19 अप्रैल से लेकर 1 जून तक सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए आज सोमवार को मतदान हुआ। इस चरण में 10 राज्यों की 96 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ। इस बीच सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल है, इस वीडियो में एक युवक पुलिसकर्मियों मतदान रोकने का आरोप लगा है। इस वीडियो को उत्तर प्रदेश का बताया जा रहा है हालाँकि पड़ताल में पता चलता है कि यह दावा भ्रामक है।
आम आदमी पार्टी के नेता सुनील ने लिखा, ‘उत्तर प्रदेश में वोटिंग इसलिए रोकी जा रही है क्योंकि मुस्लिम ज्यादा से ज्यादा वोट कर रहे हैं. यहां के हालात देखिए, कैसे लोकतंत्र की हत्या हो रही है.’
Voting is being stopped in Uttar Pradesh because Muslims are voting more and more. Look at the situation here, how democracy is being murdered.@ECISVEEP @abhisar_sharma@ravishndtv @dhruv_rathee pic.twitter.com/pPg0X6qRos
— AAP Sunil Jodhpur INDIA (@AAPsunil4490) May 13, 2024
नितेश भट्ट ने लिखा, ‘उत्तर प्रदेश में वोटिंग इसलिए रोकी जा रही है क्योंकि मुस्लिम ज्यादा से ज्यादा वोट कर रहे हैं. यहां के हालात देखिए, कैसे लोकतंत्र की हत्या हो रही है.’
Voting is being stopped in Uttar Pradesh because Muslims are voting more and more. Look at the situation here, how democracy is being murdered.@ECISVEEP @zoo_bear @ShyamMeeraSingh @Ashok_Kashmir @Pawankhera @RahulGandhi @yadavakhilesh @srinivasiyc #PollingDay… pic.twitter.com/PnjpnItkpf
— Nitesh Bhatt 🇮🇳 (@Sujanian17) May 13, 2024
सायमा ने लिखा, ‘क्या हो रहा है? एक खास समुदाय के सदस्यों को वोट देने से रोकने के लिए कौन इतना बेचैन है? आप कहां हैं @ECISVEEP’
What's happening? Who is so desperate to stop members of a certain community from voting? Where are you @ECISVEEP https://t.co/k53csSmvfu
— Sayema (@_sayema) May 13, 2024
कांग्रेस नेता प्रियमवदा ने लिखा, ‘यह पागल है। उत्तर प्रदेश में वोटिंग रुकी क्योंकि मुसलमान बाहर आकर वोट कर रहे हैं. सरकार क्यों डर रही है. आप रोज़ उनका अपमान करते हैं, उन्हें घुसपेठिये कहते हैं और उम्मीद करते हैं कि वे आपको वोट देंगे? जब आप ये बातें कहते हैं तो आपको इस पर विचार करना चाहिए था।’
Breaking 🚨
— Priyamwada (@PriaINC) May 13, 2024
This is insane. Voting stopped in Uttar Pradesh because Muslims are coming out and voting.
Why is the Govt scared. You insult them daily, call them Ghuspethiye and you expect them to vote for you? Should’ve thought this through when you make those utterances.
We… pic.twitter.com/3iy89djyp0
इसके अलावा ध्रुव राठी, रमेश जाखर, सैयद उमर, रियाज ने भी इस वीडियो को शेयर किया है।
फैक्ट चेक
हमने वायरल वीडियो को ध्यान से देखा तो दीवार पर एक पोस्टर में ‘मध्यप्रदेश’ लिखा नजर आया। इसके बाद हमने वीडियो के अलग-अलग स्क्रीनशॉट को गूगल पर रिवर्स सर्च किया।
पड़ताल में हमे फेसबुक पर एक पत्रकार ‘ईसा अहमद‘ की प्रोफाइल मिली। इस प्रोफाइल में नजर आ रहे शख्स की शक्ल वायरल वीडियो वाले युवक से मिलती-जुलती है इसीलिए हमने युवक की प्रोफाइल पर मौजूद मोबाइल नम्बर से सम्पर्क किया। ईसा अहमद से हमने जब वायरल वीडियो के सम्बन्ध में पूछा तो उन्होंने बताया कि उस वीडियो में वो मौजूद हैं। ईसा ने बताया कि यह वीडियो मध्यप्रदेश के भोपाल का है, यहाँ तीसरे चरण में मतदान के दौरान एक बूथ पर मतदान रोका गया था। हालाँकि कुछ देर बाद मतदान चालू हो गया था। ईसा ने बताया कि इस वीडियो का यूपी से कोई लेना देना नहीं है।
निष्कर्ष: हमारी पड़ताल से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश का नहीं, मध्यप्रदेश के भोपाल का है। जहाँ तीसरे चरण में मतदान हुआ था। हालाँकि वायरल वीडियो में ईसा के आरोपों में कितनी सच्चाई है, इसकी पुष्टी के लिए हमे चुनाव आयोग का बयान नहीं मिला है। लेकिन यह बात स्पष्ट है कि वायरल वीडियो यूपी का नहीं है।