नरेंद्र मोदी ने रविवार को तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। वहीं इस बीच सोशल मीडिया पर एनडीए संसदीय दल की बैठक में नरेंद्र मोदी द्वारा संविधान को नमन करने का वीडियो वायरल है। दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी जी ने कहा था, इस संविधान को कोई ताकत खत्म नहीं कर सकती। नरेंद्र मोदी संविधान को स्वाहा करने चले थे लेकिन राहुल गांधी कि वजह से आज उसी को नमन करना पड़ रहा है। इस तरह के दावे से यह साबित करने की कोशिश है कि नरेंद्र मोदी पहली बार संविधान को नमन कर रहे हैं।
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘नरेंद्र मोदी ने रविवार को तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। वहीं इस बीच सोशल मीडिया पर नरेंद्र मोदी द्वारा संविधान को नमन करने का वीडियो वायरल है। दावा किया जा रहा है कि नरेंद्र मोदी जिस संविधान को स्वाहा करने चले थे, आज उसी का नमन करना पड़ रहा है।’
INDIA IT Cell ने लिखा, ‘नरेंद्र मोदी ने रविवार को तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। वहीं इस बीच सोशल मीडिया पर नरेंद्र मोदी द्वारा संविधान को नमन करने का वीडियो वायरल है। दावा किया जा रहा है कि नरेंद्र मोदी जिस संविधान को स्वाहा करने चले थे, आज उसी का नमन करना पड़ रहा है।’
समा प्रवीन ने लिखा, ‘राहुल गांधी जी ने कहा था, इस संविधान को कोई ताक़त ख़त्म नहीं कर सकती नरेंद्र मोदी जिस संविधान को स्वाहा करने चले थे, आज उसी का नमन करना पड़ रहा है ये लोकतंत्र की ताक़त, मेरे देश की जनता की ताक़त’
वहीं दीपक खत्री, नीरज कुंदन, सरायकेला कांग्रेस सेवादल व अभिनव शुक्ला ने भी इसी दावे के साथ शेयर किया है।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने देश में 24 घंटे मुफ्त बिजली का वादा नहीं किया, भ्रामक दावे के साथ एडिटेड वीडियो वायरल
दावे की पड़ताल में हमने सबसे पहले यह जानने की कोशिश की कि क्या पीएम मोदी ने पहली बार संविधान को नमन किया है। इसके लिए हमने कुछ कीवर्ड्स की मदद से लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी की जीत के बाद की खबरों को तलाशा। इस दौरान हमें 25 मई 2019 को प्रकाशित अमर उजाला की एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के मुताबिक लोकसभा चुनाव 2019 में प्रचंड मतों से जीत के बाद एनडीए के संसदीय दल की बैठक भाषण से पहले नरेंद्र मोदी ने भारत को संविधान को प्रणाम किया।
वहीं पड़ताल में आगे हमें संसद टीवी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 2019 में हुई एनडीए के संसदीय दल की बैठक का वीडियो मिला। वीडियो में ठीक 47 मिनट पर पीएम मोदी को संविधान को प्रणाम करते हुए देखा जा सकता है।
निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि राहुल गाँधी की वजह से प्रधानमंत्री मोदी द्वारा संविधान को नमन करने का दावा भ्रामक है। दरअसल प्रधानमंत्री मोदी ने 2019 में जीत के बाद भी संविधान को प्रणाम किया था।
This website uses cookies.