hate crime

भाई बहन की शादी का दावा गलत है

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें एक जोड़ा शादी के बंधन में बंधा हुआ नजर आ रहा है। इस तस्वीर को साझा करते हुए दावा किया जा रहा है कि बिहार में एक भाई-बहन ने आपस में शादी कर ली। आगे यह भी कहा गया है कि जब स्थानीय लोगों ने लड़के से इसका कारण पूछा, तो उसने जवाब दिया कि ‘मेरी बहन किसी और के पास जाए, इससे बेहतर है कि मैं ही उससे शादी कर लूं।‘ इस तस्वीर को साझा कर हिंदू धर्म का अपमान करने की कोशिश की जा रही है।

नाजमीन अख़्तर ने लिखा, ‘घोर कलयुग,,,,बिहार में एक अंधभक्त अपनी ही बहन से कर लिया विवाह,,,जब मोहल्ले वालों ने पूछा आपने ऐसा क्यों किया तो उसने बताया,मेरी बहन किसी और के पास जाए इससे अच्छा है घर का सामान घर में ही रहे इसलिए मैंने ऐसा किया है। अब इन चिंटूओं को अपनी ही बहन एक सामान लगने लगी है‘

बनवारी लाल बैरवा ने लिखा, ‘बिहार में हिंदू युवक ने अपनी ही बहन से विवाह कर लिया है ,,जब मोहल्ले वालों ने पूछा आपने ऐसा क्यों किया तो उसने बताया कि मेरी बहन किसी ओर के पास क्यों जाए, हिंदू,युवक – इससे अच्छा है की घर का सामान घर में ही रह जाए इसलिए मैने ऐसा किया है। पौंधा हम लगाए फ़ल कोई ओर खाएं, ऐसा नहीं होगा इस लिए मैंने मेरी बहन से विवाह कर लिया यह है हिंदू धर्म की संस्कृति,! मुसलमानो को बदनाम करने वालों मुस्लिम भी मां का दूध छोड़ता हैं।‘

गुरु ने लिखा,  ‘बिहार में एक हिंदू लड़के ने अपनी ही बहन से विवाह कर लिया ! और लोगों ने जब इस पर लड़के से सवाल किया तो लड़के ने जवाब दिया ! मेरी बहन किसी और के पास जाए इससे अच्छा है घर का सामान घर में ही रहे !! नोट:– इस घटना की जानकारी मुझे सोशल मीडिया के माध्यम से मिली है !!‘

अली सोहराब ने लिखा, ‘बिहार में 1 हिंदू भाई ने अपनी ही बहन से विवाह कर लिया है ,, जब मुहल्ले वालों ने पूछा अपने ऐसा क्यों किया तो उसने बताया कि,, मेरी बहन किसी और के पास क्यों जाए इससे अच्छा है की घर का सामान घर में ही रह जाए इसलिए मैने ऐसा किया है।‘

वॉइस ऑफ इंडियन मुस्लिम ने लिखा, ‘बिहार में 1 हिंदू भाई ने अपनी ही बहन से विवाह कर लिया है ,, जब मुहल्ले वालों ने पूछा अपने ऐसा क्यों किया तो उसने बताया कि,, मेरी बहन किसी और के पास क्यों जाए ।इससे अच्छा है।‘

इसके अलावा, इस दावे को मोहम्मद अब्सार, सभिउद्दीन खान, संजू सिंह और एक यूट्यूब चैनल पर भी साझा किया गया है।

यह भी पढ़े: मामी भांजी की शादी का वीडियो स्क्रिप्टेड है

फैक्ट चेक

वायरल दावे की जांच के लिए हमने इमेज का रिवर्स इमेज सर्च किया, जिसके बाद हमें फेसबुक पर जय तोमर मोहनपुरा की 28 अक्टूबर 2024 की एक पोस्ट मिली। जय ने इस पोस्ट में लिखा था, “मेरे सुख-दुख के साथी प्रिय मित्र संदीप कुशवाह मातापुरा को सगाई होने पर बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान आपकी जोड़ी सदैव बनाए रखें।”

जांच को आगे बढ़ाते हुए हमने जय तोमर मोहनपुरा से संपर्क किया। जय ने बताया कि दोनों भाई-बहन नहीं हैं। उन्होंने हमे संदीप कुशवाहा का मोबाइल नंबर भी दिया।

संदीप ने हमसे बातचीत में बताया कि कि वो एमपी के मुरैना के थाना सिहोनिया के गांव मातापुरा निवासी हैं। जबकि लड़की अंजली कुशवाहा पुत्री उदय सिंह कुशवाहा ग्वालियर में पुरानी छावनी के पास गांव बैतरा निवासी हैं। हम दोनों में किसी तरह का पारिवारिक रिश्ता नहीं रहा है। इसी 27 अक्टूबर को मेरी सगाई हुई है।

दावा बिहार में भाई-बहन ने की शादी
दावेदारसोशल मीडिया यूजर्स

निष्कर्ष:
लड़का और लड़की भाई-बहन नहीं हैं। उनके बीच किसी भी प्रकार की रिश्तेदारी नहीं है।

Share

This website uses cookies.