Home अन्य ऋषभ का अपनी बहन से शारीरिक संबंध बनाकर गर्भवती करने का दावा गलत है
अन्य

ऋषभ का अपनी बहन से शारीरिक संबंध बनाकर गर्भवती करने का दावा गलत है

Share
Share

सोशल मीडिया पर News O2 नाम के न्यूज़ चैनल का एक ग्राफिक वायरल है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि ऋषभ अग्रवाल ने फ़ॉलोअर्स के लिए अपनी ही छोटी बहन सरिता अग्रवाल को बुर्का पहना कर यौन संबंध बनाये। यौन संबंध बनाने की वजह प्रेग्नेंट होने के बाद बहन ने इस बात का खुलासा किया।

करिश्मा अजीज ने एक्स पर लिखा, ‘अंधभक्त नें मुसलमानों से दुश्मनी निभाने के चक्कर में बहन को ही… चन्दन और दीपक का भी किसी दिन ऐसा ही खुलासा होगा!’

IND Story’s ने लिखा, ‘देख रहे हैं न बिनोद:- मुल्लो को चुड़ी टाईट करवाने के चक्कर में और मुस्लिम को सबक सिखाने केलिए ऋषव अग्रवाल नामक सनातनी ने खुदके बहन को किया प्रेगनेंट इसी को कहते हैं न सनातनी मज़हब’

चौरसिया अशोक आजाद ने लिखा, ‘अंधभक्त नें मुसलमानों से दुश्मनी निभाने के चक्कर में बहन को ही… चन्दन और दीपक का भी किसी दिन ऐसा ही खुलासा होगा’

शिवबचन यादव ने लिखा, ‘यह भी हिन्दू हैं मोदी जी से नौकरी रोजगार की मांग नहीं करेंगे फॉलोवर्स के लिए बहन को बुर्का पहना दिया ऋषभ अग्रवाल ने हिंदू राष्ट्र बनाने की जल्दी में’

नाजनीन अख्तर ने लिखा, ‘तस्वीर में आप देख सकते हैं इस लड़के का नाम ऋषभ है, और साथ में काले दुपट्टे का हिजाब बनाकर पहनी हुई उसकी बहन अंजली है, ऋषभ ने अपनी बहन को मुस्लिम गर्लफ्रेंड दिखाने के लिए उसके दुपट्टे का हिजाब बना लिया, आप सोच सकते हैं अकेले कमरे में इन भाई बहनों का कैसा संबंध होगा।’

वहीं मिनल सुलतान, समीर फारुकी, तनवीर, अहमद साद, महाराज और वॉयस ऑफ इंडियन मुस्लिम ने भी यही दावा किया है।

फैक्ट चेक

हमने इस दावे से सम्बंधित कीवर्ड्स को गूगल सर्च किया लेकिन हमे इससे जुडी कोई मीडिया रिपोर्ट्स नहीं मिली। चूँकि वायरल ग्राफिक्स पर ‘न्यूजo2’ लोगो लगा हुआ है। इसीलिए हमने ‘न्यूजo2’ की बेवसाईट, एक्स अकाउंट भी खंगाला। हमे यहाँ भी ऋषभ अग्रवाल से सम्बन्धित कोई मीडिया रिपोर्ट्स नहीं मिली।

इस सम्बन्ध में हमने ‘न्यूजo2’ से भी सम्पर्क किया तो हमारी बातचीत नेहा जैन से हुई। नेहा ने बताया कि हमारे Logo का इस्तेमाल कर ग्राफिक्स बनाया गया है, ये फेक है।

Source: X

पड़ताल में हमने देखा कि एक पोस्ट में एक युवक की तस्वीर भी वायरल है, उसे ऋषभ बताया गया है। यह तस्वीर हमे एक्स पर एक यूजर ‘ऋषभ अग्रवाल’ की प्रोफाइल पर मिली। इसके बाद हमने ऋषभ से सम्पर्क किया। ऋषभ ने बताया कि वायरल तस्वीर में उनके साथ उनकी महिला मित्र है। वो उनकी बहन नहीं है। उनकी तस्वीर को गलत तरीके से वायरल किया गया है।

दावा ऋषभ अग्रवाल ने फ़ॉलोअर्स के लिए अपनी ही छोटी बहन सरिता अग्रवाल को बुर्का पहना कर यौन संबंध बनाये।
दावेदार करिश्मा अजीज, IND Story’s व अन्य
निष्कर्षऋषभ अग्रवाल द्वारा अपनी ही बहन को बुर्का पहना कर यौन संबंध बनाने का दावा झूठा है। वायरल तस्वीर में बुर्के में दिख रही लड़की ऋषभ की बहन नहीं, उनकी महिला मित्र है।

Share