Home अन्तर्राष्ट्रीय जहाज में आग हुतियों के हमले से नहीं लगी थी
अन्तर्राष्ट्रीयअन्य

जहाज में आग हुतियों के हमले से नहीं लगी थी

Share
Share

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें समुद्र के भीतर एक कार्गो जहाज में आग लगी हुई दिख रही है। इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि यह आग आतंकी संगठन हुतियों द्वारा लाल सागर में जहाज पर हमले के कारण लगी है। इसे खाड़ी देशों इज़राइल, ईरान और लेबनान के बीच चल रहे युद्ध से भी जोड़ा जा रहा है। हालांकि हमारी जांच में यह दावा गलत साबित हुआ है।

द वॉइस ऑफ ट्रुथ ने लिखा, ‘बहुत घमंड है न तुम्हें अपने टेक्नोलॉजी और ताकतवर होने का ज़रा लाल सागर से गुजर कर दिखाओ। फट रही है न अपने को सुपर पावर देश कहने वालो।

असरा नाज़ ने लिखा, ‘बहुत गुरूर घमंड है न तुम्हें अपने टेक्नोलॉजी और ताकतवर होने का ज़रा लाल सागर से गुजर कर दिखाओ तो पता चलेगा।‘

सबा स्पीक नामक X हैंडल ने लिखा, ‘यमनियों को हल्के में लेना दुश्मन को पड़ा भारी …… लाल सागर के बादशाह हूती की नजरों से बचकर निकलना आसान नहीं …‘

इसके अलावा इस दावे को अहमद हुसैन, और  स्येदा महनोर ने शेयर किया है।

यह भी पढ़ें: कन्नौज में एम्बुलेंस न मिलने पर मरीज की मौत का दावा भ्रामक है

फैक्ट चेक

वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने वीडियो के एक मुख्य फ्रेम का रिवर्स इमेज सर्च किया, जिससे हमें DD India द्वारा 19 जुलाई 2024 को प्रकाशित एक ट्वीट मिला। ट्वीट के अनुसार, भारतीय तटरक्षक बल (इंडियन कोस्ट गार्ड) ने गोवा से लगभग 102 समुद्री मील दक्षिण-पश्चिम में शुक्रवार को कंटेनर कार्गो जहाज MV Maersk Frankfurt पर लगी भीषण आग बुझाने का अभियान शुरू किया। इस जहाज पर अंतरराष्ट्रीय समुद्री सामान लदा हुआ था, और खराब मौसम व भारी बारिश के बीच यह ऑपरेशन चलाया गया। तटरक्षक बल ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पोस्ट में बताया कि इस अभियान में डॉर्नियर विमान और जहाज सचेत, सुजीत और सम्राट को तैनात किया गया है। पर्यावरणीय आपदा को रोकने और जहाज व चालक दल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आग बुझाने का कार्य जारी है।

आगे की पड़ताल में, हमें द हिंदू aमें 28 जुलाई 2024 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। इसके अनुसार, भारतीय तटरक्षक बल ने एमवी मर्स्क फ्रैंकफर्ट, जो कि एक पनामा ध्वजवाहक कार्गो जहाज है, पर 19 जुलाई को लगी भीषण आग के बाद पिछले 10 दिनों से पांच जहाज, दो हेलीकॉप्टर और एक डॉर्नियर विमान तैनात कर रखा है। तटरक्षक बल ने रविवार को बताया कि जहाज के मालिकों ने आग बुझाने और जहाज के आगे के निपटारे के लिए एक विशेष बचाव एजेंसी को बुलाया है, जबकि बचावकर्मी और महासागर में चलने वाले टोइंग जहाज भी इस अभियान में जुटे हुए हैं। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि यह हादसा गोवा से लगभग 80 समुद्री मील पश्चिम में हुआ, जिसके बाद भारतीय तटरक्षक बल ने ‘ऑपरेशन सहायता’ के तहत बचाव कार्य शुरू किया।


दावा
लाल सागर में जा रहे एक जहाज पर हुतियों ने हमला किया है।
दावेदारएक्स (पूर्व में ट्विटर) यूजर्स
निष्कर्षवायरल वीडियो जुलाई 2024 का है, जब कार्गो जहाज MV Maersk Frankfurt गोवा तट से लगभग 102 समुद्री मील दूर था। इस दौरान जहाज में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई थी, जिसे भारतीय तटरक्षक बल ने नियंत्रित कर लिया था।
Share