अन्य

अमरोहा में स्कूल प्रिंसिपल के बीजेपी में शामिल होने का दावा गलत है

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में प्राइवेट स्कूल में नॉनवेज लेकर आने पर मुस्लिम बच्चे को स्कूल से सस्पेंड करने का मामला सामने आया है। इस मामले पर स्कूल के प्रिंसिपल और बच्चे की मां के बीच बहस का एक वीडियो भी वायरल हुआ था। वहीं अब सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि स्कूल के प्रिंसिपल ने कार्रवाई से बचने के लिए भाजपा ज्वाइन कर ली है।

फैक्ट चेकर मोहम्मद जुबैर ने एक्स पर लिखा, ‘यूपी के अमरोहा का वो वीडियो याद है जिसमें हिल्टन कॉन्वेंट स्कूल के प्रिंसिपल अवनीश शर्मा खुलेआम एक 7 साल के बच्चे पर मंदिर तोड़ने और हिंदुओं का धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगा रहे थे? ताजा अपडेट ये है कि स्कूल के प्रिंसिपल ने अब आधिकारिक तौर पर बीजेपी जॉइन कर ली है। क्या ये खुद को और अपने स्कूल को बचाने के लिए है ताकि प्रशासन उनके और उनके स्कूल के खिलाफ कोई कार्रवाई न करे? वीडियो वायरल होने के तुरंत बाद जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गई. जांच कमेटी ने माना है कि प्रिंसिपल ने छात्र और उसकी मां के साथ अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया। लेकिन अभी तक प्रशासन की तरफ से प्रिंसिपल या स्कूल या स्कूल के मालिक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है।’

नेहा सिंह राठौर ने लिखा, ‘गुरु नानक देव ने दुष्टों को एक जगह बसने का आशीर्वाद दिया था…उनका आशीर्वाद आज तक काम कर रहा है. सारे दुष्ट इकट्ठा हो रहे हैं।’

बिट्टू शर्मा ने लिखा, ‘अमरोहा के एक स्कूल में 7 साल के मुस्लिम बच्चे को बेइज्जत करने वाले अवनीश शर्मा ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है. सज़ा से बचने के लिए???’

सरताज ने लिखा, ‘यूपी” अमरोहा;; जिस प्रिंसीपल ने मुस्लिम छात्र को आतंकवादी मंदिर तोड़ने बाला बोल के नाम काट दिया था आज उसी प्रिंसिपल ने भाजपा ज्वाइन कर ली’

जी आर भास्कर ने लिखा, ‘UP में अमरोहा के हिल्टन कॉन्वेंट स्कूल में एक सात वर्षीय मुस्लिम छात्र (कक्षा 3) को टिफिन में मांसाहारी भोजन (बिरयानी) मिलने पर स्कूल से निकाल दिया था। अब स्कूल के प्रिंसिपल, अवनीश कुमार शर्मा ने BJP ज्वाइन कर ली है।’

यह भी पढ़ें: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने पीएम मोदी के खिलाफ बयान नहीं दिया

फैक्ट चेक

पड़ताल में हमने सम्बंधित कीवर्ड्स की मदद से गूगल सर्च किया तो BBC हिंदी की वेबसाइट पर 11 सितम्बर को प्रकाशित इस मामले की एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अमरोहा ज़िले के एक निजी स्कूल के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं। वायरल वीडियो में अमरोहा के हिल्टन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल अवनीश शर्मा सात साल के छात्र पर, “स्कूल को बम से उड़ाने की योजना बनाने, टिफिन में नॉनवेज खाना लाने और मंदिरों को तोड़ने का विचार” रखने के आरोप लगाते दिख रहे हैं। छात्र के परिवार ने स्कूल में बच्चे के साथ धार्मिक आधार पर भेदभाव का आरोप लगाया है। अमरोहा के ज़िला विद्यालय निरीक्षक बीपी सिंह ने बीबीसी को बताया है कि स्कूल को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। वहीं स्कूल के प्रबंधन अनुराग सैनी ने प्रिंसिपल को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए सात दिन के भीतर जवाब मांगा है।

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि हिल्टन स्कूल के संस्थापक दिवंगत मंगल सिंह सैनी बीजेपी सरकार में मंत्री थे। हालांकि उनके बेटे अनुराग सैनी कुछ साल पहले समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए थे। अब स्कूल पर उठ रहे सवालों के बीच अनुराग सैनी ने नौ सितंबर को फिर से बीजेपी की सदस्यता ले ली है।

वहीं हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट में अमरोहा भाजपा अध्यक्ष उदय गिरी गोस्वामी ने कहा कि सैनी लंबे समय से भाजपा के सदस्य हैं क्योंकि उनके पिता पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से थे और भाजपा सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। उन्होंने आगे कहा कि पार्टी ने चल रहे सदस्यता अभियान के दौरान 5 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है, इसलिए वह अन्य पार्टी सदस्यों के साथ सैनी से मिलने गए थे।

दावा अमरोहा में 7 साल के बच्चे पर मंदिर तोड़ने और हिंदुओं का धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाने वाले स्कूल प्रिंसिपल अवनीश शर्मा ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है।
दावेदार मोहम्मद जुबैर, नेहा सिंह राठौर, बिट्टू शर्मा व अन्य
निष्कर्षअमरोहा के हिल्टन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल अवनीश शर्मा ने नहीं, प्रबन्धक अनुराग सैनी बीजेपी में शामिल हुए हैं।

Share
Tags: Fact Check Misleading अमरोहा प्रिंसिपल फैक्ट चैक

This website uses cookies.