सोशल मीडिया पर पीएम मोदी की रैली का एक वीडियो वायरल है। वायरल वीडियो में पीएम मोदी का भाषण सुनाई दे रहा है। वहीं सारी कुर्सियां खाली दिख रही हैं। इसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि दिल्ली में यह पीएम मोदी की आज तक की सबसे फ्लॉफ रैली रही। पीएम की रैली में लोग शामिल नहीं हुए। हालांकि हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक साबित हुआ।
आप का मेहता ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर कर लिखा लिखा, ‘दिल्ली में पीएम मोदी का फ्लॉप शो, पीएम मोदी के भाषण के दौरान रैली स्थल पर खाली सीटें। इससे ज़्यादा तो मेरे ट्वीट्स पर लाइक और RT आ जाते हैं !!’
HA HA – SHARE MAX !!
— AAP Ka Mehta 🇮🇳 (@DaaruBaazMehta) January 29, 2025
PM Modi's Flop Show in Delhi
Empty seats across the Rally venue as PM Modi speaks
Issey jyada toh mere Tweets pe Like & RT aa jaate hai !!pic.twitter.com/QERg0k67Vk
वंसराज दूबे ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर कर लिखा, ‘दिल्ली में मोदी की आज तक की सबसे फ्लॉफ रैली हुई। भाषण वीर मोदी जी ने खाली कुर्सियों को ही भाषण देके चले गए।।’
दिल्ली में मोदी की आज तक की सबसे फ्लॉफ रैली हुई।
— VANSHRAJ DUBEY (@VanshrajDubey) January 29, 2025
भाषण वीर मोदी जी ने खाली कुर्सियों को ही भाषण देके चले गए।। pic.twitter.com/WtABLagucQ
रोहित सैनी ने लिखा, ‘मोदी जी रैली फ़्लॉप साबित हुई है दिल्ली में’
वहीं दर्पण और एपीजे ने भी इसी दावे के साथ वीडियो शेयर किया है।
यह भी पढ़ें: महाकुंभ में नहाने के लिए VIP लोगों के लिए अलग जगह रिजर्व होने का दावा गलत है
फैक्ट चेक
पड़ताल में हमने वायरल वीडियो को गौर से सुना। वीडियो में पीएम मोदी कहते हैं कि आप यहां वर्किग डे होने के बावजूद, दोपहर के समय भी इतनी विशाल संख्या में आए हैं.. हम सबको आशीर्वाद देने आए हैं..मैं आपका ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूँ..ये दिल्ली के जनादेश का दर्शन करवा रहा है।
वहीं पड़ताल में आगे पीएम मोदी के इस भाषण का पूरा वीडियो हमें उनके आधिकारी यूट्यूब चैनल पर 29 जनवरी को अपलोड मिला। करतार नगर में आयोजित इस रैली में 13:22, 13:52 और 14:02 मिनट समेत कई बार सभा में भारी भीड़ को देखा का सकता है। साथ ही वीडियो में ठीक 13:10 मिनट पर वायरल वीडियो में सुनाई दे रहे हिस्से को सुना जा सकता हैं। असल वीडियो में पीएम मोदी कहते हैं कि आप यहां वर्किग डे होने के बावजूद, दोपहर के समय भी इतनी विशाल संख्या में आए हैं.. हम सबको आशीर्वाद देने आए हैं..मैं आपका ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूँ.. लेकिन ये जो द्रश्य है ये दिल्ली का मूड बता रहा है… ये दिल्ली के जनादेश का दर्शन करवा रहा है।
वायरल वीडियो और असल वीडियो को सुनाने पर हमने पाया कि वायरल वीडियो में पीएम मोदी के भाषण का “लेकिन ये जो द्रश्य है ये दिल्ली का मूड बता रहा है” यह हिस्सा गायब है। जिससे स्पष्ट है कि वायरल वीडियो रैली से पहले या बाद का है, जिसपर पीएम के भाषण को एडिट कर लगाया गया है।
दावा | दिल्ली में पीएम मोदी की रैली में लोग शामिल नहीं हुए। |
दावेदार | वंसराज दूबे, रोहित सैनी व अन्य |
निष्कर्ष | दिल्ली में पीएम मोदी की रैली में लोगों के शामिल नहीं होने का दावा गलत है। असल में वायरल वीडियो रैली से पहले या बाद का है, जिसपर पीएम के भाषण को एडिट कर लगाया गया है। |