अन्य

बांग्लादेश में हिंदू भीड़ द्वारा हिजाबी मुस्लिम महिला पर हमले का दावा भ्रामक है

बांग्लादेश में आरक्षण कोटा प्रणाली के विरोध में शुरू हुआ आंदोलन अब भयानक रूप ले चुका है। वहां रहने वाले अल्पसंख्यक हिंदुओं को इस्लामिक चरमपंथियों द्वारा मारा जा रहा है, और उनके घरों व दुकानों को आग के हवाले किया जा रहा है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें भीड़ एक महिला पर डंडे से हमला कर रही है। इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि बांग्लादेशी हिंदू भीड़ एक हिज़ाबी मुस्लिम महिला पर हमला कर रहे हैं। इस वीडियो के जरिए सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की कोशिश की जा रही है। हालांकि हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक पाया गया है।

चरमपंथी एक्स हैंडल इंड स्टोरी ने लिखा, ‘बांग्लादेशी हिंदू भीड़ ने “हिजाब पहनी मुस्लिम महिलाओं पर” हमला किया और मुस्लिम घरों पर हमला किया, क्योंकि वे बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदाय के रूप में असुरक्षित होने की शिकायत करते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।‘

चरमपंथी एक्स हैंडल द मुस्लिम ने लिखा, ‘बांग्लादेशी हिंदू भीड़ ने हिजाब पहनी मुस्लिम महिलाओं पर हमला किया और मुस्लिम घरों पर हमला किया, क्योंकि वे बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदाय के रूप में असुरक्षित होने की शिकायत करते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।‘

शिरीन खान ने लिखा, ‘बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यक पुरुष एक अकेली मुस्लिम महिला पर हमला कर रहे हैं। अब कोई कुछ नहीं कहेगा।‘

इसके अलावा, इस दावे को मोहम्मद हमजा, अल्फिया खान, हारून खान और मंज़ूर आलम ने भी शेयर किया है।

यह भी पढ़ें: बैंक मैनेजर को थप्पड़ मारने वाला शख्स BJP नेता नहीं है

फैक्ट चेक

वायरल दावे की पड़ताल करने के लिए वीडियो के की-फ्रेम का रिवर्स इमेज सर्च किया गया। हमें फेसबुक पर बेलाल हुसैन की फेसबुक प्रोफाइल पर वायरल वीडियो मिला। बेलाल ने 2 अगस्त 2024 बंगाली भाषा में कैप्शन के साथ इस वीडियो को पोस्ट किया था। अंग्रेजी में इसका ट्रांसलेशन करने पर पता चलता है कि कैप्शन में लिखा है, ‘मैं अवाक हूं, मौन हूं, और वही देख रहा हूं जो मुझे देखना चाहिए। नरसिंगडी उपजिला मोर में छत्र लीग, यूथ लीग और अवामी लीग के कैडर बलों ने छात्राओं पर हमला किया।’

हमे इन कीवर्ड्स की मदद से गूगल सर्च किया तो हमें बांग्लादेश की मीडिया बेवसाइट पर मिली। 2 अगस्त को प्रकाशित इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो में डंडा लेकर महिला को पीटने वाला शख्स नजर आ रहा है, साथ ही एक अन्य युवक को भी स्पष्ट देखा जा सकता है। इससे स्पष्ट है कि वायरल वीडियो इसी मीडिया रिपोर्ट से सम्बंधित है हालाँकि इस रिपोर्ट के स्क्रीनशॉट में बुर्के वाली महिला अलग है।

इस रिपोर्ट के मुताबिक, ‘बांग्लादेश के नरसिंगडी में आरक्षण प्रणाली के विरोध में चल रहेआंदोलन में भाग लेने वाले छात्रों पर छात्र लीग और युवा लीग के सदस्यों ने हमला किया। इस हमले में कम से कम 10 प्रदर्शनकारी घायल हो गए। घटना पर नरसिंदी सदर पुलिस थाने के ऑफिसर-इन-चार्ज तनवीर अहमद ने कहा, ‘छात्र लीग और आंदोलनकारियों के बीच हल्की झड़प हुई थी।’

Source- Bangladesh Today

निष्कर्ष: पड़ताल से यह स्पष्ट होता है कि घटना में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है। बांग्लादेश के नरसिंगडी में छात्र आरक्षण कोटा प्रणाली (भेदभाव विरोधी आंदोलन) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे और इसी दौरान पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की राजनीतिक पार्टी आवामी लीग की स्टूडेंट विंग छात्र लीग के सदस्यों ने उन पर हमला किया था। इस हमले में 10 स्टूडेंट्स घायल हुए थे। वायरल वीडियो वाली महिला उन्ही में से एक है।

Share

This website uses cookies.