अन्तर्राष्ट्रीय

इजरायली हमले में फिलीस्तीन बच्ची की मौत का दावा गलत है

इजरायल और आतंकी संगठन हमास के बीच चल रहे युद्ध को आज 15 दिन हो गए हैं। इस युद्ध में दोनों और से बेगूनाह लोगों की भी जानें जा चुकी हैं और लाखों लोगों को बेघर होना पड़ा है। सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं, जिसे झूठे दावों के साथ पेश किया जा रहा है। अब एक फिलीस्तीन बच्ची के सम्बन्ध में दावा किया जा रहा है कि इजरायली हमले में उसकी मौत हो गयी है हालाँकि पड़ताल में पता चलता है कि यह दावा गलत है।

प्रोपेगेंडा एक्स हैंडल सदफ आफरीन ने लिखा, ‘छोटी बच्ची अब नहीं रही. आंतरिक रक्तस्राव के कारण उनकी मृत्यु हो गई।’

इसे भी पढ़िए: भारत-पाकिस्तान मैच में ‘मुल्ले काटे जाएंगे’ नारा नहीं लगाया गया, वायरल वीडियो एडिटेड है

फैक्ट चेक

हमने इस दावे से सम्बंधित कीवर्ड्स को गूगल पर सर्च किया तो हमे वायरल बच्ची का एक वीडियो इन्स्टाग्राम पर मिला, यहाँ बताया गया है कि बच्ची के परिवार ने उसके सुरक्षित होने की पुष्टि की गई है, लेकिन वो घायल हैं।

इसके बाद हमे फिलीस्तीनी पत्रकार मोहम्मद ओबैद का एक्स पर एक पोस्ट मिला जिसमे उन्होंने वायरल बच्ची की तस्वीर के साथ बताया है कि वो ठीक है।

निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि इजराइली हमले में बच्ची की मौत का दावा गलत है

दावाइजरायली हमले में बच्ची की मौत हो गयी है
दावेदार सदफ आफरीन
फैक्टगलत
Share
Tags: Fake News Israel Palestine War इजरायल

This website uses cookies.