सोशल मीडिया पर पुलिसकर्मियों द्वारा सीसीटीवी कैमरा तोड़ने का एक वीडियो वायरल है। इसे संभल दंगो का बताते हुए दावा किया जा रहा है कि यूपी पुलिस अपनी दहशत छुपाने के लिए कैमरे तोड़ रही है। हालांकि हमारी पड़ताल में यह वीडियो पुराना निकला।
खान सर पैरोडी ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘हमने कश्मीर फाइल्स तो नहीं देखी लेकिन संभल फाइल्स लाइव दिख रहा है पुलिस अधिकारियों को साफ देखा जा सकता है किस तरह वे घरों पर लगे कैमरे को तोड़ रहे हैं। इन पुलिस वालों का मोबाइल चेक होना चाहिए तब पता चल जाएगा #दंगा किसने और क्यों करवाया’
तौहीद खान ने लिखा, ‘आप खुद देख ले कैसे सम्भल की पुलिस अपना दहशत छुपाने के लिए कैमरे तोड़ रही है इन पुलिस वालों पर कार्यवाई की जगह प्रमोशन और पुरस्कार से नवाजा जा रहा है’
फलाने नाम के एक्स हैंडल ने लिखा, ‘हमने कश्मीर फाइल्स नहीं देखी है लेकिन संभल फाइल लाइव देख रहे है , संभल में लोगों के घरों पर लगे cctv कैमरे को देख जा सकता है पुलिस वाले कैसे तोड़ रहे है ।। संभल के सभी पुलिस और अधिकारियों का फोन जांच हो पता चल जाएगा कि #दंगा किसने और क्यूं करवाया है ।। “RT” रुकनी नहीं चाहिए’
वहीं शमी ने लिखा, ‘उत्तर प्रदेश की महान सम्भल पुलिस,, जब मुस्लिम इलाकों के दंगे फसाद करवाने होते हैं तो पहले CCTV कैमरे को तोड़ दिया जाता है,, फ़िर खुद दंगा फसादियों का साथ देते हैं, और आरोप मुसलमानो पर लगाकर निकल लेते हैं,, सिस्टम सरकार वैसे भी मुसलमानो की ताक में बैठी है।’
यह भी पढ़ें: कथावाचक ऋचा मिश्रा का मुस्लिम युवक से शादी करने का दावा गलत है
दावे की पड़ताल के लिए हमने वायरल वीडियो के किफ्रेम को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें 27 फरवरी 2020 को Editorji की वेबसाइट पर इस वीडियो से संबंधित एक रिपोर्ट मिली।
रिपोर्ट के मुताबिक यह वीडियो सीएए विरोधी प्रदर्शन के दौरान उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों का है। जिसमें दिल्ली पुलिस के जवानों को कथित तौर पर खुरेजी खास में हिंदुस्तान पेट्रोलियम गैस स्टेशन के बाहर एक खंभे पर सीसीटीवी कैमरा तोड़ते हुए देखा गया।
दावा | संभल दंगे में पुलिस ने अपनी करतूत छुपाने के लिए सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए। |
दावेदार | खान सर पैरोडी, तौहीद खान, शमी व अन्य |
निष्कर्ष | वायरल वीडियो का संभल हिंसा से कोई संबंध नहीं है। यह वीडियो 2020 का है, जिसमें दिल्ली पुलिस सीएए विरोधी प्रदर्शन के दौरान हुए दंगों में सीसीटीवी कैमरे तोड़ती दिख रही है। |
This website uses cookies.