सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति को चिकन रेस्टोरेंट में रोटी बनाते समय उसमें थूकते हुए देखा जा सकता है। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि यह बागपत स्थित नरेश चिकन रेस्टोरेंट का है और रोटी में थूकने वाला व्यक्ति हिंदू है, जिसका नाम नरेश है। हालांकि हमारी जांच में यह दावा गलत निकला। रोटी में थूकने वाले व्यक्ति का नाम नरेश नहीं, बल्कि शहजाद है।
सदफ अफरीन ने लिखा, ‘यूपी, बागपत। नरेश चिकन वाला थूक कर रोटी बना रहा है!देख लो रोटी में थूक कौन रहा है! बस बदनाम दूसरो को करते हो!
X हैंडल आयरन मैन ने लिखा, ‘यूपी, बागपत। देख रहे हो ना बिनोद तुम्हारा भाई! नरेश चिकन वाला थूक कर रोटी बना रहा है! देख लो रोटी में थूक कौन रहा है! बस बदनाम दूसरो को करते हो !‘
रिजवान अहमद ने लिखा, ‘उत्तर प्रदेश : बागपत थूक कर रोटी बनाने का वीडियो वायरल। नरेश चिकन कॉर्नर, वीडियो बनाने वाला व्यक्ति बोल रहा है हिंदू का है ढाबा! थूक वाली रोटी का वीडियो होटल पर गए युवक ने वीडियो बनाकर किया वायरल। शहर कोतवाली के टटीरी कस्बे स्तिथ होटल का है वीडियो।‘
शाहनवाज़ इस्माईल ने लिखा, ‘यूपी, बागपत। नरेश चिकन वाला थूक कर रोटी बना रहा है! देख लो रोटी में थूक कौन रहा है! बस बदनाम दूसरो को करते हो!‘
चरमपंथी हारून खान ने लिखा, ‘दुकान का नाम – “नरेश चिकन। विशेषता – शुद्ध रोटी पर थूकना।पता – तित्तरि टाउन, बागपत।‘
इसके अलावा इस दावे को करिश्मा अज़ीज़, प्रोफेसर इलाहाबादी, मोहम्मद शादाब खान और सलमान आलम ने शेयर किया।
वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने वीडियो के की- फ्रेम का रिवर्स इमेज सर्च किया, जिसके बाद हमें 25 सितंबर 2024 को जी न्यूज़ उत्तर प्रदेश द्वारा प्रसारित एक वीडियो मिला। वीडियो के कैप्शन में लिखा था कि थूककर रोटी बनाने वाले शख्स का नाम शहजाद है। जी न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार, रेस्तरां के मालिक ने बताया कि वह उस दिन किसी काम से मेरठ गए हुए थे। उसी समय शहजाद वहां आया और काम मांगा। रेस्तरां के बाकी कर्मचारियों ने उससे कहा कि पहले एक दिन काम करके दिखाओ। रेस्तरां के मालिक ने बताया कि शहजाद धौला का रहने वाला है।
जांच के दौरान हमें जी न्यूज़ की इस मामले पर विस्तृत रिपोर्ट भी मिली। रिपोर्ट के अनुसार, ‘उत्तर प्रदेश के बागपत में ‘नरेश चिकन कॉर्नर’ नामक होटल में थूक लगाकर रोटी बनाने का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में शहजाद नामक युवक हर बार रोटी सेकने से पहले थूकता हुआ नजर आ रहा है। रिपोर्ट में आगे कहा गया है, ‘आरोपी शहजाद को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसपी बागपत ने मामले का संज्ञान लिया और शहजाद को कोर्ट में पेश किया गया।‘
दावा | नरेश नामक व्यक्ति ने रोटी पर थूक लगाकर उसे बनाया। |
दावेदार | सदफ अफरीन, हारून खान और अन्य |
निष्कर्ष | रोटी पर थूक लगाकर बनाने वाले व्यक्ति का नाम शहजाद है। नरेश होटल में शहजाद का पहला दिन था, जहां वह रोटी पर थूक लगाते हुए देखा गया। पुलिस ने इस मामले का संज्ञान लेकर शहजाद को गिरफ्तार कर लिया है। |
This website uses cookies.