सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो के साथ लोग दावा कर रहे हैं दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने के बाद असिता पार्क में प्रवेश शुल्क लगा दिया गया है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिल्ली सरकार पर निशाना साधा जा रहा है। हालांकि हमारी जांच में यह दावा भ्रामक पाया गया है।
अनाहत सागर ने लिखा, ‘बीजेपी ने दिल्लीवालों को किया लूटना शुरू. दिल्ली के पार्कों में लगाई फीस: बीजेपी और LG ने पार्कों की एंट्री फीस ₹20/दिन लगाई ,अब फीस बढ़ाकर ₹50/दिन कर दी. बीजेपी और LG से माँग मांग – फ़ीस को ₹500/दिन कर दो!’
बीजेपी ने दिल्लीवालों को किया लूटना शुरू ‼️
— Anahat🇮🇳 (@AnahatSagar) March 9, 2025
दिल्ली के पार्कों में लगाई फीस:
👉बीजेपी और LG ने पार्कों की एंट्री फीस ₹20/दिन लगाई
👉अब फीस बढ़ाकर ₹50/दिन कर दी. 💰📈
बीजेपी और LG से माँग मांग – फ़ीस को ₹500/दिन कर दो! 😅💸 pic.twitter.com/CNMxFpScok
सौरभ ने लिखा, ‘दिल्ली में द्वारका के पार्क में अब एंट्री फीस लगा दी गई है – इसमें अगर आपको सुबह की सैर करनी है तो 20 रुपये का टिकट लेना पड़ेगा…बुजुर्गों को 10 रुपये का टिकट लेना होगा। आपके हिसाब से क्या ये सही फैसला है.’
दिल्ली में द्वारका के पार्क में अब एंट्री फीस लगा दी गई है –
— Saurabh (@sauravyadav1133) March 11, 2025
इसमें अगर आपको सुबह की सैर करनी है तो 20 रुपये का टिकट लेना पड़ेगा…बुजुर्गों को 10 रुपये का टिकट लेना होगा।
आपके हिसाब से क्या ये सही फैसला है❓ pic.twitter.com/1BajRlqQ2b
आप का राम गुप्ता ने लिखा, ‘दिल्ली में DDA के ललिता पार्क में अब घूमने जायेंगे तो ₹50/- प्रति व्यक्ति चार्ज लगेगा। 10 साल @ArvindKejriwal सरकार में मुफ्त का मज़ा लिया तो अब अगले 5 साल अपनी जेब ढीली करने को तैयार रहें दिल्ली वालों क्योंकि दिल्ली में कथित राम राज आया है!’
दिल्ली में DDA के ललिता पार्क में अब घूमने जायेंगे तो ₹50/- प्रति व्यक्ति चार्ज लगेगा।
— “AAP” Ka Ram Gupta (“आप” का राम गुप्ता) (@AAPkaRamGupta) March 9, 2025
10 साल @ArvindKejriwal सरकार में मुफ्त का मज़ा लिया तो अब अगले 5 साल अपनी जेब ढीली करने को तैयार रहें दिल्ली वालों
क्योंकि दिल्ली में कथित राम राज आया है! pic.twitter.com/fyNUA5ahn7
इसके अलावा इस वीडियो को मनु और प्रिया पंत्त ने शेयर किया.
यह भी पढ़ें: मेरठ में दलित युवक पर हमले की घटना में जातिगत एंगल नहीं है
फैक्ट चेक
इस दावे की पड़ताल के लिए हमने संबंधित कीवर्ड्स की मदद से गूगल सर्च किया, जिसके बाद हमें दैनिक जागरण में प्रकाशित 11 जून 2024 की एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के अनुसार यमुना खादर में बने असिता ईस्ट पार्क में अब प्रवेश के लिए शुल्क देना होगा। दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने 10 वर्ष से अधिक उम्र के पर्यटकों के लिए ₹50 का टिकट निर्धारित किया है। भुगतान नकद या UPI के माध्यम से किया जा सकता है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने 7 सितंबर 2023 को इस परियोजना का उद्घाटन किया था। असिता ईस्ट पार्क पुराने लोहे के पुल से ITO बैराज तक फैला हुआ है और इसका कुल क्षेत्रफल 197 हेक्टेयर है, जिसमें 90 हेक्टेयर क्षेत्र DDA के अंतर्गत आता है, जबकि बाकी उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के पास है।

इसके बाद टाइम्स ऑफ इंडिया में 22 नवंबर 2024 को प्रकाशित एक रिपोर्ट में बताया गया कि DDA ने असिता और बसेरा पार्क के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू कर दी है। अब लोग DDA की आधिकारिक वेबसाइट से इन पार्कों के लिए टिकट बुक कर सकते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, 13 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए प्रवेश निःशुल्क है, और जो लोग नियमित रूप से पार्क में टहलना चाहते हैं, वे मासिक पास बनवा सकते हैं। पास प्राप्त करने के लिए नाम, उम्र, ईमेल, फोटो और शुल्क जैसी आवश्यक जानकारी अपलोड करनी होगी।
इसके अलावा, द इंडियन एक्सप्रेस में 1 मार्च 2025 को प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, DDA द्वारा प्रबंधित 771 पार्कों में से केवल तीन पार्कों में ही प्रवेश शुल्क लिया जा रहा है—असिता, बसेरा और हाल ही में द्वारका सेक्टर 16D का एक पार्क। DDA के प्रवक्ता ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में स्पष्ट किया कि, ‘हम केवल उन्हीं पार्कों में शुल्क ले रहे हैं, जहां सुविधाओं के उन्नयन और रखरखाव पर बड़ा खर्च किया गया है, ताकि नागरिकों को बेहतर वातावरण मिल सके और संचालन लागत का आंशिक रूप से पुनर्भरण किया जा सके। अधिकांश DDA पार्क अभी भी निःशुल्क हैं, और नागरिक अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी पार्क में जा सकते हैं।’
दावा | दिल्ली में भाजपा सरकार बनने के बाद असिता पार्क में प्रवेश शुल्क लगाया गया। |
दावेदार | सोशल मीडिया यूजर्स |
निष्कर्ष | यमुना खादर स्थित असिता ईस्ट पार्क में प्रवेश शुल्क जून 2024 से लागू किया गया था। उस समय दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार थी। |