लोकसभा चुनाव 2024

यूपी में मुसलमानों को मतदान से रोकने का दावा भ्रामक है

19 अप्रैल से लेकर 1 जून तक सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए आज सोमवार को मतदान हुआ। इस चरण में 10 राज्यों की 96 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ। इस बीच सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल है, इस वीडियो में एक युवक पुलिसकर्मियों मतदान रोकने का आरोप लगा है। इस वीडियो को उत्तर प्रदेश का बताया जा रहा है हालाँकि पड़ताल में पता चलता है कि यह दावा भ्रामक है।

आम आदमी पार्टी के नेता सुनील ने लिखा, ‘उत्तर प्रदेश में वोटिंग इसलिए रोकी जा रही है क्योंकि मुस्लिम ज्यादा से ज्यादा वोट कर रहे हैं. यहां के हालात देखिए, कैसे लोकतंत्र की हत्या हो रही है.’

नितेश भट्ट ने लिखा, ‘उत्तर प्रदेश में वोटिंग इसलिए रोकी जा रही है क्योंकि मुस्लिम ज्यादा से ज्यादा वोट कर रहे हैं. यहां के हालात देखिए, कैसे लोकतंत्र की हत्या हो रही है.’

सायमा ने लिखा, ‘क्या हो रहा है? एक खास समुदाय के सदस्यों को वोट देने से रोकने के लिए कौन इतना बेचैन है? आप कहां हैं @ECISVEEP’

कांग्रेस नेता प्रियमवदा ने लिखा, ‘यह पागल है। उत्तर प्रदेश में वोटिंग रुकी क्योंकि मुसलमान बाहर आकर वोट कर रहे हैं. सरकार क्यों डर रही है. आप रोज़ उनका अपमान करते हैं, उन्हें घुसपेठिये कहते हैं और उम्मीद करते हैं कि वे आपको वोट देंगे? जब आप ये बातें कहते हैं तो आपको इस पर विचार करना चाहिए था।’

इसके अलावा ध्रुव राठी, रमेश जाखर, सैयद उमर, रियाज ने भी इस वीडियो को शेयर किया है।

फैक्ट चेक

हमने वायरल वीडियो को ध्यान से देखा तो दीवार पर एक पोस्टर में ‘मध्यप्रदेश’ लिखा नजर आया। इसके बाद हमने वीडियो के अलग-अलग स्क्रीनशॉट को गूगल पर रिवर्स सर्च किया।

पड़ताल में हमे फेसबुक पर एक पत्रकार ‘ईसा अहमद‘ की प्रोफाइल मिली। इस प्रोफाइल में नजर आ रहे शख्स की शक्ल वायरल वीडियो वाले युवक से मिलती-जुलती है इसीलिए हमने युवक की प्रोफाइल पर मौजूद मोबाइल नम्बर से सम्पर्क किया। ईसा अहमद से हमने जब वायरल वीडियो के सम्बन्ध में पूछा तो उन्होंने बताया कि उस वीडियो में वो मौजूद हैं। ईसा ने बताया कि यह वीडियो मध्यप्रदेश के भोपाल का है, यहाँ तीसरे चरण में मतदान के दौरान एक बूथ पर मतदान रोका गया था। हालाँकि कुछ देर बाद मतदान चालू हो गया था। ईसा ने बताया कि इस वीडियो का यूपी से कोई लेना देना नहीं है।

निष्कर्ष: हमारी पड़ताल से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश का नहीं, मध्यप्रदेश के भोपाल का है। जहाँ तीसरे चरण में मतदान हुआ था। हालाँकि वायरल वीडियो में ईसा के आरोपों में कितनी सच्चाई है, इसकी पुष्टी के लिए हमे चुनाव आयोग का बयान नहीं मिला है। लेकिन यह बात स्पष्ट है कि वायरल वीडियो यूपी का नहीं है।

Share

This website uses cookies.