उत्तर प्रदेश में हाल ही में हुए उपचुनाव में एनडीए गठबंधन ने 9 में से 7 सीटों पर शानदार जीत दर्ज की। इस सफलता के बाद विपक्षी दलों ने एनडीए और चुनाव आयोग पर बिना किसी ठोस आधार के आरोप लगाने शुरू कर दिए हैं। इसी संदर्भ में एक दावा किया जा रहा है कि कटेहरी और फूलपुर में बीजेपी और सपा प्रत्याशियों को समान वोट मिले हैं। दावे के अनुसार, कटेहरी से बीजेपी उम्मीदवार धर्मराज निषाद को 78,289 वोट और सपा उम्मीदवार शोभावती वर्मा को 66,984 वोट मिले, जबकि फूलपुर में बीजेपी के दीपक पटेल को 78,289 वोट और सपा के मुज्तबा सिद्दीकी को 66,984 वोट प्राप्त हुए। हालांकि हमारी पड़ताल में यह दावा पूरी तरह गलत साबित हुआ है।
दुर्गेश यादव ने लिखा, ‘कटेहरी..धर्मराज निषाद #बीजेपी 78289 वोट.! शोभावती वर्मा – सपा 66984 वोट.! फूलपुर- दीपक पटेल, बीजेपी 78289 वोट.! मुज्तबा सिद्धकी,सपा 66984 वोट.! ये कैसे संभव है.‘
#कटेहरी..!
— DURGESH YADAV (@dkyadavji85) November 29, 2024
धर्मराज निषाद #बीजेपी 78289 वोट.!
शोभावती वर्मा #सपा 66984 वोट.!#फूलपुर.?
दीपक पटेल #बीजेपी 78289 वोट.!
मुज्तबा सिद्धकी #सपा 66984 वोट.!
ये कैसे संभव है.?@yadavakhilesh@AnilYadavmedia1 @DrLaxman_Yadav @LaljiVermaSP @MediaCellSP @surya_samajwadi @samajwadiparty pic.twitter.com/hnAH61T7bC
रंजना यादव ने लिखा, ‘हिन्दुस्तान समाचार पत्र के अनुसार फूलपुर और कटेहरी विधानसभा में एकसमान वोट डाले गये हैं क्या यह सम्भव है या फिर जनता को बरगलाया जा रहा है।‘
हिन्दुस्तान समाचार पत्र के अनुसार फूलपुर और कटेहरी विधानसभा में एकसमान वोट डाले गये हैं क्या यह सम्भव है या फिर जनता को बरगलाया जा रहा है।@samajwadiparty @yadavakhilesh https://t.co/iSq8mDnQUu
— Ranjna Yadav (@ranjnayadav08) November 30, 2024
संतोष मौर्य ने लिखा, ‘विधानसभा उप चुनाव का रिजल्ट घोषित के बाद विधानसभा कटेहरी और फूलपुर भाजपा प्रत्याशीयो का जीत और सपा के हारे प्रत्याशियों का हार जीत का अंतर सेम सेम है। ये एक संयोग है या ईवीएम का सेटिंग‘
विधानसभा उप चुनाव का रिजल्ट घोषित के बाद विधानसभा कटेहरी और फूलपुर
— Santosh Maurya (@Santosh_sammrat) November 29, 2024
भाजपा प्रत्याशीयो का जीत और सपा के हारे प्रत्याशियों का हार जीत का अंतर सेम सेम है
ये एक संयोग है या ईवीएम का सेटिंग @AnilYadavmedia1 @JaikyYadav16 @DrLaxman_Yadav @yadavakhilesh pic.twitter.com/V7Ds5peiSA
आरजे डांडिया ने लिखा, ‘EVM की धांधलेबाजी। फूलपुर और कटेहरी में दोनों उम्मीदवारों को मिले सेम वोट।जीतने वाले को EVM ने दिए 78289 वोट और हारने वाले को दिए 66984 वोट ‼️लेकिन चंद्रचूड़ों को यह दिखाई नहीं देगा।‘
EVM की धांधलेबाजी
— RJ Opp Dandia (@OppDandia) November 29, 2024
फूलपुर और कटेहरी में दोनों उम्मीदवारों को मिले सेम वोट।
जीतने वाले को EVM ने दिए 78289 वोट और हारने वाले को दिए 66984 वोट ‼️
लेकिन चंद्रचूड़ों को यह दिखाई नहीं देगा। pic.twitter.com/dCIVmrC7As
यह भी पढ़ें: हिंदू संगठनों ने एफिल टावर के नीचे मंदिर होने का दावा नहीं किया, वायरल पोस्टकार्ड फेक है
फैक्ट चेक
वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने चुनाव आयोग की वेबसाइट पर सर्च किया। जांच में पता चला कि कटेहरी विधानसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार धर्मराज निषाद को 104091 वोट मिले जबकि सपा उम्मीदवार शोभावती वर्मा को 69577 वोट प्राप्त हुए।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने फूलपुर विधानसभा चुनाव के आंकड़े भी खंगाले। इसमें सामने आया कि फूलपुर में बीजेपी उम्मीदवार दीपक पटेल को 78289 वोट मिले, जबकि सपा के मुज्तबा सिद्दीकी को 66984 वोट मिले।
दावा | कटेहरी और फूलपुर में बीजेपी और सपा प्रत्याशियों को समान वोट मिला |
दावेदार | सोशल मीडिया यूजर्स |
निष्कर्ष | चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, यह दावा गलत है; दोनों विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों को अलग-अलग वोट मिले। |