Home अपराध मैनपुरी में गैंगरेप पीड़िता के पति की हत्या में सांप्रदायिक एंगल नहीं, पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की थी वारदात
अपराध

मैनपुरी में गैंगरेप पीड़िता के पति की हत्या में सांप्रदायिक एंगल नहीं, पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की थी वारदात

Share
Share

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में साजिद नाम के व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है। साजिद का अधजला शव खेतों में मिला था। दावा किया जा रहा है कि मैनपुरी में पत्नी से गैंगरेप के गवाह पति को खेत में जिंदा जलाकर मार दिया गया। आरोपी भोला यादव ने पहले युवक को फोन करके खेत में बुलाया। उस पर केस वापस लेने का दबाव बनाया। जब वो नहीं माना तो उसकी पिटाई की। फिर डीजल डालकर आग लगा दी। सोशल मीडिया पर इस मामले को सांप्रदायिक रंग देकर शेयर किया जा रहा है। हालांकि पड़ताल में यह दावा भ्रामक साबित हुआ।

अशरफ हुसैन ने एक्स पर मामले को शेयर कर लिखा, ‘गैंगरेप पीड़िता के पति मोहम्मद साजिद को जिंदा जलाया, आरोप भोला यादव पर… मैनपुरी की यह महिला गैंगरेप पीड़िता है। महिला का कहना है कि 4 महीने 10 दिन तक बंधक बनाकर इनके साथ ज्यादती की गई। आरोपी दबंग ग्रामप्रधान भोला यादव है। महिला का पति मोहम्मद साजिद इस केस में गवाह और वादी था। उस पर लगातार समझौते का दबाव बनाया जा रहा था। पीड़ित परिवार का आरोप है कि बात ना मानने पर भोला यादव ने पीड़िता के पति को खेत पर बुलाया और युवक को मारकर उसे जला डाला।’

दी मुस्लिम स्पेस ने लिखा, ‘उत्तर प्रदेश:गैंगरेप केस में गवाह मुसलमान को जिंदा जलाया गया! “20 लाख देकर केस दबाना चाहते थे गैंगरेप आरोपी पूर्व ग्राम प्रधान भोला यादव और उसके आदमी”- मैनपुरी में गैंगरेप पीड़िता बीवी ने आरोप लगाते हुए कहा- “सुबह धमकी देकर गए, शाम को पति जो केस में गवाह थे उनको जिंदा जला दिया!”‘

यूपी कांग्रेस ने लिखा, ‘मैनपुरी में पूर्व प्रधान ने अपने साथियों के साथ मिलकर गैंगरेप पीड़िता के पति को ज़िंदा जला के मार दिया। पूर्व प्रधान पीड़िता के पति पर केस वापस लेने का दबाव बना रहा था। जिससे उसने इंकार कर दिया था। आदित्यनाथ के बनाये ‘जंगलराज’ में दबंगों को महिलाओं की इज़्ज़त को तार-तार करने और उसका विरोध करने वाले को तड़पा- तड़पाकर मार डालने की खुली छूट मिली हुई है। क्या आदित्यनाथ की नज़र में यही ‘रामराज्य’ है?’

वहीं नाजरीन अख्तर, दी मुस्लिम, सदफ अफरीन, जितेंदर वर्मा, योगिता भयाना, आजाद समाज पार्टी, आदिल सिद्दीकी और हारून खान ने भी इसे दावे के साथ शेयर किया है।

यह भी पढ़ें: तलवारबाजी करती महिला का वायरल वीडियो दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता का नहीं है

फैक्ट चेक

दावे की पड़ताल में हमने संबधित कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया। इस दौरान हमें आजतक की एक रिपोर्ट मिली। जिसके मुताबिक पुलिस ने साजिद की हत्या का खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक साजिद का कत्ल किसी और ने नहीं बल्कि उसकी पत्नी आमना ने प्रेमी सुमित के साथ मिलकर किया था फिर पेट्रोल डालकर साजिद के शव को जला दिया था। 25 साल का सुमित पेशे से मिस्त्री है।

Source: Aajtak

वहीं यूपी तक की रिपोर्ट में बताया गया है कि साजिद की पत्नी आमना का प्रेम प्रसंग सुमित के साथ चल रहा था। इसकी भनक साजिद को लग गई थी। इसके चलते आमना और सुमित ने साजिद को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। दोनों ने पूछताछ में ये भी बताया कि उनकी साजिश थी कि हत्या का शव भोला यादव पर ही जाएगा, क्योंकि वह पहले से ही गैंगरेप का आरोपी है और केस कोर्ट में चल रहा है। पूर्व प्रधान भोला यादव को फंसाने के उद्देश्य से आरोपी पत्नी ने प्रेमी सुमित के साथ मिलकर अपने पति को चाय व खाने में नींद की गोलियां मिलाकर दी और फिर उसे नहर किनारे ले जाकर जला दिया।

वहीं मैनपुरी के एसपी गणेश प्रसाद साहा ने इस मामले पर एक प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि इस मामले में परिवार की तरफ से भोला यादव नामक के व्यक्ति को आरोपी बनाया गया। जांच में पाया गया कि मृतक की पत्नी और एक सुमित नामक लड़के का रिश्ता चल रहा था। सुमित मृतक का पड़ोसी है। दोनों ने ही योजना बनाकर साजिद को मार डाला। उन्हें लगा कि हत्या का आरोप भोला यादव पर ही जाएगा। दोनों को जेल भेजा दिया गया है।

दावा मैनपुरी में गैंगरेप पीड़िता के पति साजिद को भोला यादव ने जिंदा जलाया।
दावेदार सदफ अफरीन, मुस्लिम स्पेस, दी मुस्लिम, यूपी कांग्रेस व अन्य
निष्कर्ष गैंगरेप पीड़िता के पति साजिद को उसकी पत्नी और उसके प्रेमी ने जलाया था। इस घटना में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है।

Share