Home अन्य राजस्थान में थाने में महिला के साथ बलात्कार का मामला बीजेपी नहीं, कांग्रेस सरकार का है
अन्य

राजस्थान में थाने में महिला के साथ बलात्कार का मामला बीजेपी नहीं, कांग्रेस सरकार का है

Share
Share

सोशल मीडिया पर एक अखबार में छपी खबर की कटिंग वायरल है। खबर में बताया गया है कि अलवर में फरियाद लेकर थाने पहुंची पीड़िता से थानेदार ने 3 दिन तक रेप किया। अखबार की कटिंग को शेयर कर घटना को हाल ही का बताते हुए दावा किया जा रहा है कि बीजेपी शासित सरकार में बहन बेटियां थानों में सुरक्षित नहीं हैं। थाने पर मदद के लिये आई पीड़िता के साथ थानाध्यक्ष और पूरा थाना तीन दिन तक बलात्कार करता रहा। हालांकि हमारी पड़ताल में यह घटना पुरानी निकली।

सपा नेता आईपी सिंह ने एक्स पर अखबार में छपी खबर की कटिंग को शेयर लिखा, ‘बीजेपी शासित सरकार के अमृतकाल में बहन बेटियां थानों में सुरक्षित नहीं हैं थाने पर मदद के लिये आई पीड़िता के साथ थानाध्यक्ष और पूरा थाना तीन दिन तक बलात्कार करता रहा। क्या ऐसे पुलिस वालों को फांसी की सजा दी जायेगी?’

अमनदीप पिलानिया ने लिखा, ‘फरियाद लेकर थाने पहुंची पीड़िता, थानेदार ने 3 दिन तक किया रेप…’

वहीं परम नाम के हैंडल ने लिखा, ‘अलवर – राजस्थान SI (थानेदार) ने महिला से थाने में 3 दिन तक रेप किया ओर थाने में तैनात बाकी पुलिस वालों को भनक तक नहीं लगी। सिस्टम मै सुधार की भयंकर जरूर है। लालच, रिश्वत, ओर कामुकता इंसान के दिमाग मै भर गया है। अलवर में 7 दिन मै ऐसा दूसरा मामला है।’

यह भी पढ़ें: मेरठ में दलित युवक पर हमले की घटना में जातिगत एंगल नहीं है

फैक्ट चेक

पड़ताल में संबंधित कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च करने पर हमें 08 मार्च 2021 को प्रकाशित दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट मिली। जिसके मुताबिक, अलवर के खेड़ली पुलिस थाने में पति के खिलाफ प्रताड़ना का मामला दर्ज कराने आई 26 साल की महिला से 54 साल के पुलिस उप निरीक्षक ने थाने के भीतर ही दुष्कर्म कर डाला। पीड़िता शिकायत देने पहुंची तो थाना पुलिस दिनभर मामले को छिपाती रही, लेकिन खबर उच्चाधिकारियों तक पहुंची तो मामला खुला। शाम को जयपुर रेंज आईजी हवासिंह घुमरिया और अलवर एसपी थाने पहुंचे।

Source: Dainik Bhaskar

आईजी ने थाने में घटना की पुष्टि की। इसके बाद देर रात आरोपी एसआई भरत सिंह जादौन को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी एसआई ने महिला काे परिवाद में राहत दिलाने तथा पति के साथ काउंसिलिंग कराने का झांसा देकर थाना परिसर में बने अपने कमरे में तीन दिन दुष्कर्म किया। अलवर एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि खेड़ली थाने के एसआई भरत सिंह के खिलाफ धारा 376 के तहत मामला दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आराेपी काे गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही मामले की जांच राजगढ़ पुलिस उपाधीक्षक अंजली जाेरवाल काे साैंपी गई है।

दावा अलवर में फरियाद लेकर थाने पहुंची पीड़िता से थानेदार ने 3 दिन तक रेप किया।
दावेदार आईपी सिंह, अमनदीप पिलानिया व अन्य
निष्कर्ष अलवर में थाने में पुलिसकर्मी द्वारा रेप की घटना चार साल पुरानी है। तब राजस्थान में कांग्रेस की सरकार थी। वहीं आरोपी पुलिसकर्मी पर कारवाई हुई है। इसे हाल ही का बताकर भ्रामक रूप से शेयर किया जा रहा है।

Share