तस्वीर वायरल है। तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन में शामिल हो रहे हैं। हालांकि हमारी पड़ताल में यह दावा गलत पाया गया।

सुरभि मरडिया ने एक्स पर इस तस्वीर को शेयर कर लिखा, ‘मुहर लग गई ! नीतीश कुमार आ रहे है इंडिया गठबंधन में!’

संदीप खासा ने लिखा, ‘नीतीश कुमार आ रहे है इंडिया गठबंधन में..!’

जीतू बुरड़क ने लिखा, ‘खेला होकर रहेगा…नीतीश कुमार आ रहे है इंडिया गठबंधन में..!!’

यह भी पढ़ें: व्हाइट हाउस द्वारा पीएम मोदी को अनफॉलो करने की भ्रामक रिपोर्ट करीबन 5 साल पुरानी है

फैक्ट चेक

दावे की पड़ताल में हमने संबंधित कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया। इस दौरान हमें नीतीश कुमार के इंडिया गठबंधन में शामिल होने से संबंधित कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली।

पड़ताल में आगे हमने वायरल तस्वीर को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान यह तस्वीर हमें 2 जनवरी 2025 को प्रकाशित दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट में मिली। रिपोर्ट के मुताबिक वायरल तस्वीर बिहार के नए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के शपथ ग्रहण की है। इसमें तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री को हाथ जोड़कर प्रणाम करते दिख रहे हैं। जैसे ही तेजस्वी मुस्कुराते हुए हाथ जोड़ते हैं वैसे ही मुख्यमंत्री उनके कंधे पर हाथ रखकर आशीर्वाद देते हैं। इस दौरान पास खड़े नेता दोनों को देखते रहते हैं।

Source: X

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि RJD सुप्रीमो लालू यादव ने नीतीश कुमार को महागठबंधन में शामिल होने का ऑफर दिया है। लेकिन तेजस्वी ने लालू के बयान को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि ‘मैं पहले ही साफ कर चुका हूं कि नीतीश के लिए हमारे दरवाजे बंद हैं।’ वहीं सीएम नीतीश से मीडिया ने लालू के ऑफर को लेकर सवाल किया तो मुख्यमंत्री ने हाथ जोड़ लिए।

दावा नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन में शामिल हुए।
दावेदार जीतू बुरड़क, सुरभि, संदीप खासा व अन्य
निष्कर्ष नीतीश कुमार का इंडिया गठबंधन में शामिल होने का दावा गलत है। वायरल तस्वीर बिहार के नए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के शपथ ग्रहण की है।

Share