Home राजनीति ककरौली में मुस्लिम महिला वोटरों पर बंदूक तानने का दावा गलत है
राजनीति

ककरौली में मुस्लिम महिला वोटरों पर बंदूक तानने का दावा गलत है

Share
Share

आज महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव के साथ ही उत्तर प्रदेश, पंजाब, केरल और उत्तराखंड की 15 सीटों पर उपचुनाव संपन्न हुए। इसी बीच, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बारे में दावा किया जा रहा है कि यह उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के ककरोली क्षेत्र का है। वीडियो में कहा जा रहा है कि यूपी पुलिस ने मतदान करने जा रही महिलाओं पर बंदूक तान दी। इस वीडियो को साझा करते हुए यूपी प्रशासन और चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। हालांकि, हमारी जांच में यह दावा भ्रामक पाया गया है।

अखिलेश यादव ने लिखा, ‘मीरापुर के ककरौली थाना क्षेत्र के SHO को चुनाव आयोग तुरंत निलंबित किया जाए, क्योंकि वो रिवॉल्वर से धमकाकर वोटर्स को वोट डालने से रोक रहे हैं।‘

आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने लिखा, ‘लोकतंत्र का भयावह चेहरा, चुनाव आयोग कोमा में। मीरापुर उपचुनाव में SHO राजीव शर्मा ककरौली थाना वोटरों को रिवाल्वर निकाल कर गोली मारने की धमकी दे रहे हैं।‘

नरेन्द्र प्रताप ने लिखा, ‘मुजफ्फरनगर के ककरौली में थानेदार राजीव शर्मा ने मुस्लिम महिला वोटरों को रोकने के लिए उनके ऊपर पिस्टल तान दी। यह वीडियो आज सुबह का है और मीरापुर में आज विधानसभा उप चुनाव में मतदान हो रहा है। इसी इलाके में सुबह वोटरों को रोकने पर पथराव, लाठीचार्ज और सड़क जाम हुआ था।‘

सरिम अली खान ने लिखा, ‘SHO राजीव शर्मा ककरौली थाना वोटरों को रिवाल्वर निकाल कर गोली मारने की धमकी दे रहे हैं।‘

ममता त्रिपाठी ने लिखा, ‘दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की इससे बदसूरत तस्वीर हो ही नहीं सकती…उपचुनाव में ये हाल है, आम चुनाव की सोचिए कुंदरकी से मीरापुर तक ऐसी तमाम तस्वीरें और वीडियो दिनभर आते रहे…शर्मनाक…चुनाव कराने की ज़रूरत ही क्या है मालिक…‘

इसके अलावा इस दावे को रवि नायर, ज़ाकिर अली त्यागी, नेहा सिंह राठौर,अंसार इमरान, इमरान प्रतापगढ़ी, न्यूज़ 24, चंद्र शेखर आज़ाद, सूर्या समाजवादी, बोलता हिंदुस्तान, कविश अज़ीज़ और रोहिणी सिंह ने शेयर किया है।

यह भी पढ़ें:  लोकसभा अध्यक्ष की बेटी अंजली बिरला ने मुस्लिम युवक से शादी नहीं की

फैक्ट चेक

पड़ताल में हमे एनडीटीवी की वेबसाईट पर प्रकाशित रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट के मुताबिक मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर उपचुनाव के लिए चल रही वोटिंग के दौरान जमकर हंगामा हुआ। ककरौली में भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने हंगामा कर रही भीड़ को खूब दौड़ाया। बवाल को देखते हुए एसएसपी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए हैं। मुजफ्फरनगर में हंगामा और पथराव मामले में पुलिस एक्शन मोड़ में आ गई है। पथराव स्थल पर फ्लेग मार्च निकाला जा रहा है। पुलिस ने पथराव वाली गलियों में फ्लेग मार्च किया। गली मोहल्ले में पुलिस फोर्स निगरानी कर रही है।

इसके बाद वायरल वीडियो से मिलता जुलता एक और वीडियो मिला। इस वीडियो में गली से पुलिस पर पथराव हो रहा है।

वायरल वीडियो का पूरा हिस्सा देखने पर पता चलता है कि गली से पुलिस पर पथराव हो रहा है। इसी वीडियो में कई लड़के हाथों में ईंट-पत्थर लेकर खड़े हुए हैं, जमीन पर पटककर ईंट के टुकड़े करते हुए भी नजर आ रहे हैं।

इस वीडियो में पुलिसकर्मी बंदूक का उस ओर इशारा करते हुए महिलाओं से पूंछते हैं कि ईंट मारने का आदेश है? वो महिलाओं को नहीं रोक रहे हैं।

दावा यूपी पुलिस ने मतदान करने जा रही महिलाओं पर बंदूक तानी।
दावेदारअखिलेश यादव, संजय सिंह और अन्य।
निष्कर्षयूपी पुलिस ने बंदूक महिलाओं पर नहीं, बल्कि पत्थरबाजों पर तानी थी। 
Share