सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक तीन मंजिला इमारत को बुल्डोजर से गिराया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि यह इमारत फतेहपुर के सपा नेता हाजी रजा की है, जिन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी, जिसके चलते उनकी इमारत को ध्वस्त किया जा रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को शेयर कर भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री मोदी पर बदले की राजनीति करने का आरोप लगा रहे हैं।
वसीम अकरम त्यागी ने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में सपा नेता हाजी रज़ा ने प्रधानमंत्री @narendramodi पर टिप्पणी की थी, अब इस मामले में @samajwadiparty के नेता हाजी रजा के खिलाफ प्रशासन ने सख्त एक्शन लिया है. प्रशासन ने उनकी 20 करोड़ की बिल्डिंग को बुलडोजर से ढहा दिया है। @yadavakhilesh संविधान बच गया? लोकतंत्र बच गया?‘
वसीम ने एक दूसरे पोस्ट में लिखा, ‘प्रधानमंत्री मोदी ने मुसलमानों को घुसपैठिया कहा, जिहादी कहा, ज्यादा बच्चे पैदा करने वाले कहा लेकिन नरेंद्र मोदी की ज़ुबान से मुसलमानों पर की गई इन टिप्पणियों पर @ECISVEEP ने कोई एक्शन नहीं लिया। यूपी के फतेहपुर के सपा के नेता हाजी रज़ा ने प्रधानमंत्री पर अशोभनीय टिप्पणी कर दी तो @UPGovt ने उनका 20 करोड़ कॉम्प्लेक्स बुलडोज़र से ढहा दिया। यही है लोकतंत्र? चुनाव के दौरान @RahulGandhi @yadavakhilesh संविधान बचाने का आह्वान कर रहे थे, लेकिन सवाल यह है कि संविधान बचा ही कहां हैं? संविधान की धज्जियां उड़ाते हुए मुसलमानों के मकान/दुकान गिराए जा रहे हैं @indSupremeCourt ऐसे चुप है जैसे इस देश में अदालतों का कोई वजूद ही ना हो!’
सूर्या समाजवादी ने लिखा, ‘फतेहपुर के सपा नेता हाजी रजा का करोड़ो का कॉम्प्लेक्स गिरा दिया गया। समाजवादियों ने लोकसभा चुनाव में गर्मी शांत कर दी थी इसीलिए समाजवादियों पर जुल्म कर रहे है। 2027 के बाद खेल और खेल के नियम यही रहेंगे, अपनी बारी रोना मत‘
चरमपंथी अली सोहराब ने लिखा, ‘उत्तर प्रदेश: फतेहपुर में “हाजी मोहम्मद रज़ा” का 20 करोड़ रुपए कीमत का निर्माणाधीन शॉपिंग कॉम्पलेक्स को संवैधानिक बुलडोजर से संवैधानिक प्राधिकरण विध्वंश कर दिया गया… “हाजी मोहम्मद रज़ा” ने इलेक्शन में मोदी पर टिप्पणी की थी जिसका मुकदमा दर्ज है…‘
दावे की सत्यता जांचने के लिए हमने मामले से संबंधित कीवर्ड्स का उपयोग करके गूगल सर्च किया, हमें अमर उजाला में 28 अगस्त 2024 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के अनुसार, ‘स्वीकृत मानचित्र से अधिक क्षेत्रफल में निर्माण कराने पर सपा नेता और गैंगस्टर हाजी रजा मोहम्मद एंड कंपनी के निर्माणाधीन शॉपिंग मॉल पर मंगलवार को बुलडोजर चलाया गया। पुलिस प्रशासन के मुताबिक, करीब 20 करोड़ रुपये की संपत्ति पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई हो रही है, जिसमें जमीन की कीमत भी शामिल है।‘
रिपोर्ट में आगे लिखा है, ‘सदर कोतवाली क्षेत्र के पनी निवासी सपा नेता हाजी रजा मोहम्मद, फरीद खान, और आयशा खातून के बाकरगंज चमड़ा मंडी स्थित अर्धनिर्मित शॉपिंग मॉल में अवैध निर्माण का मामला सामने सामने आने के बाद प्राधिकारी विनियमित क्षेत्र की ओर से 21 अप्रैल 2022 को निर्माण ध्वस्त करने का आदेश दिया गया था। आदेश के खिलाफ अपील को आठ अगस्त 2024 को खारिज कर दिया गया।’
अमर उजाला की रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि निर्माण आबादी की जमीन पर हो रहा था। निर्माणकर्ताओं को 21 अप्रैल 2022 को नोटिस जारी की गई थी। न्यायालय के आदेश का पालन न करने पर प्रशासन ने उत्तर प्रदेश निर्माण कार्य विनियमन अधिनियम, 1958 की धारा 10 के अंतर्गत अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई की। सपा नेता हाजी रजा द्वारा बनाई गई अवैध इमारत का कुल निर्माण स्थल 1598 वर्गमीटर था, जिसमें स्वीकृत निर्माण क्षेत्र करीब 450 वर्गमीटर में था। अवैध रूप से करीब 1300 वर्गमीटर में द्वितीय तल तक निर्माण किया गया था।
पड़ताल में यह भी पता चलता कि हाजी रजा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी जून 2024 में की थी
निष्कर्ष: फतेहपुर के सपा नेता और गैंगस्टर हाजी रजा की तीन मंजिला इमारत को अवैध निर्माण के कारण ध्वस्त किया गया। जिला मजिस्ट्रेट ने अप्रैल 2022 में ही इस इमारत को अवैध घोषित कर प्रशासन को ध्वस्त करने का आदेश दिया था।
This website uses cookies.