अन्य

हिंदू महिला के 24 बच्चे होने का दावा गलत है, वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला इंटरव्यू में कहती है कि उनके 24 बच्चे हैं। वह आगे कहती हैं कि उन्होंने 24 बच्चे इसलिए पैदा किए क्योंकि उनके पास इतना बजट है और सभी बच्चों को एक-एक जिले में भेज देंगी, जिससे उनका 24 जिलों पर कंट्रोल होगा। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर हिंदू धर्म को नीचा दिखाने के इरादे से वायरल किया जा रहा है। हालांकि हमारी जांच में यह वीडियो स्क्रिप्टेड निकला।

शीतल ने एक्स पर वीडियो शेयर कर लिखा, ‘मुस्लिम को यूं ही बदनाम करते हैं लोग…हम दो हमारे 24 भी मौजूद हैं।‘

इमरान जीमी ने लिखा, ‘मुस्लिम को यूं ही बदनाम करते हैं लोग…हम दो हमारे 24 भी मौजूद हैं।‘

मिश्कत फातिमा ने लिखा, ‘बाईस बाईस बच्चे… और अभी भी हिंदू खतरे में है।‘


वसीम अकरम त्यागी ने लिखा, ‘मैं इस महिला के बच्चों की सेहत और इस परिवार के लिए दुआ करता हूं कि यह परिवार सलामत रहें। मैं यह भी दुआ करता हूं कि अल्लाह इस परिवार को @AshwiniUpadhyay जैसों की गिद्धनज़र से बचाए। आमीन‘


चांदनी ने लिखा, माशाअल्लाह ये हिंदू बहन 24 बच्चों की मां है। अल्लाह और बरकत दें…‘

इसके अलावा, इस वीडियो को कविश अज़ीज़, स्टैंड फॉर सलमान अजहारी, नाजिम और असलाम सकून ने भी शेयर किया है।

यह भी पढ़ें: गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी के जनता दर्शन कार्यक्रम से मुसलमानों को दूर रखने का दावा गलत है

फैक्ट चेक

वायरल वीडियो की पड़ताल करने के लिए हमने वीडियो के की-फ्रेम का रिवर्स इमेज सर्च किया, जिससे हमें PG News नामक चैनल मिला। इस चैनल पर यह वीडियो 05 अगस्त 2024 को शेयर किया गया था।

आगे की जांच में हमें Apna AJ नामक कॉमेडी यूट्यूब चैनल मिला, जहां वायरल वीडियो में दिख रही महिला के कई वीडियो मौजूद हैं।

Source- Youtube

जांच को और आगे बढ़ाते हुए, Only Fact ने चैनल के एडमिन अजीत विश्वकर्मा से बात की। अजीत ने बताया कि वे कॉमेडी के लिए वीडियो बनाते हैं। अलग-अलग यूट्यूब न्यूज चैनल इसी तरह के कॉमेडी इंटरव्यू लेते हैं।

निष्कर्ष: वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है। महिला के 24 बच्चे नहीं हैं, वो कॉमेडी वीडियो बनाती है।

Share

This website uses cookies.