Home अन्य मोदी के कॉलेज न जाने को लेकर कांग्रेस पार्टी ने एडिटेड वीडियो शेयर किया है
अन्यराजनीतिहिंदी

मोदी के कॉलेज न जाने को लेकर कांग्रेस पार्टी ने एडिटेड वीडियो शेयर किया है

Share
Share

कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का एक वीडियो क्लिप शेयर किया गया। वीडियो में सवाल पूछा जाता है कि मोदी जी आपने पढ़ाई कहां तक की है, इसके जवाब में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कहते हैं कि वे कभी कॉलेज नहीं गए। कांग्रेस पार्टी इस वीडियो को शेयर कर पीएम मोदी की शैक्षणिक योग्यता पर सवाल उठा रही है।

कांग्रेस पार्टी ने वीडियो शेयर कर लिखा, ‘बैल बुद्धि‘

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा, ‘बैल बुद्धि के लक्षण‘

एक्स हैंडल रागा फॉर इंडिया ने लिखा, ‘देख लीजिये बैल बुद्धि ,भाई इस पर 500 Retweet आने चाहिए‘

बिहार कांग्रेस ने लिखा, ‘ बैल बुद्धि‘

यह भी पढ़ें: सड़क पर पाइपलाइन फटने का केरल का वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल

फैक्ट चेक

वीडियो की जांच करने के लिए हमने इसके की फ्रेम का रिवर्स इमेज सर्च किया जिससे हमें यूट्यूब पर ‘मानुषी इंडिया’ नामक चैनल मिला। यह वीडियो गुजरात में सीएम बनने के बाद नौकरशाहों के साथ मोदी की पहली बातचीत को लेकर इंटरव्यू का हिस्सा है। इस वीडियो में नरेंद्र मोदी गुजरात के सीएम बनने के बाद नौकरशाहों साथ अपने अनुभव को साझा कर रहे हैं।

इस वीडियो के 7 मिनट बाद इंटरव्यूअर मधु किश्वर प्रधानमंत्री मोदी से पूछती हैं, ‘क्या आपने कभी ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट की फॉर्मल ट्रेनिंग ली है?’ इसके जवाब में प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं, नहीं, मैंने नहीं ली है।’ इंटरव्यूअर आगे पूछती हैं, ‘जैसे मैनेजमेंट ट्रेनिंग, क्या आपने यह किया है?’ इसके जवाब में प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं, ‘मैंने सीएम बनने के बाद सबसे पहला काम आईआईएम में पढ़ाई करने का किया था।

Source- Times of India

पड़ताल में आगे हमें टाइम्स ऑफ इंडिया की 2003 की एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के मुताबिक ‘भारतीय प्रबंधन संस्थान अहमदाबाद (IIM-A) के प्रोफेसरों ने सोमवार को मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी, उनके मंत्रियों और शीर्ष अधिकारियों के लिए ‘प्रभावी शासन’ पर एक कार्यशाला आयोजित की। इस कार्यशाला के माध्यम से उन्होंने गुजरात के सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों की मानसिकता को समझने में सफलता प्राप्त की। यह सत्र, जो पहली बार आयोजित किया गया था, में 16 मंत्रियों और 52 नौकरशाहों ने भाग लिया।

निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो एडिटेड है। असल वीडियो में इंटरव्यूर मधु किश्वर ने पढ़ाई को लेकर सवाल नहीं पूछा था जबकि वायरल वीडियो में यह सवाल एडिट कर डाला गया है। असल वीडियो में मधु किश्वर ने ट्रेनिंग को लेकर सवाल किया था। इसके जवाब में मोदी ने बताया कि उनकी कोई ट्रेनिंग नहीं हुई है लेकिन सीएम बनने के बाद वो आईआईएम पढने गए थे। गुजरात के तत्कालीन सीएम नरेंद्र मोदी ट्रेनिंग को लेकर कॉलेज न जाने की बात कर रहे थे लेकिन वायरल वीडियो से वो हिस्सा हटा दिया गया।

Share