Home राजनीति कुवैत में पीएम मोदी के कार्यक्रम में लोगों के शामिल नहीं होने का दावा गलत है
राजनीति

कुवैत में पीएम मोदी के कार्यक्रम में लोगों के शामिल नहीं होने का दावा गलत है

Share
Share

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में दो दिवसीय यात्रा पर कुवैत गए थे। कुवैत में पीएम मोदी के एक कार्यक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इस वीडियो में पीएम मोदी को भाषण देते हुए सुना जा सकता है। इस कार्यक्रम में कुर्सियां खाली पड़ी दिख रही हैं। दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी के इस कार्यक्रम कुवैत में रह रहे भारतीय नहीं आये। हालांकि हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक निकला।

पॉल कौशया ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘यह वीडियो उस व्यक्ति द्वारा शेयर किया गया है जो उस स्थान पर मौजूद था जहाँ मोदी ने कुवैत में एनआरआई आबादी को संबोधित किया था। 2023 तक, कुवैत में लगभग 10,00,726 भारतीय हैं, जिनमें भारतीय प्रवासी और भारतीय मूल के कुवैती नागरिक शामिल हैं। इनमें से ज़्यादातर भारतीय दक्षिणी राज्यों केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और तमिलनाडु से आते हैं। मोदी को यह जानकर खुशी हुई कि उनमें से कुछ ने वास्तव में कार्यक्रम स्थल पर उनके संबोधन को सुनने का कष्ट उठाया था।’

टीएमसी के पूर्व राज्यसभा सदस्य जवाहर सरकार ने तंज कसते हुए लिखा, ‘एक मित्र ने कुवैत में मोदी के खचाखच भरे स्टेडियम के बारे में झूठ फैलाने के लिए यह संदेश भेजा था।’

अर्चना सिंह ने लिखा, ‘कुवैत में मोदी जी के कार्यक्रम में लाखों लोग ? सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो , सारी कुर्सियां खाली पड़ी है!’

वहीं प्रेमानंद, EPAT और शेहनाज ने भी यही दावा किया है।

यह भी पढ़ें: इंडिया गठबंधन नेताओं के साथ नीतीश कुमार की मुलाकात की तस्वीर पुरानी है

फैक्ट चेक

दावे की पड़ताल में हमने पीएम मोदी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मौजूद कुवैत में आयोजित पीएम के कार्यक्रम का वीडियो देखा। पूरे वीडियो में ठीक 38 सेकेंड, 1:56 मिनट, 2:32 मिनट और अन्य कई बार कार्यक्रम में शामिल भारी संख्या में जुटे लोगों को देखा जा सकता है।

इस कार्यक्रम की तस्वीरों में भी मंच के सामने पड़ी कुर्सियों पर लोग नजर आ रहे हैं।

पड़ताल में आगे हमने वायरल वीडियो में सुनाई दे रहे पीएम मोदी के भाषण को सर्च किया। इस दौरान पीएम मोदी के भाषण का हिस्सा हमें 9 जनवरी 2023 को उनके यूट्यूब चैनल पर प्रकाशित एक वीडियो में मिला। इस वीडियो में पीएम मोदी प्रवासी दिवस पर इंदौर में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस कार्यक्रम के ऑडियो का इस्तेमाल वायरल वीडियो में किया गया है।

दावा कुवैत में आयोजित पीएम मोदी की रैली में लोग शामिल नहीं हुए।
दावेदार पॉल कौशया, जवाहर सरकार, प्रेमानंद व अन्य
निष्कर्षकुवैत में आयोजित पीएम मोदी के कार्यक्रम में लोगों के शामिल नहीं होने का दावा गलत है। वायरल वीडियो कार्यक्रम के बाद का है। वहीं वीडियो पर पीएम मोदी के पुराने भाषण को एडिट कर लगाया गया है।

Share