Home अन्य नेपाल में भीख मांग रहे 24 भारतीयों को गिरफ्तार करने की खबर डेढ़ साल पुरानी है
अन्य

नेपाल में भीख मांग रहे 24 भारतीयों को गिरफ्तार करने की खबर डेढ़ साल पुरानी है

Share
Share

सोशल मीडिया पर आजतक की खबर का एक वीडियो वायरल है। वीडियो में बताया जा रहा है कि नेपाल में भीख मांग रहे 24 भारतीयों को गिरफ्तार किया गया है। दावा किया जा रहा है कि विश्व भर में भारत का डंका बज रहा था। इसी बीच नेपाल में हमारे भारत के लोगों ने नाक कटा दी। हालांकि हमारी पड़ताल में यह मामला पुराना निकला।

मिस्टर कूल नाम के एक्स हैंडल ने आजतक का वीडियो शेयर कर लिखा, ‘विश्व भर में भारत का डंका बज रहा था कि, इसी बीच नेपाल में हमारे भारत के राजस्थानियों ने नाक कटा दी, साथ ही डंका बजने की पोल भी खोल दी…’

प्रताप कुरव ने लिखा, ‘विश्व भर में भारत का डंका बज रहा था कि, इसी बीच नेपाल में हमारे भारत के राजस्थानियों ने नाक कटा दी, साथ ही डंका बजने की पोल भी खोल दी…’

जयेश भाटिया ने लिखा, ‘नेपाली हमारे यहां चौकीदारी करते है और ये नेपाल में भीख मांग रहे है। #विश्वगुरु मुफ़्त में 5 किलो राशन दे तो रहे है फिर भीख मांगने की क्या जरूरत थी ? तुम लोगों ने तो विश्वगुरु का बचा खुचा नाक भी कटवा दिया। और तो और तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई विश्वगुरु को #आपदा बोलने की ?’

यह भी पढ़ें: भाजपा सरकार के आने बाद दिल्ली में पानी कटौती होने का दावा भ्रामक है

फैक्ट चेक

दावे की पड़ताल में हमने संबंधित कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया। इस दौरान यह वीडियो हमें आजतक के यूट्यूब चैनल पर 10 अगस्त 2023 को प्रकाशित मिला। जिसमें बताया गया गया है कि नेपाल में भीख मांग रहे 23 भारतीयों को गिरफ्तार किया गया है।

पड़ताल में आगे हमें 10 अगस्त 2023 को प्रकाशित आजतक की एक रिपोर्ट भी मिली। जिसके मुताबिक नेपाल पुलिस ने फर्जी दस्तावेज रखने और खुद को प्राकृतिक आपदा का शिकार बताने वाले 12 नाबालिगों सहित भारत के 24 भिखारियों को हिरासत में लिया और बाद में बाद में उन्हें वापस भारत भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि वे हाथों में छह महीने के बच्चे समेत कई छोटे बच्चों को लेकर अलग-अलग बहाने बनाकर पैसे के लिए भीख मांग रहे थे। पुलिस के मुताबिक, उनके पास फर्जी दस्तावेज थे और उन्होंने दावा किया कि वे भारत में प्राकृतिक आपदा के पीड़ित हैं और आपदा की वजह से उन्होंने अपना घर बार खो दिया।

दावा नेपाल में भीख मांग रहे 24 भारतीयों को गिरफ्तार किया गया है।
दावेदार जयेश भाटिया, प्रताप कुरव व अन्य
निष्कर्ष नेपाल में भीख मांग रहे 24 भारतीयों को गिरफ्तार करने की खबर एक साल पुरानी है। इसे हाल ही का बताकर भ्रामक रूप से शेयर किया जा रहा है।

 

Share