हिंदी

लड़की छेड़ने की वजह से पंडित को पीटने का दावा गलत है

सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति को क्रिकेट बैट से पीटने का वीडियो वायरल है। दावा किया जा रहा है कि जिस घर में पंडित जी पूजा करने गए उसी घर में लड़की को छेड़ दिया। जिसके बाद लड़की के भाई ने पंडित की पिटाई की। हालंकि हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक निकला।

बसंत कुमार ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘ये वीडियो बहुत वायरल हो रहा है… बताया जा रहा है कि जिस घर में पंडित जी पूजा करने गए उसी घर में लड़की को छेड़ दिया और लड़की के भाई ने पंडित जी के साथ तबियत से टी–20 मैच खेल दिया! लेकिन मेरा ख़ुद का मानना है की अगर उसने ऐसा किया भी तो,उसे इस तरह पीटना कहीं से भी उचित नहीं ।हो सकता था की वो बल्ला उसके सिर पे लग जाता या फिर किसी संवेदनशील स्थान पे।’

दिलीप कुमार भारती ने लिखा, ‘अभी ये वीडियो शोसल मीडिया पर काफ़ी ज्यादा वायरल हो रहा है, वीडियो कहा कि हे पता नही है। बताया जा रहा है, पंडित जी जिस घर पर पूजा करने गए थे, उसी घर पर पंडित जी ने लड़की को छेड़ा। फिर क्या था लड़की ने पंडित जी की इस हरकत की शिकायत अपने भाई से की, और भाई ने पंडित जी के साथ जमकर T20 मैच खेला औऱ खूब चौके छक्के बरसाए।’

मोहम्मद अली हसन ने लिखा, ‘जिस घर में पंडित जी पूजा करने गए उसी घर में पहले लड़की को छेड़ा फिर लड़की के भाई ने T20 खेला समझदार लड़की ने घर वालों को बताया तो पंडित का राहू केतु खराब जो लोगों का भविष्य बताता है उसे अपना भविष्य नहीं पता कि मेरा भी मान सम्मान होने वाला है’

वहीं लवनेश बौद्ध और विनील यादव ने भी इसी दावे के साथ वीडियो शेयर किया है।

यह भी पढ़ें: भारत घूमने आई अमेरिकी महिला के साथ दुष्कर्म की घटना 11 साल पुरानी है

फैक्ट चेक

दावे की जांच के लिए हमने मामले से जुड़े कीवर्ड का उपयोग करके गूगल सर्च किया। इस दौरान हमें 5 नवंबर 2020 को प्रकाशित दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के मुताबिक, हरियाणा के फतेहाबाद में पुजारी से मारपीट के मामले में पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है। तीन दिन पहले इन्होंने पुजारी को सिर्फ इसलिए क्रिकेट बैट से पीटा था कि उसने इन्हें बैट को मंदिर में रखने से मना किया था।

Source: Dainik Bhaskar
दावा पंडित जी पूजा करने गए उसी घर में लड़की को छेड़ दिया। लड़की के भाई ने पंडित को पीटा।
दावेदार बसंत कुमार, दिलीप कुमार, मोहम्मद अली हसन व अन्य
निष्कर्षयह वीडियो 4 साल पुराना है। क्रिकेट बैट को मंदिर में रखने से मना करने पर पीटा गया था। इस मामले में पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया था।

Share
Tags: Fact Check Fake News Misleading फैक्ट चैक

This website uses cookies.