hate crime

मिर्जापुर में ठाकुरों द्वारा दलित किशोर की हत्या का दावा गलत है

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में एक दलित किशोर की हत्या का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि मिर्जापुर के बाल्मीकि समाज का लड़का बकरी चराने गया था। गलती से बकरी ठाकुर के खेत चली गई, जिसके बाद ठाकुर साहब को गुस्सा आ गया और उसने लड़के का सर धड़ से अलग करके खेत मे दफना दिया। आरोपी ठाकुर होने की वजह से बीजेपी के लोगो दोषियो को बचाने मे लगे है। हालंकि हमारी पडताल में यह दावा भ्रामक निकला।

सपा नेता मनोज यादव ने लिखा, ‘जिला मिर्जापुर ग्राम बजहा में वाल्मीकि समाज का लड़का बकरी चराने गया था। बकरी ठाकुर समाज के खेत में चली गई, ठाकुरों ने लड़के का गला काट कर खेत में गाढ़ दिया, बीजेपी के लोगो दोषियो को बचाने मे लगे है,@myogiadityanath जाति से ऊपर उठकर न्याय देने का काम करें।’

तनवीर रंगरेज ने लिखा, ‘योगी बुलडोजर का तेल खत्म हो गया हो तो पुलिस से एनकाउंटर जरूर करा दोगे ऐसी आशा करते है ,, #Bigbreaking उत्तर प्रदेश मिर्जापुर में बाल्मिकी समाज का लड़का बकरी चराने गया था ।। गलती से बकरी ठाकुर साहब के खेत चली गई ठाकुर साहब को आया गुस्सा लड़के का सर धड़ से अलग करके खेत में गाड़ दिया अब देखना ये है की आरोपियों का एनकाउंटर योगी सरकार करती है और क्या आरोपियों घर बुलडोजर चलेगा।।’

अमित आंबेडकर ने लिखा, ‘मरने वाला हमेशा दलित ही क्यों होता है, ठाकुर क्यों नही..? जिला मिर्जापुर ग्राम बजहा में वाल्मीकि समाज का लड़का बकरी चराने गया था बकरी ठाकुर के खेत में चली गई, ठाकुरों ने लड़के का गला काट कर खेत में गाड़ दिया। यह ठकुरई ठाठ आखिर कब तक दलितों की जान से ज्यादा अहम बनी रहेगी @myogiadityanath जी..? और ऊपर से जिनकी सरकार है यानी कि बीजेपी के लोग दोषियों को बचाने में रात दिन एक कर रहे हैं। उम्मीद करती हूं कि जाति धर्म से ऊपर उठकर के दोषियों को फांसी की सजा देकर पीड़ित परिवार के साथ न्याय देने का काम किया जाएगा।’

वहीं संजू सिंह, चंद्रशेखर आजाद (पैरोडी) और अनिरुद्ध सिंह विद्रोही ने भी आरोपी को ठाकुर बताये हुए इस मामले को सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

यह भी पढ़ें: बागपत में थूककर रोटी बनाने वाले आरोपी युवक का नाम नरेश नहीं, शहजाद है

फैक्ट चेक

दावे की जांच के लिए हमने मामले से जुड़े कीवर्ड का उपयोग करके गूगल सर्च किया। इस दौरान हमें दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के मुताबिक, मिर्जापुर के कछवा थाना क्षेत्र के बजहा गांव में 10 वर्षीय बालक आशु की बेरहमी से गला काटकर हत्या कर दी गई। मृतक के पिता सचानू द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार, आशु बकरी चराने के लिए घर से निकला था लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटा। खोजबीन के बाद यह खुलासा हुआ कि आरोपी हिमांशु उपाध्याय उर्फ सूर्य ने आशु की गला रेतकर हत्या कर दी और शव को बरम बाबा के स्थान पर गड्ढे में छिपा दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।

वहीं पड़ताल में हमें पीड़ित परिवार की तरफ से पुलिस को दी गई लिखित तहरीर की फोटो मिली। तहरीर में भी आरोपी का नाम हिमांशु उपाध्याय पुत्र योगेश उपाध्याय बताया गया है।

मृतक के पिता द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर।
दावा यूपी के मिर्जापुर में दलित किशोर की ठाकुरों ने की हत्या।
दावेदार मनोज यादव, तनवीर रंगरेज, मनोज संजू सिंह व अन्य
निष्कर्ष दलित किशोर की हत्या ठाकुरों ने नहीं की है। किशोर की हत्या उसके पड़ोसी हिमांशु उपाध्याय ने की, पुलिस ने हिमांशु उपाध्याय के खिलाफ केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।

Share
Tags: Fact Check Fake News Misleading दलित फैक्ट चेक फैक्ट चैक मिर्जापुर

This website uses cookies.