अन्य

ब्रिटेन में लड़की का यौन शोषण करते हुए पकड़ा गया शख्स हिंदू नहीं है

सोशल मीडिया पर कुछ लोगों के सामने रोते और गिड़गिड़ाते हुए एक व्यक्ति का वीडियो वायरल है। इसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह व्यक्ति हिंदू है, जिसे ब्रिटेन में एक लड़की के साथ यौन उत्पीड़न के आरोप में पकड़ा गया है और जब लोगों ने इसे पकड़ लिया तो यह उनसे रहम की भीख मांग रहा। हालांकि हमारी पड़ताल में यह दावा गलत साबित हुआ।

वालिद नाम के यूजर ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘ब्रिटेन में एक हिंदू एक लड़की का यौन उत्पीड़न कर रहा था और जब अंग्रेजों ने उसे घेर लिया और गिरफ्तार कर लिया तो वह रोने लगा और उनसे रहम की भीख मांगने लगा! जो नहीं जानते उनके लिए: #भारत महिलाओं के लिए दुनिया का सबसे खतरनाक और प्रताड़ित करने वाला देश है।’

वहीं हिंदू विरोधी क्राइम रिपोर्ट्स इंडिया ने लिखा, ‘जब पजीत भारत से बाहर हो’ 

यह भी पढ़ें: क्राइम रिपोर्ट्स इंडिया: हिंदुओ और भारत के नफरती दुष्प्रचार

फैक्ट चेक

दावे की पड़ताल करने के लिए हमने वायरल वीडियो के कीफ्रेम को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान यह वीडियो हमें 28 जुलाई 2019 को ‘स्कॉर्पियन हंटर्स यूके‘ नाम के फेसबुक पेज पर मिला। इस फेसबुक पेज के मुताबिक स्कॉर्पियन हंटर्स यूके एक ऑनलाइन चाइल्ड प्रोटेक्शन आर्गेनाईजेशन है। 

Source- Facebook

पड़ताल में आगे हमने और जानकारी के लिए स्कॉर्पियन हंटर्स यूके का फेसबुक पेज खंगाला तो पता चला कि वीडियो में दिख रहे व्यक्ति का नाम बजू सलीम है। 2019 में सलीम को 11 साल की ब्रिटिश बच्ची के साथ यौन शोषण के इरादे से मिलने के आरोप में एक स्टिंग ऑपरेशन के तहत पकड़ा गया था। स्कॉर्पियन हंटर्स यूके ने यह स्टिंग ऑपरेशन लाइव प्रसारित भी किया था। वहीं इस मामले में अप्रैल 2021 में सलीम को दोषी पाया गया।

Source- Facebook

निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि ब्रिटेन में हिंदू व्यक्ति द्वारा 11 साल की एक लड़की का यौन शोषण करने का दावा गलत है।

दावाब्रिटेन में 11 साल की एक लड़की का यौन शोषण करते हुए पकड़ा गया हिंदू।
दावेदारक्राइम रिपोर्ट्स इंडिया और वालिद
फैक्ट चेकभ्रामक

Share
Tags: britain Fact Check Fake News Misleading फैक्ट चैक ब्रिटेन ब्रिटेन में लड़की का यौन शोषण यौन शोषण

This website uses cookies.