अन्य

सीतापुर में पूजा मौर्या के साथ दुष्कर्म का दावा गलत है

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक सप्ताह से लापता किशोरी का शव नहर में मिला है। सोशल मीडिया पर इस घटना को वाराणसी में स्नेहा कुशवाहा की घटना से तुलना कर दावा कर रहे हैं कि सीतापुर में पूजा मौर्या और वाराणसी में स्नेहा कुशवाहा का रेप कर उनकी हत्या कर दी गई है। हालाकिं हमारी पड़ताल में पूजा मौर्या के साथ दुष्कर्म का दावा भ्रामक साबित हुआ।

विजय मौर्य ने एक्स पर शेयर करते हुआ लिखा ,’सीतापुर पूजा मौर्या और वाराणसी स्नेहा कुशवाहा रेप हत्या दोनों एक जैसी वारदात है। समाज का गद्दार ठेकेदार स्टूल मंत्री @kpmaurya1 सवर्णों की पिछवाड़ा धो रहा है और @Uppoliceमनगढ़त कहानी बना रही है।
ये योगी उत्तर प्रदेश है। जँहा बहन बेटियां सुरक्षित नही है।’

https://twitter.com/vijaychand969/status/1889557675693727889?ref_src=twsrc%5Etfw

भावना मौर्य ने एक्स पर शेयर करते हुआ लिखा,’सीतापुर पूजा मौर्या और वाराणसी स्नेहा कुशवाहा रेप हत्या दोनों एक जैसी वारदात है लेकिन @kpmaurya1 @samrat4bjp जी चुप है। हमें शर्म आती है ये कहने से की हमारे समाज के नेता उपमुख्यमंत्री है जो समाज के बेटियों को भी न्याय नहीं दिल प रहे है।’

संजीत कुमार ने एक्स पर शेयर करते हुआ लिखा,’सीतापुर पूजा मौर्या और वाराणसी स्नेहा कुशवाहा रेप हत्या दोनों एक जैसी वारदात है समाज का गद्दार ठेकेदार स्टूल मंत्री @kpmaurya1 सवर्णों की पिछवाड़ा धो रहा है और Uppolice मनगढ़त कहानी बना रही है।
ये योगी उत्तर प्रदेश है। जँहा बहन बेटियां सुरक्षित नही है।’

वहीं एलके कुशवाहा, और धर्मेन्द्र मौर्य ने भी यही दावा किया है।

फैक्ट चेक

दावे की पड़ताल में हमने सबसे पहले संबंधित कीवर्ड की मदद से वाराणसी में स्नेह मौर्या के मामले के बारे में गूगल सर्च किया। इस दौरान हमें दैनिक भास्कर की रिपोर्ट मिली। जिसके अनुसार, वाराणसी के भेलूपुर क्षेत्र स्थित रामेश्वरम हॉस्टल में नीट की तैयारी कर रही बिहार के सासाराम की रहने वाली स्नेह सिंह ने आत्महत्या कर ली। वहीं परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए हॉस्टल संचालक रामेश्वरम पांडेय के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है। अभी इस मामले में कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पाया है, फिलहाल जांच जारी है।

पड़ताल में आगे हमने सीतापुर की पूजा मौर्या के बारे में गूगल सर्च किया। इस दौरान हमें ‘अमर उजाला ‘ की 28 जनवरी 2025 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के अनुसार यह मामला सीतापुर जिले की कोतवाली महमूदाबाद क्षेत्र का है। सैदनपुर गांव से निकली नहर में मंगलवार की सुबह 19 वर्षीय युवती का शव तैरते हुआ मिला था। शव की पहचान मॉलसराए निवासी पूजा(19) उर्फ मोहिनी पुत्री जगदीश के रूप में हुई। युवती के पिता जगदीश ने इसके लिए कोतवाली पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई थी। आरोप था कि गांव का नरेंद्र पुत्र ओमप्रकाश युवती को बहला फुसलाकर भगा ले गया है।

Source: Amar Ujala

पड़ताल में आगे हमने सीतापुर जिले के पत्रकार राम गोपाल से सम्पर्क किया। राम गोपाल ने हमें मामले की FIR कॉपी दी। पूजा के भाई सियाराम ने FIR में बताया कि, घटना 20/21 जनवरी 2025 की देर रात करीब 3 बजे की है। सियाराम ने गाँव के नरेंद्र पर अपनी बहन पूजा को बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया है।

FIR Copy

अधिक जानकारी के लिए हमने पूजा के भाई सियाराम से संपर्क किया। सियाराम ने बताया कि 20 जनवरी 2025 को उनकी मां ने उन्हें पूजा के पास एक फोने होने की बात बताई। उसके बाद बहन से पूछने पर पता चला कि यह फ़ोन उसे नरेंद्र ने 25 दिसम्बर 2024 को जबरदस्ती दिया था। नरेंद्र ने कहा कि अगर वो फ़ोन नहीं लेगी तो वो सुसाइड कर लेगा। इसके बाद दोनों के घर वालों ने पूजा और नरेंद्र को समझाया। उसी रात मेरी बहन पूजा प्यार, मोहोब्बत के चक्कर में नरेंद्र की बातों में आकर घर से चली गयी। उसके बाद अलगे दिन नरेंद्र भी अपने घर से गायब हो गया। इसके कुछ दिन बाद नहर में पूजा की लाश मिली। सियाराम का कहना कि मृतका पोस्टमार्टम पैनल से किया गया था, बलात्कार जैसी कोई बात नहीं थी हालाँकि अभी विसरा रिपोर्ट आनी बाकी है।

जांच में आगे हमने महमूदाबाद क्षेत्र के सीओ दिनेश कुमार शुक्ला से बात की। उन्होने बताया कि सैदानपुर गाँव की नहर में एक लड़की की लाश मिली थी। परिजनों ने गाँव के ही एक युवक नरेंद्र पर रेप व हत्या का आरोप लगाया है। इस प्रकरण में बलात्कार का मामला नहीं था।

दावा सीतापुर में पूजा मौर्या की रेप कर हत्या कर दी गई।
दावेदारसंजीव कुमार भावना मौर्य व अन्य
निष्कर्षसीतापुर में पूजा मौर्या के साथ दुष्कर्म का दावा गलत है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है।

Share
Tags: Fact Check Fake News Misleading PM Modi पूजा मौर्या सीतापुर स्नेहा कुशवाहा

This website uses cookies.