देश में लोकसभा चुनाव 2024 के बीच सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल है। इस वीडियो में के साथ दावा है कि राजधानी दिल्ली में मतदान कक्ष में वोटिंग के बाद लोगों को कप बांटे गये। एक कप के लिए वोटर बिक गये हैं। इस वीडियो के माध्यम से चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाये जा रहे हैं।
इंडी गठबन्धन समर्थक कविश अजीज ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि एक कप के लिए बिक रहे हैं वोटर
एक कप के लिए बिक रहे हैं वोटर pic.twitter.com/ccG0nqS4al
— Kavish Aziz (@azizkavish) May 26, 2024
वायरल वीडियो में इन्स्टाग्राम हैंडल @oyegunnu लिखा है। इससे पता चलता है कि इस वीडियो को एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर दर्शिता गुप्ता ने बनाया है। दर्शिता ने इस वीडियो को 25 मई को पोस्ट किया था।
इसके अलावा फिरदौस, यूथ आर्मी ने भी इस वीडियो को शेयर किया है।
फैक्ट चेक
पड़ताल में हमने देखा कि इस वीडियो में दर्शिता गुप्ता के पीछे एक स्कूल का बोर्ड नजर आ रहा है। हमने इस बोर्ड पर गौर किया तो ‘गवर्मेंट सर्वोदय’ और ‘सेक्टर 16’ लिखा नजर आया।
इन कीवर्ड्स की मदद से हमे गूगल मैप पर यह स्कूल मिला। यह स्कूल रोहिणी सेक्टर 16 का ‘गवर्मेंट सर्वोदय कन्या विद्यालय’ है। नीचे दी गयी तस्वीरों से पाठक वायरल वीडियो और मैप में नजर आए रोहिणी के स्कूल में समानताएं देख सकते हैं।
यह स्कूल दिल्ली की उत्तर पश्चिम लोकसभा क्षेत्र में आता है। इसके बाद हमने दिल्ली चुनाव आयोग की बेवसाईट की मदद से उत्तर पश्चिम दिल्ली के एसडीएम वीरेन्द्र सिंह से सम्पर्क किया। उन्होंने हमे बताया कि गवर्मेंट सर्वोदय कन्या विद्यालय को पिंक बूथ बनाया गया था। यहाँ 80 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों और दिव्यांग मतदताओं को सम्मानित करने गिफ्ट दिए गये थे। यह गिफ्ट वोटिंग के बाद दिए गये थे। चुनाव आयोग इस तरह की पहल पहले भी करता आया है।
पड़ताल में हमने चुनाव आयोग के इस तरह के कार्यक्रमों को जानने के लिए गूगल पर मीडिया रिपोर्ट्स खंगाली। 25 मई 2024 को प्रकाशित NBT की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में अलग-अलग बूथों पर 64 मतदाताओं को जन्मदिन के अवसर पर उन्हें गिफ्ट हैंपर भेंट किए गए। वोटिंग देने पहुंचे मतदाताओं के जन्मदिन का डेटा चुनाव आयोग की टीम के पास पहले से मौजूद था। अचानक सरप्राइज मिलने से मतदाता काफी खुश हुए। इसके अलावा बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट में बताया गया है कि दिल्ली में मतदान के बाद लोगों को मग बांटे गये थे।
इस सम्बन्ध में हमे उत्तर पश्चिम दिल्ली के डीएम का एक्स पर पोस्ट भी मिला। इस पोस्ट में उन्होंने बताया है कि पिंक बूथ पर जिला चुनाव कार्यालय (उत्तर पश्चिम) द्वारा गुलाबी और मॉडल मतदान केंद्रों पर “मैं गर्वित मतदाता हूँ” प्रिंट वाले सिरेमिक मग दिए गए। यह महिला मतदाताओं के साथ-साथ वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं को गुलाबी और मॉडल मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए किया गया था।
निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि यह वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल है। दिल्ली में मतदान के दौरान वोटर को खरीदने के लिए कप नही बांटे गये थे। चुनाव आयोग ने पिंक बूथ पर बुजुर्ग मतदाताओं और दिव्यांगों को सम्मानित करने के लिए गिफ्ट दिया था।