Home अन्य वायरल तस्वीर में दिख रही फरारी कथावाचक देवी चित्रलेखा की नहीं है
अन्यधर्महिंदी

वायरल तस्वीर में दिख रही फरारी कथावाचक देवी चित्रलेखा की नहीं है

Share
Share

कथावाचक देवी चित्रलेखा की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है। तस्वीर में वह एक लाल रंग की फरारी कार में बैठी दिख रही हैं। इसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि कथावाचक चित्रलेखा ने हमे मोह माया से दूर रख कर खुद ही फरारी खरीद लिया। हालांकि हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक निकला।

The Kush Voice ने एक्स पर कथावाचक देवी चित्रलेखा इस तस्वीर को शेयर कर लिखा, ‘सब मोह माया है इसे त्याग दो, दान दक्षिणा करो ये कहते हुए इस कथा वाचक मोहतरमा ने ये सस्ती सी गाड़ी ख़रीदी है. बधाई रुकनी नहीं चाहिए’

अंकित कुमार ने लिखा, ‘हमे मोह माया से दूर रख कर खुद ही फरारी खरीद लिया ये है आस्था का असली व्यापार ।लोगो को मूर्ख बनाओ पैसे कमाओ। अपने कथा में ये लोगो को ग़रीबी में रहने की सलाह देती है की पैसा हाथ का मैल है असली चीज़ भक्ति है ,किंतु ख़ुद अमेरिका घूम रही है । लोग जाने कब समझेंगे’

जय मौर्या ने लिखा, ‘हमे मोह माया से दूर रख कर खुद ही फरारी खरीद लिया । ये है आस्था का असली व्यापार । लोगो को मूर्ख बनाओ पैसे कमाओ। अपने कथा में ये लोगो को ग़रीबी में रहने की सलाह देती है की पैसा हाथ का मैल है असली चीज़ भक्ति है ,किंतु ख़ुद अमेरिका घूम रही है । लोग जाने कब समझेंगे।’

प्रिया ने लिखा, ‘हमे मोह माया से दूर रख कर खुद ही फरारी खरीद लिया! ये है आस्था का असली व्यापार लोगो को मूर्ख बनाओ पैसे कमाओ। अपने कथा में ये लोगो को ग़रीबी में रहने की सलाह देती है की पैसा हाथ का मैल है असली चीज़ भक्ति है ,किंतु ख़ुद अमेरिका घूम रही है । ये मुर्ख और अंधभक्त लोग कब समझेंगे’

यह भी पढ़ें: अयोध्या गैंगरेप मामले में आरोपी राजू हिंदू नहीं, मुसलमान है

फैक्ट चेक

पड़ताल में हमे वायरल तस्वीर कथावाचक देवी चित्रलेखा के इन्स्टाग्राम अकाउंट पर मिली। चित्रलेखा ने इस तस्वीर को 29 जुलाई को पोस्ट करते हुए लिखा, ‘ चलाई नहीं बस फोटो खिचाया’

इसके बाद हमने कथावाचक देवी चित्रलेखा के इन्स्टाग्राम की पोस्ट पर मौजूद मोबाइल के माध्यम से उनकी टीम से बात की। उनकी टीम के सदस्बय ने हमे बताया कि चित्रलेखा एक कार्यक्रम के लिए US में हैं, वहां यजमान की फरारी के साथ उन्होंने तस्वीर क्लिक की थी। यह फरारी उनकी नहीं है।

निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि वायरल तस्वीर में फरारी चित्रलेखा की नहीं है। वह एक कार्यक्रम के लिए US में हैं, जहां उन्होंने यजमान की फरारी के साथ यह तस्वीर क्लिक की थी।

Share